Khatarnak Attitude Shayari 2023 | [500+] Attitude Shayaris

Aaj hum lekar aaye hain ek bahut hi khaas aur anokhi shayari collection post, jiska naam hai “Khatarnak Attitude Shayari”. Aaj ke is busy daur mein, hum sab apne jeevan ke alag-alag pehluon se guzar rahe hain. Kabhi hum khushiyan manaate hain, toh kabhi dukh aur chinta ke pal saath nahi chhodte. Aur is bhaag-daude wale jeevan mein, hum sab apni alag pehchan aur andaaz dhoondne ki koshish karte hain.

Aise hi kuch palon mein, jab humare andar ka attitude humein kuch kar guzarne ka hosla deta hai, tab hum kuch khaas shayariyon ki madad se apni bhavnayon ko bayaan karte hain. Yeh khatarnak attitude shayari, na sirf aapke andar chupe dilon ke jazbe ko prakat karti hai, balki aapke aas paas ke logon tak bhi ek sakaratmak energy phailaati hai.

Dosto, hum sabko pata hai ki attitude se bhari shayari ka apna ek alag hi andaaz hota hai. Ye shayariyaan humein apni soch ko badalne, apni zindagi ko behtar banane aur har mushkil ko cheerkar aage badhne ka jazba jagati hai. Toh kyun na hum aaj, apne dil ki baat, “Khatarnak Attitude Shayari” ke zariye bayaan karein?

Humari is post mein, humne bahut hi carefully aur pyaar se kuch aisi shayariyan select ki hai, jo aapke dil ke kone mein chhupi hui, attitude bhari khushiyan aur jazbe ko bahaar laane mein madad karegi. Aur aapke andar ki khatarnak attitude wali shakti ko jagane ke liye, humne koshish ki hai, aisi shayariyan sajayein, jo aapke dil ko chu lein aur aapki rooh tak pahunchein.

Aaj ki yeh post sirf un logo ke liye nahi hai, jo apni zindagi mein attitude ke saath aage badhna chahte hain, balki isse padh kar woh log bhi prabhavit honge, jinhone abhi tak apne andar ke attitude ko pehchaana nahi hai.

 

khatarnak attitude shayari

जिसने राज बहुत से दफन हैं,
एक ऐसा कब्रिस्तान हूं मैं,
मेरी शायरी पर यकीन मत करना,
एक बेवफा इंसान हूं मैं.!

खुद से जीतने की जिद है मेरी,
मुझे खुद को ही हराना है,
मैं भीड़ नही हूं दुनिया की,
मेरे अंदर ही जमाना है।

जलाओ वो शमा जिसे आँधी बुझा न सके,
बनो वो चेहरा जिसे कोई मिटा न सके!

मत पूछ मेरे नाम की पहचान कहाँ तक है,
तू बदनाम कर तेरी औकात जहाँ तक है।

अपनाना भी सीखो,
ठुकराना भी सीखो,
जहां पर इज्जत नहीं,
वहां से उठकर जाना भी सीखो।

डरती है दुनिया भी डराने वाला चाहिए,
पत्थर दिल है मेरा… बस सामने टकराने वाला चाहिए।

हम वो Villan हैं जो,
शराफत की उम्मीद तो खुद से भी नही रखते हैं।

हमारी अफवाह के धुएं वहीं से उठते हैं,
जहां हमारे नाम से आग लग जाती है।

सवाल EGO का नही इज़्जत का है,
कोई लहजा अगर बदले तो हम रास्ता बदल देते हैं।

खुद की तुलना नही करता मैं किसी और से,
हमारे जैसा कोई और नहीं है इस दौर में.!

तेरी मोहब्बत को कभी खेल नही समझा,
वरना खेल तो इतने खेले हैं कि कभी हारे नही।

हम किसी के आगे नही हैं झुकते,
इसलिए बहुत लोगों को हैं चुभते।

हम कोई शायर नही जो किताब लिखेंगे,
हम बादशाह हैं जब भी लिखेंगे इतिहास लिखेंगे।

जिसने अदा सीख ली गम में मुस्कुराने की,
उसे क्या मिटाएगी साजिशे जमाने की.!

हर किसी से नहीं मिलता हमारा मिजाज ऐ-दिल,
कुछ के हम काबिल नही कुछ हमारे लायक नही।

हम आपके लिए तब तक अच्छे हैं,
जब तक आप हमारे लिए अच्छे हैं।

अपने भी Attitude के चर्चे अब हर एक की जुबान पर होंगे,
जो आज हमें देख कर हंसते हैं, कल वो हमारे गुलाम होंगे!

शेर जब तक सोता है तभी तक कुत्ता भौंकता है,
शेर जब दहाड़ता है तो कुत्ता दुम दबा कर भागता है।

ना चाचा विधायक हमारे
ना फूफा बदमाश हैं,
सर फोड़ देंगे तुम्हारा
हम खुद ही इतने खास हैं।

शरारत करो, साजिशें नही,
हम शरीफ हैं, सीधे नही..!

भौंकना और चिल्लाना कुत्तों का काम है,
हम तो बेज्जती भी तमीज से करते हैं।

हमको मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं, हमसे ज़माना है ज़माने से हम नहीं.🔥

दिल लगाना तो बहूँत दूर की बात है
हम तो किसी को मुँह नही लगाते
जो इज्जत देगा उसको इज्जत मिलेगी
हम हैसियत देख कर सर नही झुकाते

Khatarnak Attitude Shayari 2023

मुँह थोड़ा सोच के चलाया करो
वरना गर्दन उखाड़ दूँगा
वैसे बहूँत शांत सौभाव का हूँ
बस मुझे गुस्सा मत दिलाना
वरना पकडूंगा बीच से फाड़ दूँगा

“सर झुकाने की आदत नहीं आंसू बहाने की आदत नहीं।
हम बिछड़ गए तो रोओगे, क्योंकि हमारी लौट के आने की आदत नहीं।”

खेर मनाओ तुम की ठीक से हम पीछे पड़े ही नही
वरना जंग तो हम वो भी जीत गए जो हम लड़े ही नही

हम आज भी अपने हुनर मे दम रखते है, होश उड़ जाते है लोगो के जब हम कदम रखते है..!!

जिसे निभा ना सकूँ ऐसा वादा नहीं करता,
बाते अपनी औकात से ज्यादा नहीं करता,
तमन्ना रखता हुँ आसमान छू लेने कि,
लेकिन औरों को गिराने का इरादा नहीं करता

फितरत में ही नहीं है हर किसी का हो जाना, वरना न प्यार कि कमी थी न प्यार करने वालों की❤️‍🔥

हर किसी को मैं खुश रख सकूं वो सलीका मुझे नहीं आता.. जो मैं नहीं हूँ, वो दिखने का तरीका मुझे नहीं आता।

मुझे शौहरत कितनी भी मिले, मैं हसरते नहीं रखता,
सब भूल जाता हूँ, पर दिल में कभी नफरतें नहीं रखता..!

जो 👉इज्ज़त से बात 🗣️करे उस पे जान वार देता😇 हूँ,
जो अकड़😡 से बात करे उसे be-मौत❌ _मार देता हूँ !!

Also Check:

जो नहीं है हमारे पास वो ख्वाब हैं, पर जो है हमारे पास वो लाजवाब हैं..!!😊

कुछ सही तो कुछ खराब कहते हैं, लोग हमें बिगड़ा हुआ नवाब कहते हैं |

हम तो दुश्मनी भी दुश्मन की औकात देख कर करते हैं बच्चों को छोड़ देते है और बड़ों को तोड़ देते हैं।

Attitude Shayari in Hindi

मेरी 😣शराफत को तुम बुझदिली का नाम मत दो,❌
क्यूंकि दबे ने जब तक घोड़ा,🔫 तब तक बन्दूक भी 👉खिलौना ही होता है !!

बस इतनी सी बात पर हमारा परिचय तमाम होता है,
हम उस रास्ते नही जाते जो रास्ता आम होता है………..!!!

पूरे शहर में नाम चलता है फ़ोटो लगे हैं 🔫थाने मैं
शेर जैसा जिगरा चाहिऐ 😎हमको हाथ लगाने मैं

“GUN सिर्फ रखते ही नहीं, बल्कि चलाना भी जानते है,
तू अपनी औक़ात में रह, वरना उडाना भी जानते है।”

यहाँ किसकी मज़ाल है जो छेड़े दिलेर को ,.,
गर्दिश में तो कुत्ते भी घेर लेते हैं शेर को ,.,.,!!!

मैं लोगों से मुलाकातों के लम्हे याद रखता हूं,
बातें भूल भी जाऊं पर लहजे याद रखता हूं..

अगर तुम्हारी बातों का जवाब नहीं देता
तो यह मत समझना कायर है मैं रियल लाइफ में भी पुष्पा की तरह फायर है मैं…!!!

“समझा दो उन समझदारों को…कि कातिलों की गली में भी दहशत हमारे ही नाम की ही है”

अकेले रहने का आदि हूँ
ना फेक हूँ न फसादी हूँ

हाथ में खंजर ही नही आंखों में पानी भी चाहिए,
हमें दुश्मन भी थोड़ा खानदानी चाहिए।

कुछ ही देर की खामोशी है, फिर कानों में शोर आएगा ! तुम्हारा तो सिर्फ वक्त है… हमारा तोह दौर आएगा !

Khatarnak Attitude Shayari in Hindi

ऊँचा उड़कर इतना ना इतराओ परिंदो🦅,
अगर मैं अपनी औकात😠 पर आ गया तो
आसमान खरीद लूंगा☹️

हुकुमत वो ही करता है जिसका दिलो पर राज हो!! वरना यूँ तो गली के मुर्गो के सर पे भी ताज होता है!!

🕴बादशाह की गली मैं आके उसका पता नही पूछते गुलामो के जुके हुए सिर खुद ब खुद रास्ता बता देते हैं …. 🔫

ना gaadi🚘… ना bullet🏍 … ना ही रखे हथियार 🔫 … एक है सीने में जिगरा 😈 और दुसरे ✌ जिगरी 😉yaar

जुबां कड़वी सही पर दिल साफ़ रखता हूँ …. कौन, कब, कहाँ बदल गया सब का हिसाब रखता हूँ 😎

मेरे जो दोस्त हैं, उनके लिए मैं ‘ताकत’ हूँ और जो मेरे दुश्मन हैं, उनके लिए मैं बहुत बड़ी ‘आफत’ हूँ….।

किरदार में मेरी भले ही
अदाकारियां नही है, खुद्दारी है,
Attitude है, पर मक्कारियां नही है।

शांत 😐हम समन्दर जैसे गुस्सा😡 हमारा सुनामी 🌊 है, इसी तेवर के चक्कर में, दुनिया🌏 हमारी दीवानी है।

राज तो हमारा हर जगह पे है,
पसंद करने वालों के “दिल” में और,
नापसंद करने वालों के “दिमाग” में…….!

वाकिये तो अनगिनत है जिंदगी के, समझ नहीं आता कि किताब लिखू या हिसाब लिखूँ !😠

रेस वो लोग करते हैं जिन्हें अपनी किस्मत आजमानी हो, हम तो वो खिलाड़ी हैं जो अपनी किस्मत के साथ खेलते हैं

ना पेशी होगी, न गवाह होगा,
अब जो भी हमसे उलझेगा बस
सीधा तबाह होगा😏

ATTITUDE AUR EGO से भरी Duniya में‌ Apna भी अलग जज्बा Hai
दुश्मन Ho या Duniya हर एक के Dil पर अपना कब्जा Hai..😏

Best Khatarnak Attitude Shayari

मंज़िल नहीं मुझे तो राह से मिलना है, दुनिया के साथ किसे जीना है, मुझे तो Attitude में जीकर शान से मरना है.

एक अलग 😏 सी पहचान बनाने 😎 की आदत है हमें, जख्म 😓 हो जितना गहरा उतना 😅 मुस्कुराने की आदत 😊 है हमें..

डूब🏊‍♂️ जाए आसानी से, मै वो कश्ती ⛵नहीं, मिटा ❌सको तुम 👉मुझे, ये बात तुम्हारे _बस 💪की नहीं !

ख्वाइशो 🙄का कैदी हूँ, मुझे👉 हकीक़ते सज़ा🤔 देती है, आसान 👍चीजो का शौंक नहीं ❌मुझे मुश्किलें👉 मज़ा 💪देती है !!

मुझे समझना इतना आसान नहीं.. गहरा समुंदर हूं खुला आसमान नहीं…😎

मंजिले ☝️मुझे छोड़ गई 👉रास्तो 🛤️ने संभाल लिया, ज़िन्दगी 😑तेरी _जरुरत नहीं मुझे 👉हादसों ने 😏पाल लिया !!

बोलने की आदत नहीं करके काबिलियत का सबूत दूँगा। ख़िलाफ़ बोलते हैं जो आज मेरे कल मैं उनकी कह के लूँगा।

ऐसा कोई शहर नही, जहां अपना कहर नही,
ऐसी कोई गली नही जहां अपनी चली नही…

वो लड़ रहे है ताकि हम पर _राज़ 🤔कर सके, हम लड़ रहे है 👉ताकि खुद पर नाज़😒 कर सके !!

अभी कांच हूँ तो चुभ रहा हूँ, जिसदिन आईना बन जाऊंगा पूरी दुनिया देखेगी

सुना है तुझमे बहूँत दम है
चल देखते है आज तेरे सामने हम है

बहुत से आए थे हमे गिराने,
कुछ ना कर पाए बीत गए जमाने.!!

Attitude Shayari 2 Line

माशूका नहीं हूँ जो बेफवाई करूँगा,
तेज़ तलवार हूँ सिर्फ तबाही करूँगा !!

मानता हू बेटा रिजल्ट थोड़ा सा लेट दूँगा
तेरी इस बदमाशी की खाज को जड़ से मेट दूँगा
😎😎💪💪👊👊✌️✌️🔥🔥😈😈

परख ना सकोगे ऐसी शख्शियत है मेरी,
मैं उन्ही के लिए हूं जो जाने कद्र मेरी..!!

गलती करी है तो बता दे माफ कर दूँगा
किसी और से सुना तो साफ कर दूँगा

लोग वाकिफ हैं मेरी आदतों से,
रुतबा कम ही सही पर लाजवाब रखता हूं।

ताकत अपने लफ्जों में डालो आवाज में नही,
क्योंकि फसल बारिश से होती है बाढ़ से नही😎

चोरी के केश में जेल काट के बदमाश ना बन मितर
तेरे जैसे झाड़ू मारते देखे है मैंने जेल के भीतर

सवाल आप हैं गर तो जवाब हम भी हैं ,.,.
हैं आप ईंट तो पत्थर जनाब हम भी हैं,.,!!!

तुम जलते रहोगे आग की तरह, और हम खिलते रहेंगे गुलाब की तरह।

कुछ इस तरह बुनूंगा अपनी तकदीर के धागे अच्छे अच्छे को झुकना पड़ेगा मेरे आगे 😏

धरती तो चूहे खोदते है
हमे तो आसमान फाड़ना है
और ये खड़ा तेरे सामने तेरा बाप
उखाड़ ले क्या उखाड़ना है

बड़ी से बड़ी हस्ती मिट गयी मुझे झुकाने मे बेटा तू तो कोशिश भी मत करना तेरी उम्र गुजर जायगी मुझे गिराने मे..!

Khatarnak Attitude Shayari

अपनी औकात में रहना 😏 सीख बेटा वर्ना जो हमारी आँखों में खटकते है,😡 वो श्मशान में भटकते है

बदमाशी नही करनी मेरे भाई,
शराफत में ज़िन्दगी गुजार देंगे,
अगर आ गई आँच उसूलो पे तो
भरी सभा मे गोली मार देंगे

मत करो मेरी पीठ के पीछे बात जाकर कोने में।
वरना पूरी जिंदगी गुज़र जाएगी रोने में।

मेरी कामयाबी से जलने वालो
ये मेरे हक़ की कमाई है
मैन तेरे बाप के पैसों की रोटियां नही खाई है

मेरे 🙋 मुँह 🗣 लगौगै तो जल 🔥 जाओगे क्योकि, लोगों कि नज़र 👁 मैं बहूँत 👌 बदनाम हूँं मैं..

मेरे साथ जब मैं खुद खड़ा होता हूँ, तब मैं क़यामत के हर तूफ़ान से बड़ा होता हूँ।

सही को सही और गलत को गलत कहने की हिम्मत रखता हूँ… इसीलिए आजकल रिश्ते कम रखता हूँ 😏

जिनमें अकेले चलने का होंसला होता हैं, 👍 उनके पीछे एक दिन काफिला होता है👊✊

इतना Attitude न दिखा जिंदगी
में तकदीर बदलती रहती है,
शीशा वहीं रहता है,
पर तस्वीर बदलती रहती है।

मुझको क्या डराओगे मौत से मैं तो पैदा ही क़ातिलों की गली में हुआ हूँ

बेवक्त, बेवजह, बेहिसाब मुस्कुरा देता हूं
आधे दुश्मनों को तो यूं ही हरा देता हूं.!!

खतरनाक Attitude Shayari

अभी वाकिफ़ ही कहाँ है लोग हमारे उड़ान से वो और थे जो बह गए तूफ़ान में 😏😎😏

रास्ते मुश्किल है पर हम मंज़िल ज़रूर पायेंगे ये जो किस्मत अकड़ कर बैठी है इसे भी ज़रूर हरायेंगे

जो मेरे मुकद्दर में है वो खुद चल कर आएगा, जो नहीं है उसे अपना खौफ लाएगा 😏

कुछ ही देर की खामोशी है, फिर कानों में शोर आएगा ! तुम्हारा तो सिर्फ वक्त है… हमारा तोह दौर आएगा !

शेरों से सीखा है खामोश रह कर शिकार करना, क्यूंकि दहाड़ मार कर शेर कभी शिकार नहीं करता😏

जो कमज़ोर होते हैं वही किस्मत का रोना रोते हैं,
जिन्हे उगना होता हैं वो पत्थर का सीना चीर कर भी उगते हैं।।

Also See:

चर्चाए ख़ास हो तो किस्से भी जरुर होते है, उँगलियाँ भी उनपर ही उठती है जो मशहूर होते है !!

तेरे भाई के चर्चे अब हर एक की जुबान पर होंगे, जो आज हमें देखकर हँसते हैं, कल वो हमारे गुलाम होंगे.

वो हमारी हैसियत पूछते है, उनकी शख्सियत बिक जाए इतनी हैसियत है हमारी 😏😎

सबसे बड़ा नादान वही, जो समझे नादान हमें, कौन है कितने पानी में सबकी है पहचान मुझे

पत्थर से पत्थर टकराएगा तो आग लगेगी, हमसे जो टकराएगा उसकी वाट लगेगी

औकात नहीं है आँख मिलाने की, और बात करते हो हमारा नाम मिटाने की

दोस्ती करोगे तो बहूँत खाश है हम
दुश्मनी करोगे तो तुम्हारे भी बाप है हम

Attitude Shayari Status

हम दुश्मनों को भी बड़ी शानदार सज़ा देते हैं, हाथ नहीं उठाते बस नज़रों से गिरा देते हैं।

पहचान क्या होती है दुनिया को हम बतायेंगे 😉😎 बिना नाम आये थे पर बिना नाम किये नहीं जायेंगे 😉

कमियाँ तो मुझ में बहुत है पर मैं बईमान नहीं ,मैं सबको अपना बनता हूँ सोचता फायदा या नुक्सान नहीं 😉😎

माना की _औरो के👉 मुकाबले कुछ ज्यादा 🤔पाया नहीं मैंने, पर खुश 😎हूँ की खुद को गिरा 👣का कुछ उठाया नहीं मैंने !!

जितना बदल सकते थे, ख़ुद 👤 को बदल लिया, अब जिसको 👉 शिकायत है वो अपना रास्ता ☝ बदले..

बेखौफ मुस्कुराते रहो,
जो जलता है उसे जलाते रहो..!!

अक्सर वही लोग उठाते हैं हम पर उँगलियाँ,
जिनकी हमे छुने की औकात नहीं होती।

भले चोट लाखो खाई है
पर ये अकड़ कभी कम न होने पाई है

मुझसे जलने वालो तुम राख ना होना
अभी तो तुम्हे बहूँत कुछ देखना बाकी है
बस तुम खाक ना होना

ज़मीं पर रह कर आसमां को छूने की फितरत है मेरी, पर गिरा कर किसी को ऊपर उठने का शौक़ नहीं मुझे।

सुना है समुंदर को बहूँत गुमान आया है
उधर ही ले चलो कसती जिधर तूफान आया है

हम भी दरिया है, हमे अपना हुनर मालूम हे। जिस तरफ भी चल पडेंगे, रास्ता हो जायेगा।

ये मत समझ कि तेरे काबिल नही हैं हम,
तड़प रहे हैं वो जिसे हासिल नहीं हैं हम..!!

खून में उबाल आज भी खानदानी है ….दुनिया हमारे शौक की नहीं Attitude की दीवानी है..!

Boys Attitude Shayari

आग लगाना मेरी फितरत में नही है,
मेरी सादगी से लोग जलें तो मेरा क्या कसूर……!!!

भाई बोलने का हक़ मैंने सिर्फ दोस्तों को दिया है..! वरना दुश्मन तो आज भी हमें बाप के नाम से पहचानते हैं..!!

रहते हैं आस-पास ही, लेकिन साथ नहीं होते…..
कुछ लोग जलते हैं मुझसे, बस…..खाक नहीं होता..!!

पुराना हो गया हर अंदाज़ हमारा
पर ये मत भूलो की मैं बाप हूँ तुम्हारा

तू वाकिफ नही मेरे जूनून से,
नहला दूंगा तुझे तेरे ही खून से..!!

जलते है तो जलने दो
भुझाना हमारा काम नहीं
जला जला के राख न कर दू तो
राधे मेरा नाम नहीं

जिनके मिज़ाज दुनियाँ से अलग होते है, महफ़िलों मैं चर्चे उन्ही के ग़जब होते है।

हम समंदर हैं
हमें खामोश ही रहने दो ज़रा मचल गये
तो शहर ले डूबेंगे

“नाम बदनाम होने की चिंता छोड़ दी मैंने अब जब गुनाह होगा तो मशहूर भी तो होगे।”

बेमतलब की दुनिया का किस्सा ही खतम, अब जिस तरह की दुनिया, उस तरह के हम ✔️

सुन pagli जब तु चलती है तो जमाना रुक जाता है, लेकिन मैँ जब चलता हुँ तो जमाना झुक जाता है

ऐटिटूड शायरी इन हिंदी

मैं तो एक छोटा सा सवाल हूँ, और दुनिया कहती है तेरा कोई जवाब नहीं।

बेखुदी की जिंदगी हम जिया नहीं करते,
जाम दूसरों से छीनकर हम पिया नहीं करते,
उनको महोबत है तो आकर इज़हार करें,
पीछा हम भी किसी का किया नहीं करते।

➡सुधरी😈 हे तो 👆 बस 👉मेरी😉 आदते 🔫 वरना 🔜😈मेरे शौक🔪 वो तो 😎आज😏 भी तेरी 👉👩 औकात से ऊँचे🔝 हैं

मत लो मेरे सब्र के बाँध का इम्तेहान, जब जब ये टूटा है , तूफ़ान ही आया है 😏 😎

शोर मचता है मेरे चलने से
क्या फर्क पड़ता है इन कुत्तो के जलने से

हमारे पाले कुछ लोग हमी को काट रहे है।
हमारे सजदे में झुकने वाले गैरो के तलवे चाट रहे है

फैसला जो भी हो मंजूर होना चाहिए, जंग हो या इश्क़ हो मंजूर होना चाहिए

उम्र 🙄छोटी है तो क्या हुआ,❓ जीवन 😕का हर एक मंज़र देखा है,👈 फरेबी मुस्कुराहटो 😚के संग _बगल में छुपा खंज़र 🔪देखा है !!

बुरे है हम तभी तो जी रहे है अच्छे होते दुनिया जीने नहीं देती !

मुझसे ही सिखकर ,,मुझको ही सिखाते है ,.. कुछ लोग तो हद ही कर जाते है ,..

पीने पिलाने की क्या बात करते हो,
कभी हम भी पिया करते थे,
जितनी तुम जाम में लिए बैठे हो,
उतनी हम पैमाने में छोड़ दिया करते थे!!

चलो आज फिर थोड़ा मुस्कुराया जाये ,.. बिना माचिस के कुछ लोगो को जलाया जाये ,…

जो भूल गए उन्हें भूल जाने दो,
सब जल्द ही फिर से याद करेंगे,
जरा इनके मतलब के दिन तो आने दो…

यूँ ना ❌अपने मिजाज़ 😑को चिड़चिड़ा कीजिये,👈 अगर करे कोई 🗣️छोटी _बात तो दिल ♥️बड़ा कीजिये !!

मुंह पर कुछ और पीठ पीछे सबकी बदलती बात देखी है,
एक एक करके मैंने सबकी औकात देखी है।

अपनी शख्शियत की क्या मिसाल दूं यारों
ना जाने कितने मशहूर हो गए, मुझे बदनाम करते करते..!!

जैसा भी हूं अच्छा या बुरा अपने लिए हूं,
मैं खुद को नही देखता औरों की नजर से..!!

कोशिश करते करते कामयाब हो जाऊंगा,
एक दिन नालायक से नायाब हो जाऊंगा।

मै वो खेल नही खेलता जिसमे जीतना फिक्स हो,
क्योंकि जीतने का मज़ा तभी है जब हारने का रिस्क हो.!!

अगर तुम्हे लगता है गलत हूं मैं,
तो सही हो तुम क्योंकि थोड़ा अलग हूं मैं.!!

एक दिन भी न निभा सकेंगे वो मेरा किरदार, वो जो लोग मुझे मशवरे देतें हैं हजार।

लौट कर आया हूँ हिसाब करके जाऊंगा, हर एक को उनकी औकात _दिखा कर जाऊंगा !!

वो कुत्तों का काम है बेवजह भौंकते रहना,
शेर से सीखा है हमने खामोशी से रहना।।

जानता😅 हूँ मै कहाँ तक है उड़ान✈️ इनकी, आखिर मेरे ही हाथ👏 से निकले परिंदे 😎है ये !!

Also take a look at:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *