Latest Udas Shayari 2023
Udas shayari is a form of Urdu poetry that expresses feelings of sadness and emptiness. This type of shayari is often used to express the sorrows, worries and loneliness one feels when faced with difficult life circumstances.
Udas shayari can be written about any subject but its main focus is on themes such as suffering, grief, loss, despair, disillusionment or hopelessness. Often Udas shayari speaks directly to the reader’s heart in an honest and intimate way. The beauty of udas shayari lies in its ability to evoke emotions ranging from deep sadness to profound melancholy. Udas shayari allows us to explore our own inner world; expressing what we feel without words or inhibitions.
Inmoments of deep sorrow, udas shayari can provide solace and comfort. Udas shayari can also be a source of hope in times of despair, reminding us that sadness is just a fleeting emotion.

Mana Ke Tumko Pyaar Nahi,
Nafrat Hi Jataane Aa Jaao,
Sadiyon Se Jaagi Aankhon Ko,
Ek Baar Sulane Aa Jaao,
Jis Mod Pe Humko Chhod Gaye,
Hum Baithe Ab Tak Soch Rahe,
Kya Bhool Huyi Kyun Juda Huye,
Bas Yeh Samjhane Aa Jaao.
क्या अजीब था उनका मुझे छोड़ के जाना,
सुना कुछ नहीं और कहा भी कुछ नहीं,
कुछ इस तरह बर्बाद हुए उनकी मोहब्बत में,
लुटा भी कुछ नहीं और बचा भी कुछ नहीं।
उस बेवफा ने मेरा दिल शीशे की तरह तोड़ दिया,
इसलिए हमने अपनी ज़िन्दगी का रास्ता ही मोड़ लिया,
बस मोहब्बत की बात ही मत करना,
क्योंकि अब हमने मोहब्बत करना ही छोड़ दिया।
Mere Dil Ke Har Kone Se Bas Ek Hi Sada Aati Hai,
Is Dil Ko Hamesha Teri Bewafai Yaad Aati Hai,
Mera Dil Bhi Mujhse Bas Yahi Bar Bar Puchta Hai,
Mai Itna Padapta Hu Uske Liye,
Kya Use Bhi Meri Yaad Aati Hai।
Har Ek Manzar Par Udasi Chayi Hai,
Chand Ki Roshni Me Bhi Kami Aayi Hai,
Akele Acche The Hum Apne Aashiyane Me,?
Jaane Kyu Toot Kar Aaj Fir Aapki Yaad Aayi Hai. ?
तुम भी कर के देख लो मोहब्बत किसी से,
जान जाओगे कि हम मुस्कुराना क्यों भूल गए।
अब न खोलो मेरे घर के उदास दरवाज़े,
हवा का शोर मेरी उलझनें बढ़ा देता है।
एक उम्र बीत चली हैं,
तुझे चाहते हुए,
तू आज भी बेखबर हैं,
कल की तरह..
कुछ रिश्ते आजकल
उस रास्ते पर जा रहे हैं,
न साथ छोड़ रहे हैं,
और न ही साथ निभा पा रहे हैं…
न करना भरोसा इस दुनिया में किसी पर,
मुझे तबाह करने वाला मेरा बड़ा अजीज़ था।
जिंदगी तो कट ही जाती है,
बस यही एक जिंदगी भर
गम रहेगा की हम उसे ना पा सके।
अकेले रोना भी क्या खूब कारीगरी है,
सवाल भी खुद के होते है
और जवाब भी खुद के।
कुछ जख़्म सदियों के बाद भी
ताज़ा रहते है,
फ़राज़ वक़्त के पास भी
हर मर्ज़ की दवा नहीं होती।।
मोहब्बत का दर्द दिल में छुपाया बहुत है,
सच कहुँ उसकी मोहब्बत ने रुलाया बहुत है।
अच्छे होते हैं वो लोग जो आकर चले जाते हैं,
थोड़ा ठहर कर जाने वाले बहुत रुलाते हैं।
एक वो था बदल गया,
एक में था बिखर गया,
एक वक़्त था गुज़र गया।
बेशक जो जितना खामोश रहता है
वो अपनी इज़्ज़त उतनी ही महफूज़ रखता है.
