Matlabi Paise Ki Duniya Hai Shayari 2023 | [450+] Shayaris

Aaj hum aapke saath ek aisa shayari collection share karne ja rahe hain, jiska vishay hai “Matlabi Paise Ki Duniya Hai Shayari”. Duniya badal rahi hai, aur saath hi humare rishte, mulya, aur vyaktigat jeevan bhi badal rahe hain. Aajkal, logon ke bich paisa ek aisa maadhyam ban gaya hai, jo na sirf unke vyavsayik jeevan ko prabhavit kar raha hai, balki unke rishton aur mohabbat ko bhi prabhavit kar raha hai.

Matlabi Duniya Shayari collection se hum sabhi ko ek aisi duniya ki jhalak milne wali hai, jahan paisa sab kuch hai, aur rishte, mohabbat, aur dosti ka koi mahatva nahi hai. Shayari ke madhyam se hum aise logon ko samajhne ki koshish karenge, jo apni khudgarzi mein itne ulajh gaye hain ki unhone insaniyat, pyar, aur saath hi apne sabse kareebi rishton ko bhi bhula diya hai.

Aaj ke is daur mein, jahan har koi apni zindagi mein aage badhne ki koshish kar raha hai, hum kai baar apne aas-paas ke logon se dur ho jate hain. Kabhi-kabhi toh hum apne sapno aur paiso ke piche bhagte hue apne rishton ko bhi khone lagte hain. Is shayari collection ke jariye hum aapko aisi hi duniya ki kahani sunane ki koshish karenge, jahan paisa sabse bada maqsad hai aur rishton ka koi mol nahi hota.

To aayiye niklte hein iss shayari ke ek anokhe safar par.

Matlabi Paise Ki Duniya Hai Shayari

 मैने गम देखे हैं नूर देखें हैं पैसे वालो के गुमान देखे हैं !!

 फटी जेब देखकर सब साथ छोड़ देते हैं एक मोटी गडी दिखाते ही कुते की तरह दुम हिलाते आते हैं !!

इस दुनिया मे जिसके पास पैसा है उसे सब पूछते हैं भाई तू कैसा हैं !!

 भूल जाओ की ये दुनिया प्यार से चलती हैं ये दुनिया मतलब ओर स्वार्थ से चलती हैं !!

जिनके दिलो में छिपा होता हैं फरेब उनको दिखता हैं दुसरो में फरेब !!

 सच्चे दोस्त पाने की हमें बहुत चाहत थी जब दोखा मिला तो हर चाहत पूरी हो गई !!

 स्वार्थी लोगो की सुनने से अच्छा है पहले अपने दिल की सुनो क्योकि स्वार्थी लोगो की राय हमेशा गलत ही होती हैं !!

 यहाँ लोग अपने स्वार्थ के लिए भाई को भाई से और माँ को बाप से दूर कर देते हैं !!

 दिलो के रिश्तों में दिमाग़ चलाने वालो लोगो से बचकर रहने में ही भलाई होती हैं !!

 महोबत के रिश्ते कभी टूटेंगे नही और स्वार्थ के रिश्ते कभी टिकेंगे नही !!

 मतलब पूरा होने के बाद तो लोग उस दिए को भी भुजा देते हैं जिस दिए ने पूरी रात उनके आँगन को रोशन रखा था !!

ये दिल भी उसी पर मरता हैं जो हमारी कदर नही करता !!

Matlabi Paise Ki Duniya Hai Shayari 2023

 जिन रिश्तो की सिलाई स्वार्थ से हुई हो वो रिश्ते ज्यादा दिन तक नही चलते !!

 ऊपर वाले ने ये दुनिया बनाई थी प्यार से चलाने के लिए लेकिन उन्हें क्या पता था यहाँ दुनिया मतलब से चलती हैं !!

इस दुनिया मे स्वार्थी लोग इतने अंधे हो गए है वो रिश्ते तो छोड़ो इंसानियत तक भूल गए है !!

पुराना दोस्त भी उस वक्त दुश्मन हो जाता हैं जब उसके मन मे स्वार्थ आ जाता है !!

 स्वर्थी इंसान आपकी उतनी ही बात याद रखता हैं जिसमे उसका स्वार्थ हो !!

जिसकी गलतियों से भी मैने रिश्ता निभाया हैं उसने बार बार मुझे फालतू होने का एहसास दिलाया हैं !!

 अब स्वार्थ का नाम लगाना छोड़ दो क्योकि अब पूरी दुनिया ही स्वार्थी हो गई हैं !!

 स्वार्थी इंसानो से अब डर सा लगने लगा है कोई नमस्ते भी करता हैं तो लगता हैं इसका कोई स्वार्थ हैं !!

 जब कोई अपना ही स्वार्थी निकल जाए तो जीवन मे कुछ ज्यादा मायूसी छा जाती हैं

See Also

 स्वार्थी इंसान में सुधार की गुंजाइश थोड़ी कम होती हैं इसलिए उनसे रिश्ता तोड़ देना बेहतर होगा !!

 दुनिया को देखोगें थोड़ा करीब से तो हर रिश्ते लगेंगे अजीब से !!

रिश्ते निभा कर ये जान लिया हमनें माँ बाप के सिवा कोई अपना नही होता !!

स्वार्थी लोगो की एक पहचान होती हैं मतलब ना हो तो कड़वे बोल और मतलब हो तो मीठे बोल बोलते हैं !!

यहाँ लोग वक्त आने पर किरदार बदल देते हैं ख्वाइश पूरी ना हो तो यहाँ लोग भगवान भी बदल देते हैं !!

जिंदगी में कुच्छ लोगो को बर्दाश्त करना पड़ता हैं जब अपने भी हो जाये स्वर्थी तो उनसे भी लड़ना पड़ता हैं !!

जरूरत के हिसाब से यहाँ जो बदल लेते हैं नकाब उनसे उचित दूरी बना कर रखो जनाब !!

रोता वही हैं जिसने महसूस किया हो सच्चे रिश्ते को मतलब के रिश्ते रखने वालों की आँखों मे ना ही शर्म होती हैं ना ही पानी !!

दूरियां अच्छी लगने लगी हैं अब मुझे जबरदस्ती के प्यार से अब मन थक चुका हैं !!

इस मतलबी दुनिया मे प्यार एक दिखावा हैं तुझे भी दोखा मिलेगा यह मेरा दावा हैं !

मतलबी निकली सारी दुनिया जिसे में देर तक जान पाया कमजोरी थी मेरी सभी को अपना कहता गया !!

मेरा मानना था कि दुनिया के लिए कीमती होगा प्यार मगर वहम था मेरा मतलबी निकला सारा संसार !!

अपने मतलब के लिये लोग गरीब इंसानो को रोटी खिला देते है फिर सेल्फी लेकर लोगो को अपनी महानता दिखा देते है !!

किस्सा बना दिया उन लोगो ने भी मुझे जो कल तक मुझे अपना हिस्सा बताया करते थे !

विश्वास की डोर चुटकियों में तोड़ जाते है स्वार्थी लोग बीच मे ही छोड़ जाते है !!

स्वार्थी लोगो का हाल होता हैं ऐसा जब तक पास रहते है तब तक होता हैं पैसा !!

समय पर परख लेना चाहिए स्वार्थी इंसान को वो मतलब के लिए नही छोड़ता बेजुबान को !!

जीवन भर जिनका प्यार का थाल परोसा आखिर में उन्होंने दिया दोखा जिन पर था भरोसा !!

आदत सी बदल गई हैं वक्त काटने की अब और हिमत नही है दर्द बाटने की !!

मेरी सबसे बड़ी कमजोरी हैं मैं हर किसी पर भरोसा कर लेता हूं !!

अब ना किसी से कोई उमीद हैं ना कोई शिकवा जब अपने ही लोगो को मतलबी बनते देखा हैं !!

अगर भरोसा करना हैं तो खुद पर करो दोस्त ये मतलबी दुनिया हैं अपना मतलब निकलते ही आपको छोड़ देगी !!

इंसान का घमंड भी सही हैं जनाब पैसे आने पर तो बटुआ भी फूल जाता हैं !!

इंसान का स्वार्थ जब खत्म हो जाता हैं तब वह आपसे मिलना तो दूर बात करना भी छोड़ देता हैं !!

Matlabi Paise Ki Duniya Hai Shayari in Hindi

मैने खर्च कर दिया खुद को लोगो पर जो मतलब के लिए साथ थे !!

इंसान की तकलीफ किसी को नजर नही आती सबको पैसो से मतलब होता हैं !!

धूप का नाम तो यू ही बदनाम हैं सच्च तो यह हैं कि ये दुनिया अपनो से ही जलती हैं !!

कोई कहता हैं दुनिया प्यार से चलती हैं कोई कहता हैं दुनिया दोस्ती से चलती हैं लेकिन ये दुनिया पैसो से चलती हैं !!

पैसो के पीछे भागने वाली ये दुनिया तब तक साथ देती हैं जब तक आपकी जेब मे पैसे हैं !!

उनका मतलबी होना भी हमें पसन्द हैं मतलब से ही सही हमे याद तो करते हैं !!

आज कमाएगा तो कल खायेगा प्यार तो बाद में भी मिल जाएगा !!

मैने गम देखे हैं नूर देखें हैं पैसे वालो के गुमान देखे हैं !!

फटी जेब देखकर सब साथ छोड़ देते हैं एक मोटी गडी दिखाते ही कुते की तरह दुम हिलाते आते हैं !!

इस दुनिया मे जिसके पास पैसा है उसे सब पूछते हैं भाई तू कैसा हैं !!

दिल टूट सा गया है इन बदलते
इंसानो से और बेईमान लोगो से..!

मतलब है तो रिश्ता है वरना
इस फरेबी जमाने
में कौन किसको पूछता है..!

नफरत हो गई है
अब मुझे इंसानो से
मतलबी जमाने से
और फरेबी लोगो से..!

मतलब की दुनिया है दोस्त
मतलब से जी खुदगर्ज बन
जा और नजर उठाकर जी..!

जब अपनो को अपनो के
दर्द से मतलब नही रहा
तब समझ आया इस दुनिया में
कोई किसी का नही रहा..!

जो ख्वाहिशो के बाजार में
मतलबी मंजर दिख रहे है
ये सब दिखावटी
चेहरो का कमाल है..!

हो जाते है वो लोग भी मतलबी
जो सहारे तुम्हारे होते है
कोई नही है हमारा शिवाए
आपके ये कहकर जो वो जाते है..!

यह दुनिया है साहब
यह दिल से नही
जरूरत से प्यार करती है..!

इस दुनिया की एक ही रीत है
जिससे हो मतलब उसी से प्रीत है..!

अल्फाज में दर्द यूं ही
नहीं कोई लिखता
उसके पीछे कोई
गहरा घाव है छिपता..!

तकलीफ है क्या
सुनाएं दोस्तों को
कमीने बीच में
ही हंसा देते हैं मुझे..!

जो भूल चुके है
हमे उन्हे भूल जाने दो
सब याद करेगे साहब जरा
मतलब के दिन करीब आने दो..!

बदला हुआ वक़्त है ज़ालिम ज़माना है
यहां मतलबी रिश्ते है फिर भी निभाना है !

इस झूठी और मतलबी दुनियां
मे मन नही लगता ए खुदा मुझे
उनकी बाहो का दीदार करा दे !

कोई मिला ही नही जिस को
वफ़ा देते हर एक ने दिल तोड़ा है
किस किस को सजा देते !

बुरे वक्त मे जो आप की कमियां
गिनाने लग जाए उससे बड़ा
मतलबी इंसान कोई नही है !

इश्क दिखता है अब किताबो
मे जानम ना जाने क्यो
मतलबी इंसान हो गए !

मतलबी दुनिया मे लोग खड़े है
हातो मे पत्थर लेकर मै कहा
तक भागू शीशे का मुकद्दर लेकर !

रहते है मेरे साथ मतलब
की हद तक कही थक जाओ
तो तनहा रुक जाऊं तो तनहा !

रिश्ता वही कामयाब रहता है
जो दिल से जुदा हो जरूरत से नही !

Paise Ki Duniya Hai Shayari

आईने भी तुम्हे तुम्हारी खबर ना दे
सकेगे आओ देखो मेरी निगाहूँ मे
कितने हसीन हो तुम !

देकर कुर्बानी अपने चाहत कि जानम
हम अपनी नजरो मे महान हो गए !

भुला देगे तुम्हे भी जरा सब्र
तो कीजिये आपकी तरह
मतलबी होने मे जरा वक्त लगेगा !

ढूॅढना ही है तो परवाह करने
वालो को ढॅूढ़ीये साहेब
इस्तेमाल करने वाले तो
ख़द ही आपको ढॅूढ़ लेगे !

ये दिन है के यारो का
भी भरोसा नही वो
दिन थे के जब दुश्मन
से भी नफरत ना थी !

कुछ ख़ुद दूर चले जाते है
और मतलबी हमे बतलाते है !

इंसान की अच्छाई पर
सब खामोश रहते है
चर्चा अगर उसकी बुराई पर
हो तो गूॅगे भी बोल पड़ते है !

दुनिया मे सबको दरारो मे
झांकने की आदत है
दरवाजा खुले रख दो कोई
आस पास भी नही दिखेगा !

मै सूरज के साथ रहकर
भी भूला नही अदब
लोग जुगनू का साथ
पाकर मगरूर हो गये !

कोई समझे तो एक बात कहूँ
साहब तनहाई सौ गुना
बेहतर है मतलबी लोगो से !

मै मतलबी नही जो साथ
रहने वालो को धोखा दे दू
बस मुझे समझना हर
किसी के बस की बात नही !

सबके दिलो मे धड़कना ज़रूरी नही
होता साहब कुछ लोगो की अखो मे
खटकने का भी एक अलग मज़ा है !

यूँ बात -बात पर जान
हाज़िर मत कीजिये
जनाब लोग मतलबी
होते है कही माँग न ले !

कोहनी पर टिके हुए लोग
टुकड़ो पर बिके हुए लोग
करते है बरगद की बाते
ये गमले मे उगे हुए लोग !

मतलबी दुनियां मे लोगो की
भीड़ तो बढ़ रही है पर
इंसान विलुप्त होता जा रहा है !

मेरे दिल से ज्यादा मतलबी
और कौन होगा जो बिना मतलब
के भी बस तुझ से ही प्यार करता है!

Matlabi pyar shayari

मेरी तारीफ करे या मुझे
बदनाम करे जिसने जो बात
करनी है सर-ए-आम करे !

न जाने कैसी नज़र लगी है ज़माने की
अब वजह नही मिलती मुस्कुराने की !

मुखौटे बचपन मे देखे थे मेले मे टंगे हुए
समझ बढ़ी तो देखा लोगो पे है चढ़े हुऐ !

Also take a look at:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *