Nice Shayari in Hindi 2023

Nice Shayari  beautifully and sweetly expresses emotions, thoughts, and feelings.

They can inspire the reader and evoke a variety of feelings, including happiness, love, grief, and more.

The reader can more deeply relate to the writer’s experiences and feelings because to the way that these-shayaris frequently create vivid pictures with their words.

H eart-touching beat or the simple yet deep words—these shayaris have the capacity to soothe the spirit.

They are a celebration of the human spirit and a classic example of the elegance of the written word.

Please take a quick look at them if you’re interested. We included 2 line urdu shayari, Farewell Shayari, and many more types of collections that you might be looking for.

 

Nice Shayari

Also take a look at:

ज़िंदा हूँ अभी मैं अभी आग ना लगाइए,
दिल लगाइए मुझसे दिमाग़ ना लगाइए,
मोहब्बत है हुज़ूर सौदा नहीं कोई,
क्या मिला क्या गया हिसाब ना लगाइए। v

आंसुओं की बूँदें हैं या आँखों की नमी है,
न ऊपर आसमां है न नीचे ज़मी है,
यह कैसा मोड़ है जिंदगी का
उसी की ज़रूरत है और उसी की कमी है। 

कोई इस बार बचा लो हमको,
मैं फ़िर से इश्क़ के दलदल 
में धंसता जा रहा हूँ। 

लोग कहते है कि ये दुनियाँ 
बहुत ही ख़ूबसूरत है,
मुझे तुम्हारे सिवा फिर कुछ 
नजर क्यों नहीं आता!

याद रखना हर साथ देने वाला
अपना नहीं होता। 

घमंड के उजालों में कुछ लोग 
इस कदर गुमनाम हुए,
मानो खुद के बनाए हुए 
बाज़ारों में नीलाम हुए।

दुःख जब इंसान को अंदर से 
मारने लगता है तो,
चेहरे पर दिखना बंद हो जाता है। 

Nice Shayari

क्या ख़बर कौन था वो, 
और मेरा क्या लगता था,
जिससे मिलकर मुझे, 
हर शख़्स बुरा लगता था।

मेरे बुरे दौर में मुझे छोड़ 
कर जाने वालों, मेरे अच्छे वक़्त 
में किस मुँह से लौट कर आओगे।

चेहरे की इस किताब को 
जरा सम्भल के पढ़ना,
मुश्किल है इंसान के हर 
एक रंग को समझना।

रौशनी के लिए दिया जलता हैं,
शमा के लिए परवाना जलता हैं,
कोई दोस्त न हो तो दिल जलता हैं,
और दोस्त आप जैसा हो जो ज़माना जलता हैं।

मैंने जिंदगी में दोस्त नहीं ढ़ूढें,
मैंने हर एक दोस्त में जिंदगी ढ़ूंढी है। 

दील से लिखी बात दील को छू जाती है,
ये अक्सर अनकही बात कह जाती है,
कुछ लोग दोस्ती के मायने बदल देते है,
और कुछ लोगो कि दोस्ती से दुनिया बदल जाती है।

ना तुम दूर जाना ना हम दूर जायेंगे,
अपने-अपने हिस्से की दोस्ती निभाएंगे। 

जिंदगी रही तो दोस्ती निभाएंगे,
दिल की बात तुम्हें ही बताएंगे,
साथ रहेंगे हर सुख दुख में,
लेकिन अगर कभी भूले हमें,
तो कान के नीचे दो लगाएंगे।

मुझे यह नहीं पता
मैं एक बेहतरीन दोस्त हूं या नहीं,
लेकिन ये मुझे पूरा यकीन है जो मेरा दोस्त है,
वह सब बेहतरीन है।

दुनिया का सबसे खुबसूरत पौधा
दोस्ती का होता है,
जो जमीन पर नहीं
बल्कि दिलों में उगता है।

देना हो साथ तो
जिंदगी भर का देना ऐ दोस्त,
लम्हों का साथ तो
जनाजा उठाने वाले भी दिया करते है।