कुछ लोग मुझे
अपना कहा करते थे साहब !
सच में वो लोग सिर्फ कहा ही करते थे !!
आँसू आ जाते है रोने से पहले,
ख्वाब टूट जाते है सोने से पहले,
लोग कहते है मोहब्बत गुनाह है,
काश कोई रोक लेते गुनाह होने से पहले।
जिस शहर में दिन रात बरसती रहें आँखें
उस शहर को बारिश की ज़रुरत नहीं होती
ऐ दिल तू क्यों रोता है,
ये दुनिया है
यहाँ ऐसा ही होता है।
लौट आती है हर बार दुआ मेरी खाली,
जाने कितनी ऊँचाई पर खुदा रहता है।
सुनी थी सिर्फ हमने ग़ज़लों में
जुदाई की बातें,
आज खुद पर बीती तो हक़ीक़त
का अंदाज़ा हुआ।
खामोशिया कर देती बयान
तो अलग बात है,
खुछ दर्द है जो लफ्ज़ो में
उतारे नहीं जाते।
एक उम्मीद मिली थी तुम्हारे आने से
अब वो भी टूट गयी ,
वफादारी की आदत थी हमे
अब शायद वो भी छूट गई।
जिसके नसीब में हो
ज़माने की ठोकरे,
उस बदनसीब से
सहरो की बात न कर।
कितनी झूठी होती है
मोहब्बत की कसम ,
देखो तुम भी ज़िंदा हो
मैं भी ज़िंदा हूँ।
मेरी जंग थी वक़्त के साथ
फिर वक़्त ने ऐसी चाल चली,
मैं अकेला होता गया।
तजुर्बे ने एक ही बात सिखाई है,
नया दर्द ही,
पुराने दर्द की दवाई है।
Koi Achha Lage Toh Unse Pyaar Mat Karna,
Unke Liye Apni Neendein Bekar Mat Karna,
Do Din Toh Aayenge Khushi Se Milne,
Teesre Din Kahenge Intezaar Mat Karna.
तेरे बदलने का दुःख नहीं है मुझे,
मैं तो अपने यकीन पे शर्मिंदा हू।
तुझसे मोहब्बत करने की तड़प
कुछ इस तरह है मुझे,
की एक दिन ये ज़िन्दगी यू ही
खामोश हो जाएगी।
ਇਹ ਜ਼ਿੰਦਗੀ ਤੁਹਾਡੀ ਹੈ।
ਇਸ ਨੂੰ ਬਸ ਆਪਣੇ ਲਈ ਜੀਓ
ਇਸਨੂੰ ਕਿਸੇ ਇਹੋ ਜਿਹੇ ਸ਼ਖਸ ਦੇ ਲਈ ਬਰਬਾਦ ਨਾ ਕਰੋ
ਜਿਸਨੂੰ ਤੁਹਾਡੀ ਕੋਈ ਪਰਵਾਹ ਹੀ ਨਹੀਂ।
आज खुद को इतना
तन्हा महसूस किया,
जैसे लोग दफना के
छोड़ गए हो।
वो करीब तो बहुत है
मगर खुछ दूरियों के साथ,
हम दोनों जी तो रहे है
मगर मजबूरियों के साथ।
Humne Pyar Mohabbat Nahi Ibaadat Ki Hai,
Rasmon Aur Riwajon Se Bagawat Ki Hai,
Manga Tha Humne Jise Apni Duaon Mein,
Usi Ne Mujhse Juda Hone Ki Chahat Ki Hai.
Thujhse Acche Tho
Jhakam Hai Mere,
Utni Hi Takleef Dete Hai
Jitni Bardaast Kar Saku…
वो खुद एक सवाल
बन के रह गया,
जो मेरी पूरी ज़िन्दगी
का जवाब था।
कोई किसी का खास नहीं होता
लोग तभी याद करते हैं
जब उसका टाइम पास नहीं होता
उल्फत का अक्सर यही दस्तूर होता है!
जिसे चाहो वही अपने से दूर होता है!
दिल टूटकर बिखरता है इस कदर!
जैसे कोई कांच का खिलौना चूर-चूर होता है!
सितारो को रोशनी की क्या ज़रूरत,
ये तो खुद को जला लेते हे,
आशिक़ो को वफ़ा की क्या ज़रूरत,
वो तो बेवफा को भी प्यार कर लेते हे।
पल पल उसका साथ निभाते हम,
एक इशारे पर दुनिया छोड़ जाते हम,
समन्दर के बीच में फरेब किया उसने,
कहते तो किनारे पर ही डूब जाते हम।
खुद ही रोए और खुद ही
चुप हो गए,
ये सोचकर की कोई अपना
होता तो रोने ना देता।
मैं ख़ामोशी हूँ तेरे मन की,
तू अनकहा अलफ़ाज़ मेरा,
मैं एक उलझा लम्हा हूँ,
तू रूठा हुआ हालात मेरा।
Bagair Jiske Ek Pal Bhi
Gujara Nahi Hota,
Sitam Toh Dekhiye,
Bas Wohi Shakhs Humara Nahi Hota.
माना मौसम भी बदलते है
मगर धीरे धीरे,
तेरे बदलने की रफ़्तार से तो
हावएँ भी हैरान है।
दुआ करना #दम भी उसी
तरह निकले,
जिस तरह तेरे #दिल से हम निकले।
बहुत बहुत रोयेगी जिस दिन
मैं याद आऊंगा,
और बोलेगी एक पागल था जो पागल था
सिर्फ मेरे लिए।
वो करीब तो बहुत है
मगर कुछ दूरियों के साथ ,
हम दोनों जी तो रहे है
मगर मजबूरियों के साथ।
कितना नादान है ये दिल
कैसे समझाऊं की,
जिसे तू खोना नहीं चाहता है
वो तेरा होना नहीं चाहता है।
इश्क करना तो लगता है जैसे,
मौत से भी बड़ी एक सजा है,
क्या किसी से शिकायत करें हम,
जब अपनी तकदीर ही बेवफा है।
Dillagi Thi Use Hum Se Mohabbat Kab Thi,
Mehfil-e-Gair Se Uss Ko Fursat Kab Thi,
Kahte Toh Hum Mohabbat Mein Fanaah Ho Jate,
Uss Ke Vaadon Mein Par Woh Hakiqat Kab Thi.
दिल से रोये मगर होंठो से मुस्कुरा बैठे,
यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बैठे,
वो हमे एक लम्हा न दे पाए प्यार का,
और हम उनके लिये जिंदगी लुटा बैठे।
Aap Hote Jo Mere Saath Toh Achha Hota,
Ban Jati Agar Baat Toh Achha Hota,
Sabne Manga Hai Mujhse Mohabbat Ka Jawab,
Aap Karte Jo Sawalat Toh Achha Hota.
Tadapte Hain Na Rote Hain, Na Hum Fariyaad Karte Hain
Sanam Ki Yaad Me Har Dam Khuda Ko Yaad Karte Hain
Iss Mohabbat Ki Kitaab Ke,
Bas Do Hi Sabak Yaad Huye,
Kuchh Tum Jaise Aabaad Huye,
Kuchh Hum Jaise Barbaad Huye.
Nafratein Lakh Mili Par Mohabbat Na Mili,
Zindagi Beet Gayi Magar Rahat Na Mili,
Teri Mehfil Mein Har Ek Ko Hansta Dekha,
Ek Main Tha Jise Hasne Ki Ijazat Na Mili.