200+ Latest Maa Shayari 2023 | Best Maa Shayari in Hindi

नमस्ते सभी को! आज हम आपके सामने एक नई शायरी कलेक्शन लेकर आए हैं जो “maa shayari” के रूप में जानी जाती है। जैसे कि हम सब जानते हैं, मां एक ऐसी हस्ती है जो हमारी जिंदगी में किसी चीज से कम नहीं है। मां हमारे जीवन की सबसे महान और प्यारी हस्ती है जिसके बिना हमारा जीवन अधूरा है।

इस शायरी संग्रह में आपको उन सभी एहसासों और अनुभवों की गहनियां मिलेंगी जो हमारी मां के लिए हमारे दिल में हमेशा से मौजूद हैं। ये शायरियां हमारी मां के प्रति हमारे प्यार और सम्मान का इजहार करते हैं और उन्हें बताते हैं कि हम उनकी कदर और अहमियत को समझते हैं।

मां की ममता और प्यार का कोई मोल नहीं है। वो हमारे लिए दुआ करती हैं और हमारे लिए अपनी जिंदगी को कुर्बान करने को भी तैयार होती हैं। मां की एक मुस्कान हमारे जीवन में इतनी खुशियां लाती है जो कोई और चीज नहीं ला सकती। इसीलिये हम सभी अपने मां के लिए कुछ खास करना चाहते हैं और उन्हें खुश रखना चाहते हैं।

इस्स शायरी collection में आपको मां के प्यार, ममता, और उनके प्यार भरे नज़रिए से देखने को मिलेगा। इसमें लिखी हुई शायरियां आपको एक नई दिशा देखने के साथ-साथ आपके दिल में एक नई उमंग अदा करेगी।

तो आईये शुरू करते हैं आज की शायरी ब्लॉग और हमारी “maa shayari” collection के साथ अपनी माँ के प्रति अपने अनमोल एहसास का इजहार करें।

मुझे माफ़ कर मेरे या खुदा
झुक कर करू तेरा सजदा
तुझसे भी पहले माँ मेरे लिए
ना कर कभी मुझे माँ से जुदा!

चलती फिरती आंखों से अजां देखी है,
मैंने जन्नत तो नहीं देखी लेकिन मां देखी है।

maa shayari 2023

Maa Shayari 2023

मां वो सितारा है जिसकी गोद में जाने के लिए हर कोई तरसता है,
जो मां को नहीं पूछते वो जिंदगी भर जन्नत को तरसता है।

maa shayari

जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ,
में खुदा से पहले मेरी माँ को जानता हूँ।

maa shayari latest

ना आसमां होता ना जमीं होती,
अगर मां तुम ना होती।

latest-maa-shayari

घर में धन, दौलत, हीरे, जवाहरात सब आए,
लेकिन जब घर में मां आई तब खुशियां आई।

best-ma-shayari

मां तुम्हारे पास आता हूं तो सांसें भीग जाती है,
मोहब्बत इतनी मिलती है की आंखें भीग जाती है।

shyayari-maa

माँ की बूढी आंखों को अब कुछ दिखाई नहीं देता,
लेकिन वर्षों बाद भी आंखों में लिखा हर एक अरमान पढ़ लिया।

top-maa-shayari

मुसीबतों ने मुझे काले बादल की तरह घेर लिया,
जब कोई राह नजर नहीं आई तो मां याद आई।

हर घड़ी दौलत कमाने में इस तरह मशरूफ रहा मैं,
पास बैठी अनमोल मां को भूल गया मैं।

दुआ है रब से वो शाम कभी ना आए,
जब माँ दूर मुझसे हो जाए।

किसी भी मुश्किल का अब किसी को हल नहीं मिलता,
शायद अब घर से कोई मां के पैर छूकर नहीं निकलता।

रूह के रिश्तो की यह गहराइयां तो देखिए,
चोट लगती है हमें और दर्द मां को होता है।

जमाने ने इतने सितम दिए की रूह पर भी जख्म लग गया,
मां ने सर पर हाथ रख दिया तो मरहम लग गया।

हम खुशियों में मां को भले ही भूल जाए,
जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है मां।

Shayari For Maa

खूबसूरती की इंतहा बेपनाह देखी…
जब मैंने मुस्कराती हुई माँ देखी..

हालात बुरे थे मगर अमीर बना कर रखती थी,
हम गरीब थे यह बस हमारी मां जानती थी।

Also check

जब जब कागज पर लिखा मैंने मां का नाम,
कलम अदब से बोल उठी हो गए चारों धाम।

मां तेरे एहसास की खुशबू हमेशा ताजा रहती है,
तेरी रहमत की बारिश से मुरादें भीग जाती है।

तकिए बदले हमने बेशुमार लेकिन तकिए हमें सुलाते नहीं,
बेखबर थे हम कि तकिए में मां की गोद को तलाशते नहीं।

सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है,
यह मेरी मां की दुआओं का असर लगता है।

राहे मुश्किल थी रोकने की कोशिश बहुत की,
लेकिन रोक न पाए क्योंकि मैं घर से मां के पैर छू निकला था।

जब दवा काम नहीं आती है,
तब माँ की दुआ काम आती है।

मुश्किल घड़ी में ना पैसा काम आया,
ना रिश्तेदार काम आये,
आँख बंद की तो सिर्फ मां याद आयी।

कोई सरहद नहीं होती,
कोई गलियारा नहीं होता,
अगर मां की बीच होती,
तो बंटवारा नहीं होता।

Maa Ke Liye Shayari

हर मंदिर, हर मस्जिद और हर चौखट पर माथा टेका,
दुआ तो तब कबूल हुई जब मां के पैरों में माथा टेका।

मां तो वो है जो अगर खुश होकर सर पर हाथ रख दे,
तो दुश्मन तो क्या काल भी घबरा जाए।

कहीं भी चला जाऊं दिल बेचैन रहता है,
जब घर जाता हूं तो माँ के आंचल में ही सुकून मिलता है।

काम से घर लौट कर आया तो सपने को क्या लाए,
बस एक मां ने पूछा बेटा कुछ खाया कि नहीं।

हर गली, हर शहर, हर देश-विदेश देखा,
लेकिन मां तेरे जैसा प्यार कहीं नहीं देखा।

पैसो से सब कुछ मिलता है पर,
माँ जैसा प्यार कही नही मिलता।

कभी चाउमीन, कभी मैगी, कभी पीजा खाया लेकिन,
जब मां के हाथ की रोटी खायी तब ही पेट भर पाया।

माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा,
माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा,
खुदा ने रख दी हो जिस के कदमो में जन्नत,
सोचो उसके सर का मुकाम क्या होगा।

हजारो गम है जिन्दगी में,
फिर माँ मुस्कराती है,
तो हर गम भूल जाता हू।

Best Maa Shayari

माँ तेरे दूध का हक मुझसे अदा क्या होगा!
तू है नाराज ती खुश मुझसे खुदा क्या होगा!

माँ खुद भूखी होती है, मुझे खिलाती है,
खुद दुःखी होती है, मुझे चेन की नींद सुलाती है।

See Also

हर झुला झूल के देखा पर,
माँ के हाथ जैसा जादू कही नही देखा।

जो सब पर कृपा करे उसे ईश्वर कहते है,
जो ईश्वर को भी जन्म दें उसे मां कहते है।

जो शिक्षा का ज्ञान दे उसे शिक्षक कहते है,
और जो खुशियों का वरदान दे उसे मां कहते है।

उसकी डांट में भी प्यार नजर आता है,
माँ की याद में दुआ नजर आती है।

पहाड़ो जैसे सदमे झेलती है उम्र भर लेकिन,
बस इक औलाद के सितम से माँ टूट जाती है।

उम्र भर खाली यूं ही मकान हमने रहने दिया,
तुम गए तो दूसरे को कभी यहां रहने ना दिया,
मैंने कल सब चाहतों की किताबे फाड़ दी,
सिर्फ एक कागज पर लिखा मां रहने दिया।

जब नींद नहीं आती,
तब मां की लोरी याद आती है।

मां की दुआ को क्या नाम दूं,
उसका हाथ हो सर पर तो मुकद्दर जाग उठता है।

गिन लेती है दिन बगैर मेरे गुजारें है कितने,
भला कैसे कह दूं कि माँ अनपढ़ है मेरी।

बिन कहे आँखों में सब पढ़ लेती है,
बिन कहे जो गलती माफ़ कर दे वो माँ है।

बर्तन माज कर माँ चार बेटो को पाल लेती है,
लेकिन चार बेटो से माँ को दो वक्त की रोटी नही दी जाती।

खाली पड़ा था मकान मेरा,
जब माँ घर आयी तो घर बना।

भटकती हुई राहों की धूल था मैं
जब मां के चरणों को छुआ तो
चमकता हुआ सितारा बन गया।

Shayari For Mother

बिना हुनर के भी वो चार ओलाद पाल लेती है,
कैसे कह दूं कि माँ अनपढ़ है मेरी।

तन्हाई क्या होती उस माँ से पूछो,
जिसका बेटा घर लोट कर नही आया।

रब से करू दुआ बार-बार
हर जन्म मिले मुझे माँ का प्यार
खुदा कबूल करे मेरी मन्नत
फिर से देना मुझे माँ के आंचल की जन्नत।

न तेरे हिस्से आयी न मेरे हिस्से आयी,
माँ जिसके जीवन में आयी उसने जन्नत पायी।

माँ कर देती है पर गिनाती नहीं है,
वो सह लेती है पर सुनाती नहीं है।

नहीं समझ पाटा इस दिखावे से क्या मिल जाता है,
वो हाथ पर माँ खुदवाकर वृद्धाश्रम मिलने जाता है.

खाली पड़ा था मकान मेरा,
जब माँ घर आयी तो घर बना।

भूख तो एक रोटी से भी मिट जाती माँ,
अगर थाली की वो रोटी तेरे हाथ की होती।

जब-जब कागज पर लिखा मैंने माँ का नाम,
कलम अदब से बोल उठी हो गये चारों धाम।

ख़ुदा ने ये सिफ़त दुनिया की हर औरत को बख्शी है,
कि वो पागल भी हो जाए तो बेटे याद रहते है।

बिना देखे तेरी तस्बीर बना दूंगा पैसे नहीं है
मेरे पास लेकिन बिना चारदीवार के तेरा मंदिर
बना दूंगा अगर माँ तू मुझे छोड़ कर गई ना तो
में भगवान से मेरी मौत का वरदान मांग लूंगा।

मां के बारे में कुछ लिखूं
इतनी मेरी हैसियत नही
मां की ममता किसी जन्नत से कम नही..

तेरे क़दमो मे ये सारा जहां होगा एक दिन
माँ के होठो पे तबस्सुम को सजाने वाले !

Maa shayari 2 lines

हर गली, हर शहर, हर देश-विदेश देखा,
लेकिन मां तेरे जैसा प्यार कहीं नहीं देखा।

मां कहती नहीं लेकिन सब कुछ समझती है,
दिल की और जुबां की दोनों भाषा समझती है।

जनाब जिंदगी की किताब में
सबसे हसीन पल मां का प्यार है.!!

मांगू रब से यही दुआ
कि हर जन्म बस यही मां मिले
तेरी गोद में ही मुझे खुशियां बेशुमार मिले..!

इस जीवन में सबसे
बड़ा मां का ही प्यार है
वही मंदिर वही पूजा
और वही सारा संसार है..!

सर पर जो हाथ फेरे तो हिम्मत मिल जाये
माँ एक बार मुस्कुरा दे तो जन्नत मिल जाये !

तेरे दामन मे सितारे है तो होगे ऐ फलक
मुझको मेरी माँ की मैली ओढ़नी अच्छी लगी !

घुटनो से रेगते-रेगते पैरो पर
खड़ा हो गया माँ तेरी ममता की
छाँव मे जाने कब बड़ा हो गया !

हर रिश्ते मे मिलावट देखी है
कच्चे रंगो की सजावट देखी है
लेकिन सालो साल देखा है माँ को
उसके चेहरे पे ना कभी थकावट देखी
ना ममता मे कभी कोई मिलावट देखी !

इस दुनिया में मां जैसा मुझे
कोई और ना नजर आए
मां की दुआओ का असर खुदा तक जाए..!

आज हमने आपके साथ अपनी “maa shayari” कलेक्शन को शेयर किया। इसमें लिखी हुई शायरियां आपको आपकी मां के प्रति अपने प्यार और सम्मान का इजहार करने में मदद करेंगी। मां हमारी जिंदगी की सबसे बड़ी हस्ती है जिसकी हमारे दिल में हमेशा से जगह बनी होती है।

मां की प्यार भरी मुस्कान और उनका आशीर्वाद हमारे जीवन में हमेशा खुशियां लाते हैं। उन्हें खुश रखना और उनकी खुशी के लिए कुछ करना हमारा फ़र्ज़ है। इसीलिए इस शायरी संग्रह के ज़रिए हमने आपको उन सभी अनमोल एहसासों को जताने का एक नया तरीका बताया है।

आज हमने अपना शायरी कलेक्शन के ज़रिए मां के प्रति अपना प्यार जताया है। उम्मीद है कि आपने भी अपनी मां के लिए कुछ खास किया होगा। मां के प्रति अपने अनमोल एहसास को जगाने के लिए हमारे ब्लॉग पर आते रहें और हमारी अगली शायरी संग्रह का आनंद उठाते रहें।

Also take a look at:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *