100+ Latest Rishte Dhoka Shayari 2023 [New] | रिश्ते धोखा शायरी
इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपके लिए “Rishte Dhoka Shayari” का एक बेहतरीन collection तैयार किया है। इन शायरियों में हमने रिश्तों के धोखे को अपने अंदाज में व्यक्त किया है। ये शायरियां आपको उन दर्द भरे पलों को याद दिलाएंगी, जब हम अपने प्रियजनों से धोखा खाते हैं।
जिंदगी में हर किसी के साथ रिश्ते बनते हैं, लेकिन कुछ रिश्ते बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। रिश्ते हमें akelepan से बचाते हैं और हमें समझने की शक्ति देते हैं। लेकिन कई बार रिश्तों में दोष भी होते हैं। इन रिश्तों में दोष होने पर रिश्ते धोखा भी देते हैं। ऐसे में हम दुखी हो जाते हैं और अपनी मनमानी के आगे हमें धोखा देने वालों के खिलाफ सैकड़ों शायरियां लिखते हैं।
हम उम्मीद करते हैं कि आप इस shayari collection को पढ़कर उसकी importance को समझेंगे और इन शायरियों से प्रेरणा लेंगे। आइए इस shayari collection को पढ़कर अपने रिश्तों के बारे में new सोच बनाएँ और इन्हें बेहतर बनाने का प्रयास करें।

रिश्तों को वक़्त और हालात बदल देते है,
अब तेरा ज़िक्र होने पर,
हम बात बदल देते है !!

एक आईना ही है जिसने आज तक,
किसी इंसान को धोखा नहीं दिया !
तकलीफ ये नहीं की
किस्मत ने मुझे धोखा दिया,
मेरा यकीन तुम पर था
किस्मत पर नही।
हम जिनके इंतज़ार में
किसी और के ना हुए
वही जाकर गैरों से गले मिले।
धोखा वक़्त ने भी खाया होगा,
इतना बुरा कोई यूँ ही नहीं होता।

मुझ पर हक तुमने उस दिन खो दिया था,
जिस दिन तुमने मुझे धोखा दिया था !

हर रोज एक खाब टूट जाने दे,
हर रोज युही खूद को रूठ जाने दे,
मेरी किस्मत में ही बेवफाई है,
दिल एक शीशा है आज फिर फूट जाने दे !

कमबख्त दिल को अगर इश्क में लगाओगे,
लिख के ले लो धोखा जरूर पाओगे !
Rishte Dhoka Shayari in Hindi
धोखा देना मजबूरी हो,
तब भी किसी को धोखा मत दीजिए !!

धोखेबाजों का चेहरा बड़ा मासूम होता है !
बच के रहना मेरे दोस्तों !
Also Read:
हर धोखा देने वाला धोखेबाज नहीं होता,
कुछ किस्मत का भी लिखा होता है !!
इश्क सच्चा मिले ना मिले,
दर्द सच्चा मिलता है,
इश्क न करना बस धोखा मिलता है।
जहर भी ना मार सके जिसको,
प्यार तेरा उसे मार गया।
दिल का बादशाह भी,
तेरे धोखों के आगे हार गया।
वो नज़रों का धोखा ही था,
तु मर कर ज़िंदा हो गई,
और मैं जिते जी ही मर गया।
प्यार निभाने के लिए मैं हमेशा झुकता रहा,
और तुम इसे मेरी औकात समझ बैठे !!
अपना कह के अपनों को,
बदलने की बात करते हैं,
बच के रहना दोस्तों यहां धोकेबाज,
साथ चलने की बात करते हैं !
Latest Rishte Dhoka Shayari
मैंने प्यार जितनी तसल्ली से किया,
उसने धोखा भी बहुत मजे से दिया !
खूब देखे होंगे आंसू खुशी के तुमने,
कभी मिलो हमसे,
तुम्हे गम की हँसी भी दिखाएंगे !!

जीवन जीने का मन नहीं करता,
सांस लेने का मन नहीं करता,
तुमसे धोखा खाने के बाद,
कुछ खाने का मन नहीं करता !!
धोखे से अपना रिश्ता छिपाती है,
प्यार हुआ नही ऐसा कहे देती है।
तुम्हारे धोखे को भी
इक वक़्त हो चला है,
चलो अब हम भी
इश्क़ से उबर आते है।
खुदा ने उनके गुनाहों
का हिसाब किया है,
सुना है मोहब्बत में धोखा
उन्हें कमाल मिला है।
वो दर्द भरी राते,
जब भी याद आती हैं,
तेरे दिए धोखे को याद
दिला जाती हैं।
शायद देने के लिए कुछ नहीं था उनके पास
तो धोखा ही दे दिया !!
तेरे हर झूठ पे यकीन था मुझे,
तूने तो बाद मे पहले मैंने ही खुद को धोखा दिया !!
Best Rishte Dhoka Shayari
वफादार आज वो ही मिलेगा,
जिसे धोखा देने का मौका ना मिला हो !
बोली थी कि कुछ नही दे पायेगी मुझे,
फिर भी जाते वक़्त धोखा दे गई।
Also Check:
आज नींद ने न आने का
वादा लिया हैं मुझ से,
तेरी तरह वो भी
धोखेबाज निकली।
बड़ी अजीब फितरत है अधूरे इश्क़ की,
किसी को तो धोखेबाज होना ही पड़ता है !
अर्ज किया है, तुमने हमें धोखा दिया मगर तुम्हे प्यार मिले,
मुझसे भी ज़्यादा दीवाना तुम्हे कोई यार मिले !!

सुना था अपने धोखा देते हैं,
मगर यकीन तब हुआ जब किसी अपने ने,
धोखा देकर यह साबित कर दिया !
Rishte Dhoka Shayari 2023
मैं तेरा कोई नहीं मगर इतना तो बता,
जिक्र से मेरे तेरे दिल में आता क्या है !
वो मासूम चेहरा मेरे जेहन से निकलता ही नहीं,
दिल को कैसे समझाऊँ कि धोके-बाज था वो !
खाई थी कसमे जो उम्र भर साथ,
निभाने की उसे तोड़कर वो मेरी,
जिंदगी से दूर हो गई !
ना है कोई शिक़ायत उससे,
ना अब उस पर भरोसा है,
ये सिखाया है उसने,
कि प्यार एक धोखा है।
एक बात हमेशा याद रखना,
किसके साथ गलत करके अपनी
बारी का इंतज़ार ज़रूर करना।
अरे साहब,
हम तो इस बात का शुक्र मनाते है,
धोका देने वालों मे नहीं,
धोका खाने वालों मे आते है।
पत्थरों के शहर इश्क़ कमाया,
नैनों का धोखा दिल ने चुकाया।

भरोसा जितना कीमती होता है,
धोका उतना ही महंगा हो जाता है,
ईमानदारी का दाम कोन जाने,
यहां हर बेइमान राजा हो जाता है !!

धोखा देकर ऐसे चले गए जैसे,
कभी जानते ही नहीं थेअब ऐसे नफरत जताते हो,
जैसे प्यार को मानते ही नहीं थे !

काश में उसे पा लेता जिसके लिए,
मेने दुनिया को खो दिया,
अपनों की बातो में जरा सी कड़वाहट क्या आई,
मुझ जैसा पत्थर दिल भी रो दिया !
Also take a look at:
- Pagal Shayari
- King Shayari
- Hanuman Ji Status
- Ishq Shayari Urdu
- Jokes Funny Shayari
- Heart Touching Bachpan Shayari
- Khubsurat Shayari
- Heart Touching Best Friend Shayari
- Attitude Friend Shayari
- Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari
इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपके साथ “रिश्तों में धोखा शायरी” collection को साझा किया है। इस shayari collection में आपको अपने जीवन में रिश्तों को समझने में मदद करने वाली शायरियां मिलेंगी। इन शायरियों को पढ़कर आप अपने रिश्तों को बेहतर समझ सकेंगे और धोखे की स्थिति से बचने के लिए उपयोगी निर्देश प्राप्त कर सकेंगे।
उम्मीद है कि आपको यह collection पसंद आया होगा और आप इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ साझा करेंगे।