Latest dooriyan shayari in hindi 2023

Dooriyan shayari, focuses on the feelings that comes with being apart from a loved one.

The anguish of missing someone you love, the hope that they will come back. 

Words in dooriyan shayari are filled with emotion and often reflect deep feelings of pain, sorrow, longing, love, and hope.

You will also like our collection of Ishq shayari Nice Shayari and Happy Shayari .

 

Dooriyan Shayari

 अपनी पलकों को यूं भिगोया क्यों करते हो
ना जाने तुम दूरियों की परवाह क्यों करते हो।

 ज़रा “क़रीब” आओ तो शायद हमे समझ पाओ
यह “दूरियां” तो सिर्फ गलत फेहमियां बढाती हैं।

 ये दूरियां भी मंजूर है मुझे
अगर यादो में मुझे बसा लो तुम।

 ग़लतफहमी से दूरियां बढ़ गई हैं वरना
फ़ितरत का बुरा तू भी नहीं और मैं भी नहीं।

 दूरियां ही इस बात का एहसास दिलाती है
कि कोई हमारे दिल के कितने करीब है।

 अगर नाराज़ हो खफ़ा हो शिकायत करो हमसें
खामोश रहने से दिलों की दूरियां मिटा नहीं करती।

 दूरी ने कर दिया है तुझे और भी करीब 
तेरा ख़याल आ कर न जाये तो क्या करें।

 तेरे वजूद की खुशबू बसी है मेरी साँसों में 
ये और बात है कि नजर से दूर रहते हो तुम।

dooriyan shayari 2023

 दूरियां अच्छी लगने लगी है अब मुझे
जबरदस्ती के प्यार से अब मन थक चूका है।

 कुछ हद तक एक जैसी कहानी है हमारी तुम्हारी
तुम्हे प्यार से डर लगता है हमें दूरियों से तुम्हारी।

ये जो हमारे दरमियान दूरी है
ज़िन्दगी इसी वजह से अधूरी है। 

उसके दिल का मेरे दिल से रिश्ता बड़ा अजीब है
मीलो की दूरियां पर धड़कन करीब है।

दूरियों का ग़म नहीं अगर फ़ासले दिल में ना हो
नज़दीकियां बेकार है अगर जगह दिल में ना हो।

क्या जरुरत है आपको हमसे दूर जाने की,
आप तो पास रहकर भी दूरिया बना लेते हो।

ये कैसा अजब सा प्यार है
जिसमें ना मिलने की आस ना कोई तकरार है
दूरियाँ इतनी की सही न जाएँ
फिर भी निभाने की चाह बरक़रार है।

इतनी दूरियाँ ना बढ़ाओ थोड़ा सा याद ही कर लिया करो
कहीं ऐसा ना हो कि तुम-बिन जीने की आदत सी हो जाए।

दूर रह कर करीब रहते की आदत है
याद बन के आँखों से बहने की आदत है
करीब न होते हुए भी करीब पायोगे
मुझे एहसास बनकर रहने की आदत है।

दूरियाँ ही नजदीक लाती है
दूरियाँ ही एक दूजे की याद दिलाती है
दूर होकर भी कोइ करीब है कितना
दूरियाँ ही इस बात का एहसास दिलाती है

रिश्तों में दूरियां कभी इतनी मत बढ़ा लेना
के दरवाज़ा खुला हो फिर भी खटखटाना पड़े

कैसे बनाऊँ तेरी यादों से दूरियाँ
दो कदम जाकर सौ कदम लौट आती हूँ

तुझसे दूरी का एहसास सताने लगा
तेरे साथ गुज़रा हर पल याद आने लगा
जब भी कोशिश की तुझे भूलने की
तू और ज्यादा दिल के करीब आने लगा।

तेरे लिए खुद को मजबूर कर लिया
जख्मो को अपने हमने नासूर कर लिया 
मेरे दिल में क्या था ये जाने बिना
तूने खुद को हमसे कितना दूर कर लिया।

हम तो पास आने की कोशिश में थे ना जाने
क्यों वो हमसे दूरियाँ बढ़ाए जा रहें हैं

बिन बताये उसने न जाने क्यों ये दूरी कर दी
बिछड़ के उसने मोहब्बत ही अधूरी कर दी
मेरे मुकद्दर में घूम आये तो क्या हुआ
खुदा ने उसकी ख्वाइश तो पूरी कर दी।

ये दिल कुछ आवारा हो गया है
जीवन मेरा कुछ बंजारा हो गया है
तुम कुछ दूर क्या गए इस शहर से
यहां दुश्वार गुजारा हो गया है।

इस दिल की दास्तान भी अजीब होती हैं
बड़ी मुश्किल से इससे ख़ुशी नसीब होती है
किसी के पास आने से ख़ुशी को ना हो
पर दूर जाने पर तकलीफ बड़ी होती हैं

दूरियां बढ़ना लाज़मी था
प्यार हमारा एकतरफा जो था

तेरे वजूद की खुशबू बसी है मेरी साँसों में,
ये और बात है कि नजर से दूर रहते हो तुम

मोहब्बत ऐसी थी कि उनको बताई न गयी
चोट दिल पर थी इसलिए दिखाई न गयी
चाहते नहीं थे उनसे दूर होना पर
दूरी इतनी थी कि मिटाई न गयी

मन की दूरियां कुछ बढ़ सी गयी हैं 
लेकिन तेरे हिस्से का वक़्त 
आज भी तनहा गुजरता है

दूरियों से दर्द नहीं होता जनाब
दर्द तब होता है जब कोई पास 
होके भी खामोश होता है

महबूबा हम भी कभी अपने
दिल की दास्तान बताते
अगर तुम पास होते तो
दूरियों का एहसास कराते

तेरे मेरे बीच जो
गलतफहमियां बढ़ी
इसी वजह से सनम
ये दूरियां बढ़ी

हमारे दरमियाँ ये दूरियाँ ना होती
और कुछ मेरी मजबूरियां ना होती
रहते ना यूँ मेरे हाथ खाली
अगर ज़माने की ये बेड़ियाँ ना होती

हम तुमसे दूर कैसे रह पाते
दिल से तुमको कैसे भूल पाते
काश तुम आईने में बसे होते
हम खुद को देखते तो तुम नज़र आते

ग़लतफहमी से दूरियां बढ़ गई हैं वरना
फ़ितरत का बुरा तू भी नहीं और मैं भी नहीं

हमसे दूर होकर हमारे पास हो तुम
हमारी सूनी ज़िन्दगी की आस हो तुम
कौन कहता है हमसे बिछड़ गए हो तुम
हमारी यादों में हमारे साथ हो तुम

दूर रहकर भी तुम्हारी हर
खबर रखते है
हम पास तुम्हे कुछ
इस कदर रखते है

हम बताएंगे भी नहीं जताएंगे भी नहीं
दूरी बना कर रखेगे मिटाएंगे भी नहीं

बहुत खास है वो शक्स मेरे लिए
फिर भी वो मेरा दिल दुखाता है
सब के लिए वक्त है उसके पास
बस मुझसे ही दूरियां बनाता है

तुझसे दूर रहकर कुछ यूँ वक़्त गुजारा मैंने
ना होंठ हिले फिर भी तुझे पल-पल पुकारा मैंने

मिलना इत्तफ़ाक था
बिछड़ना नसीब में था
वो उतनी ही दूर चला गया
जितना वो करीब था

दूरियों के साथ वो करीब बहोत हे 
हम दोनों जी तो रहे हे मगर 
मजबूरियों के साथ

2 line dooriyan shayaris

इश्क में ये दूरिया कहा मायने रखती 
दिल ये मुस्कुराहट के लिए 
तेरी याद ही काफी हे

दूरिया बढ़ा देती हे शब्द और सोच 
कभी वो नहीं समझते कभी 
हम समजा नहीं सकते

सीने से लगा लेते हे तेरी तस्वीरोंको ही 
दूरियों को हम कुछ इस तरह 
मिटा लेते हे

दूरियाँ बढ़ रही हैं धीरे धीरे
उन्हें तो कुछ पता नहीं लेकिन
जान जा रही है मेरी धीरे-धीरे

गलतियों से जुदा तू भी नहीं और मैं भी नहीं,
दोनों इंसान हैं ख़ुदा तू भी नहीं मैं भी नहीं,
गलतफहमियों ने कर दी दोनों में पैदा दूरियाँ,
वरना फितरत का बुरा तू भी नहीं मैं भी नहीं।
Galtiyon Se Juda Tu Bhi Nahi Aur Main Bhi Nahi,
Dono Insaan Hain Khuda Tu Bhi Nahi Main Bhi Nahi,
GalatFehmiyon Ne Kar Di Dono Mein Paida Doorian,
Varna Fitrat Ka Bura Tu Bhi Nahi Main Bhi Nahi.

कभी हम मिले तो भी क्या मिले
वही दूरियाँ वही फ़ासले,
न कभी हमारे कदम बढ़े
न कभी तुम्हारी झिझक गई।
Kabhi Hum Mile To Bhi Kya Mile
Wahi Dooriyan Wahi Fasle,
Na Kabhi Humare Kadam Barhe
Na Kabhi Tumhari Jhijhak Gayi.

दूरिओं से रिश्तों में फर्क नहीं पड़ता,
बात तो दिल की नजदीकियों की होती है,
पास रहने से भी रिश्ते नहीं बन पाते,
वरना मुलाकात तो रोज कितनों से होती है।
Dooriyon Se Rishton Mein Fark Nahi Padta,
Baat To Dil Ki Najdeekiyon Ki Hoti Hai,
Paas Rehne Se Bhi Rishte Nahi Ban Paate,
Varna Mulakaat To RoJ Kitno Se Hoti Hain.

वो जो हमारे लिए कुछ ख़ास होते हैं,
जिनके लिए दिल में एहसास होते हैं,
चाहे वक़्त कितना भी दूर कर दे उन्हें,
दूर रह के भी वो दिल के पास होते हैं।
Wo Jo Humare Liye Kuchh Khaas Hote Hain,
Jinke Liye Dil Mein Ehsaas Hote Hain,
Chaahe Waqt Kitna Bhi Door Kar De Unhein,
Door Reh Ke Bhi Wo Dil Ke Paas Hote Hain.

तेरे लिए खुद को मजबूर कर लिया,
ज़ख्मों को हमने अपने नासूर कर लिया,
मेरे दिल में क्या था ये जाने बिना,
तू ने खुद को हमसे कितना दूर कर लिया।
Tere Liye Khudko Majboor Kar Liya,
Zakhmo Ko Humne Apne Nasoor Kar Liya,
Mere Dil Mein Kya Tha Ye Jaane Bina,
Tu Ne Khud Ko Humse Kitna Door Kar Liya.

हमसे दूर होकर हमारे पास हो तुम,
हमारी सूनी ज़िन्दगी की आस हो तुम,
कौन कहता है हमसे बिछड़ गए हो तुम,
हमारी यादों में हमारे साथ हो तुम।
Humse Dur Hokar Humare Paas Ho Tum,
Humari Sooni Zindagi Ki Aas Ho Tum,
Kaun Kehta Hai Humse Bichhad Gaye Ho Tum,
Humari Yaadon Mein Humare Saath Ho Tum.

ये दूरी हमसे अब और सही नहीं जाती,
बस तेरे पास आने को मेरा जी चाहता है,
तोड़ कर सारी दुनिया कि रस्मो-रिवाजों को,
तुझे अपना बनाने को जी चाहता है।
Ye Doorie Humse Ab Aur Sahi Nahi Jaati,
Bas Tere Paas Aane Ko Mera Jee Chahta Hai,
Tod Kar Saari Duniya Ki Rasmo-Riwajon Ko,
Tujhe Apna Banaane Ko Jee Chahta Hai.

See Also:

Dooriyan shayaris effectively express a variety of strong feelings.

Dooriyan shayari is also used by some poets to express their own sadness and remorse about failed relationships.

By writing poetry about how they feel, they can let out the feelings they’ve been holding back and come to terms with the situation.

In the end, it is a type of creative expression that expresses the beauty of unrequited love.

It helps us make sense of our feelings of desire and loneliness by using powerful images and language.

Dooriyan shayaris can give you ideas and help you feel better when things are hard.

They are able to have a better understanding of themselves and their situation by expressing these emotions through poetry.

In dooriyan shayari, poets often use metaphors to describe the emotions they feel. For instance, they might say that their beloved is like the stars in the sky—beautiful but too far away.

Or they could express their longing by comparing it to an ocean – vast but never ending.

They might also compare their love to a fire – burning away all loneliness and darkness brought on by the separation.

The language used in dooriyan shayari can be very poetic and lyrical.

Poets will often rhyme words or use slant rhyme syllables or assonance for emphasis to create a more impactful verse.

Metaphors are also used as vehicles for deeper meaning within the poem’s lines and poetic devices such as similes, personifications, and alliterations are frequently employed as well.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *