250+ Maa Baap Emotional Shayari 2023 [New] | माता पिता शायरी
बचपन से हमें अपने माँ-बाप का असीम प्यार और समर्पण मिलता है। वे हमारे जीवन का सबसे बड़ा उपहार होते हैं जिसके लिए हमें कुछ भी नहीं देना पड़ता। माँ बाप हमारे संसार होते हैं जिन्हें हम अपने जीवन में सबसे महत्वपूर्ण मानते हैं।आज हमने आपके लिए “maa baap emotional shayari” ki collection तैयार कि है। इसमें लिखी गई शायरियां हमें उन्हें समझने और उनके साथ उनके अनुभवों को समझने में मदद करेंगी। ये शायरियां हमें उन अनमोल पलों को याद दिलाती हैं जो हमने अपने माँ-बाप के साथ बिताए हैं।
माँ बाप के लिए हमारे जीवन में कोई वाकई वजह नहीं होती, हमेशा उनकी खुशी और सम्मान करना हमारा फर्ज होता है। उनके बिना हम अधूरे होते हैं और उनकी ममता और स्नेह को हम अपने जीवन का असली मकसद समझते हैं। इस shayari collection में हमने इस असीम प्यार और समर्पण को शब्दों में व्यक्त करने की कोशिश की है।
जीवन में आने वाली हर बाधा से लड़ने के लिए हमारे माँ-बाप हमें हमेशा समर्थन देते हैं और हमेशा हमारे साथ खड़े रहते हैं। ये शायरियां हमें उनकी शिक्षाओं और संदेशों को याद दिलाती हैं जो हमें सही और गलत के बीच अंतर करना सिखाते हैं।
इस Maa Baap Emotional Shayari collection में हमारे पाठकों के लिए कुछ विशेष शायरियां हैं जो उनके अनुभवों को दर्शाती हैं। ये शायरियां हमें उनकी अनदेखी में छुपी चिंताओं और उनकी ममता को समझने में मदद करती हैं।
जब हम उनको कुछ दुख पहुँचाते हैं तो हमें बहुत खेद होता है और उनसे माफी मांगना होती है। ये शायरियां हमें याद दिलाती हैं कि हमें हमेशा उनके सम्मान में और उनकी ममता के साथ रहना चाहिए।
इस shayari collection में हमने भावुकता और संवेदनशीलता से लिखी गई शायरियों का एक विशेष shayari collection तैयार किया है। हमारे पाठक इस shayari collection से अपने माँ-बाप के लिए कुछ अलग और विशेष भावनाओं को समझ सकते हैं।

जिस के होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ,
मेरे रब के बाद मैं बस अपने माँ-बाप को जानता हूँ !

चट्टानो जैसी हिम्मत और
जज्बातो की सुनामी लिए चलता हे,
पूरा करने की हठ से ‘पिता’
दिल मे बच्चो के अरमान लिए चलता हे

गर मै रास्ता भटक जावू, तो मुझे राह दिखाना,
आपकी जरूरत मुझे हर कदम पर होगी,
नही है दूजा कोई पापा आपसे बेहतर चाहने वाला.
Maa Baap Emotional Shayari

आपको कोई जरूरत नहीं है किसी पूजा-पाठ की,
अगर आपने सेवा की होगी अपने माँ-बाप की !!

जिंदगी गुजर जाती हे
अपने बच्चों का फर्ज पूरा करने में
उसी ‘पिता’ के कई सपने
बुढापे में लावारिस हो जाते हैं।

मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है,
मेरी माता पिता की बदौलत है !
Love You Maa Papa 😘
Also Read:

अपना सपना पूरा हो न हो अपने माँ बाप,
के सपनों को कभी खाक में मत मिलाना !

मांग लूँ यह मन्नत की फिर यही जहाँ मिले
फिर वही गोद फिर वही माँ मिले |

माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे,
वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे !
जिनके अपने माँ बाप से, रिश्ते गहरे होते है
उनके कल और आज दोनों अच्छे होते है।
मेरे बच्चे तुझे और क्या चाहिए
बूढ़े माँ बाप ने तुझको अपनी जवानी दी हैं।
Maa Baap Par Shayari
माँ बाप का हाथ पकड़कर रखिये,
लोगो के पांव पकड़ने की जरूरत नही पड़ेगी !
जब मेरे सर पर हाथ रख दे,
तो मुझे हिम्मत मिल जाती है,
माँ-बाप के पैरो में ही मुझे,
जन्नत मिल जाती है !

जब भी अपनी ताकत पर गुरुर हो,
एक फेरा वृद्धा आश्रम का लगा लेना,
और जब भी आपका सिर श्रद्धा से झुका हो,
अपने माता पिता के पैर जरूर दबा देना।
इज़्ज़त भी मिलगी दौलत भी मिलगी,
सेवा करो माँ बाप की, जन्नत भी मिलेगी।
घर आके माँ-बाप बहुत रोये अकेले में,
मिट्टी के खिलौने भी सस्ते ना थे मेले में।
मुझे इतनी “फुर्सत” कहाँ कि मैं तकदीर का लिखा देखुँ,
बस अपनी माँ-पिता की ”मुस्कुराहट” देख कर समझ जाता हुँ की
“मेरी तकदीर” बुलँद हैं।
माता-पिता वो हस्ती है,
जिसके पसीने की एक बूँद का,
कर्ज भी औलाद नहीं चुका सकती !
New Maa Baap Emotional Shayari
वह माँ ही है जिसके रहते,
जिंदगी में कोई गम नहीं होता,
दुनिया साथ दे या ना दे पर,
माँ का प्यार कभी कम नहीं होता !
माता पिता हमारे रक्षक है,
माता पिता ही हमारे भगवान् है,
उनके बिना जीवन संभव नहीं,
ह हमारा सबसे बड़ा सम्मान है।
बाप चाहे अमीर हो या गरीब अपनी,
औलाद के लिए वो बादशाह ही होता है !
रुलाना हर किसी को आता है,
हँसाना भी हर किसी को आता है,
रुला कर जो मना ले वो “बाप” है,
और जो रुला के खुद भी रो पड़े वही “माँ” हैं।
जिस घर में माँ-बाप की कदर नहीं होती,
उस घर में कभी बरकत नहीं होती,
माँ-बाप के लिए क्या शेर लिखूं
माँ-बाप ने मुझे खुद शेर बनाया है !
Also Check:
- Pagal Shayari
- King Shayari
- Hanuman Ji Status
- Ishq Shayari Urdu
- Jokes Funny Shayari
- Diljale Shayari
- Nice Shayari
इस दुनिया में बिना स्वार्थ के,
सिर्फ माता पिता ही प्यार कर सकते हैं !
Love You Maa Papa 😘
ना आसंमा होता न जमीं होती,
अगर मां तुम ना होती !!

ना ज़रूरत उसे पूजा और पाठ की,
जिसने सेवा करी अपनी माँ-बाप की।
घर की इस बार मुकमल में तलाशी लूँगा,
गम छुपा कर मेरे माँ-बाप कहाँ रखते थे।
बहुत शांत देखा है मैंने उनको,
जो अपने ख्हुशियों को भुला कर,
हर खुशी मेरे उपर लुटाते है,
वो मेरे हर सपने को हकीकत करना चाहते हैं !
माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे,
वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे।
माता पिता के बिना दुनिया की हर चीज कोरी हैं,
दुनिया का सबसे सुंदर संगीत माँ की लोरी हैं।
मेरे लिए मेरा जहान हो तुम,
सबसे बड़ी पहचान हो तुम,
अगर माँ जमीन है तो पापा मेरे लिए,
पूरा आसमान हो तुम !!
जीवन में दो बार ही माँ बाप रोते हैं,
जब बेटी घर छोड़े तथा बेटा मुह मोड़े !
चाहे कोई कितना ही अच्छा क्यों ना हो,
माँ की कमी कोई भी पूरी नहीं कर सकता !
Love You Maa 😘
Best Mata Pita Par Shayari
नहीं है ज़रूरत उसे पूजा और पाठ की,
जिसने सेवा करी अपनी माँ-बाप की !
तुम्हारा लक्ष्य पूरा हो ना हो,
अपने माँ बाप की तमन्नाओं
को खाक में मत मिलाना !!
कभी भगवान को नहीं देखा हे लेकिन मुझे,
इतना यकीन हे की वो भी मेरी माँ की तरह होंगे !!
घर में सब अपना प्यार दिखाते हैं,
पर कोई बिना दिखाए भी,
इतना प्यार क्यों किये जा रहे हैं,
वो हैं मेरे माँ पापा !
अपनी जुबान की तेजी उस माँ पर मत चलाओ,
जिसने तुम्हे बोलना सिखाया है !!

सूखते ही पत्ते पेड़ को छोड़ देते हैं,
माँ-बाप के बूढ़े होते ही बच्चे रिश्ते तोड़ देते है !

माँ की दुआएं और पिता का प्यार,
याद रखो दोस्तों कभी जाता नहीं बेकार !!