तन्हाई सी थी दुनिया की भीड़ में,
सोचा कोई अपना नहीं तकदीर में,
एक दिन जब दोस्ती की आपसे तो यूँ लगा,
कुछ ख़ास था मेरे हाथ की लकीर में।

गीत की जरुरत महफ़िल में होती है,
प्यार की जरुरत हर दिल में होती है,
बिना दोस्त के अधूरी है जिंदगी,
क्योंकि दोस्त की जरुरत हर पल में होती है।

मोहब्बत भी शरारत भी सराफत भी इबादत भी
बहुत कुछ करके देखा फिर भी हम तेरे हो न पाए।

हम फकीरों से क्या पूछते हो दास्तां मोहब्बत की,
हम तो बेवफाओं को भी जीने की दुआ देते हैं।

कैसे हार जाऊं तकलीफों के आगे मैं,
मेरी तरक्की की आस में मेरी मां बैठी है।

Best Nice Shayari 2023

एक फ़कीर ने मेरे जिस्म को छू कर बोला,
अजीब लाश है साहब, जो सांस भी लेती है!

मुश्किलों पर गौर कर दोस्त
जिंदगी कुछ सिखाना चाहती है।

दुनिया है यारो, मुंह पर सलाम और,
महफिल में बदनाम करती है।

मेरे दिल की हर धड़कन पर तेरी ही हुकूमत हो,
मेरे इश्क की सारी राहें तुम से तुम तक हो।

शक तो था मोहब्बत में नुक़सान होगा, 
पर सारा हमारा ही होगा ये मालूम न था।

डिग्रिया तो आपकी पढ़ाई के खर्च की रसीदें है,
ज्ञान वही है जो आपके किरदार में झलकता है।

तुम्हारी सबसे बड़ी दौलत तुम्हारा वक्त हैं,
जिसे दे रहे हो सोच समझकर देना!

कोई वफ़ा करे तो वफ़ा कीजिए
ना करे तो दफा कीजिए।

मैं जैसा हूं वैसा ही रहने
दो, अगर बिगड़ गया तो 
संभाल नही पाओगे।

भौंकना ठीक नहीं,
रुतबा खामोशियों का होता हैं।

लाडलो नाम ऐसा बनाऊँगा,
लोगो के बीच जो लोग
छोड़ के गए थे,
वो भी बोलेगे दोस्त था मेरा। 

तू जिसके भी साथ है,
खुश रह क्योंकि 
मेरे को घंटा भी फर्क नही पड़ता 
तेरे होने या न होने से।

थूक के चाटने की आदत नही हमारी,
एक बार दिल से निकाल दिया फिर
वापस आने की औकात नही तुम्हारी।

जल के खाक हो जायेगे 
वो लोग जो हमे अकेला 
समझते है।

जितनी तेरी पहचान है,
उतनी तो मैं बिगाड़
के बैठा हूं।

तरक्की इतनी करो, 
सासें चले या ना चले
नाम चलता रहना चाहीएं!

बस जवाब देना सीख 
जाओ दुनिया अपने
आप चुप हो जायेंगे।

माना कि तुम किस्मत से मिलते हो,
पर सच तो ये है हम भी 
किस्मत वालो को ही मिलते है!

अफसोस तो है तुम्हारे 
बदल जाने का मगर,
तुम्हारी कुछ बातों ने 
मुझे जीना सिखा दिया।

सुंदरता का अर्थ नग्नता नहीं,
शिक्षा का अर्थ अंग्रेजी नहीं,
प्रेम का अर्थ पाना नही!

New Shayaris 2023

जिंदगी है चार दिन की
कुछ भी ना गिला कीजिए,
दवा,जाम,इश्क या ज़हर
जो भी मिले,मजा लीजिए!

अकेले होना और अकेले रोना 
इंसान को बेहिसाब मजबूत 
बना देता है!

कोई ठुकरा दे तो गलत रास्ते पर मत जाना, 
बल्कि सही रास्ता चुनकर 
उनको गलत साबित कर देना।

लग गई आग मेरे घर में तो 
बचा ही क्या है,
और अगर बच गया मैं तो 
फ़िर जला ही क्या है।

मुश्किलों पर गौर कर दोस्त
जिंदगी कुछ सिखाना चाहती है!

हमारी समस्याओं का हल
सिर्फ़ हमारे ही पास होता है,
दूसरों के पास तो हमारी समस्याओं
के लिए सिर्फ़ और सिर्फ़ सुझाव होते हैं।

कभी अपनी जिंदगी से नाराज मत होना,हो सकता जो जिंदगी आप जी रहे हो,वह जिंदगी किसी का सपना हो।

जीवन की सबसे बड़ी गलती वही होती है,
जिस गलती से हम कुछ सिख नहीं पाते।

जिंदगी में याद रखना,
कामयाबी कागजों में नहीं,
इंसान की जी तोड़ मेहनत में होती है।

अक्सर अकेलेपन से वहीं गुजरता है,
जो ज़िंदगी में सही फैंसलों को चुनता है।

हमेशा Valuable बनो,
Available बनोगे तो दुनिया
इस्तेमाल करती रहेगी। 

आपका Mindset,
आपका Future Decide करता है। 

Life जितनी Hard होगी, 
आप उतने ही Strong बनोगे, 
आप जितने Strong बनोगे, 
Life उतने ही Easy होगी।

नौकरी ना मिलने का अर्थ है कि,
ज़िंदगी ने आपको मालिक 
बनने का मौका दिया है!

घमंड के लिए नहीं बल्कि आत्मसम्मान 
के लिए, कभी-कभी ज़िंदगी में कुछ 
लोगों का साथ छोड़ना पड़ता है!

जीवन एक यात्रा है,
इसे ज़बर्दस्ती तय न करें, 
इसे ज़बरदस्त तरीक़े से तय करें।

जीवन की सबसे बड़ी कठिनाई ही,
कामयाबी का सबसे बड़ा सहारा बनती है। 

अरे जो वह शोर मचाते हैं,
भीड़ में भीड़ ही बनकर रह जाते हैं,
जिंदगी में वही कमियाबी पाते हैं,
जो खामोशी से अपना काम कर जाते हैं। 

कुछ वक़्त खुद को भी दो वरना
ये दुनिया पूरी उम्र छीन लेगी! 

सफलता की रेस में बने रहने के लिए,
हमेशा कुछ नया सीखने की 
कोशिश करते रहिए। 

खामोशी से पेहचान बनाते रहो 
वक्त खुद बताएगा तुम्हारा नाम! 

सिर्फ मुसाफिर बनने से मंज़िल नहीं
मिलती, मंज़िल पाने के लिए काबिल
होना पड़ता है। 

समय इंसान को सफल नहीं बनाता,
समय का सही इस्तेमाल इंसान को 
सफल बनाता है।

धीरे-धीरे सफल बनूंगा,
पर बनूंगा जरुर,
इतिहास बनाना हैं मित्रों,
कोई एक दिन कि हेडलाइन नहीं।

ना थके कभी पैर, ना कभी हिम्मत हारी है, 
हौंसला है ज़िन्दगी में कुछ कर दिखाने का 
इसलिए अभी भी सफर जारी है! 

 

See Also:

These shayaris can be appealing and memorable for a variety of reasons. A few of these are:

These shayaris are a means of expressing various emotions, like love, sadness, hope, and more.

They let the writer say what they think and feel in a way that is both beautiful and interesting.

Artistic beauty: these shayaris frequently use finely designed language and rhythm to provide the reader a lovely and lasting experience.

These Shayaris often rely on the customs and cultural history of the poet’s community, which makes them a unique and important part of that culture.

Timelessness: these shayaris are a timeless art form that individuals from various eras and backgrounds may appreciate.

People from all walks of life can relate to them because they often talk about things and feelings that everyone can understand.

Words’ power: A significant component of these shayaris is word power. These poems use language well to make you feel strong emotions and see clear pictures in a way that sticks with you and has an effect.

Overall, the mix of these and other elements, which come together to produce a distinct and lasting e

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *