Best Happy Shayari of 2023
Welcome to perfectshayari.com, a hub of happiness and positivity, where you’ll find a collection of “Happy Shayari”.
Whether you’re in the mood to spread joy and cheer or simply looking to lift your spirits, our collection of happy shayari has something for everyone.
From the playful to the profound, these happy shayari will transport you to a world of delight and bring a smile to your face. Our collection of happy shayari is perfect for those who want to spread positivity and happiness in their lives and the lives of those around them.
So, sit back, relax, and enjoy our collection of happy shayari that are sure to brighten up your day.

तेरी हंसी मेरे दिल को
घायल कर गई तेरी
मोहब्बत मेरे दिल
को धड़का गई !
खुशी का इजहार तो
आंखें करती हैं लोग
तो अक्सर दिलों में यूं
ही दर्द लिए फिरते हैं !
तेरे होठों पर मेरे इश्क
की मुस्कान है तेरे साथ होने
से ही मेरी जिंदगी की पहचान है !
तेरे इश्क का खुमार
इस दिल पर छाया है
तेरी स्माइल से ही
मुझे जीना आया है !
हंसना तो हर लड़की की
अदा है जो इसको इश्क समझे
वह लड़का सबसे बड़ा अंधा है !
गमों को हम पीछे छोड़
आए है रिश्ते और जिंदगी
को खुशी से जोड़ आए है !
मेरे सच्चे दोस्तों ने
मुझे खूब हंसाया है
दोस्तों ने ही मुझे जिंदगी
को जीना सिखाया है !
फूलों की खुशबू हवाओं
में घुल रही है और पल दो
पल हम दोनों को चुन रही है !
वजह मत ढूंढो मुस्कुराने की
कभी बेवजह भी हंसते रहिए
और जिंदगी को जीते रहिए !
तेरे चेहरे पर मेरे इश्क
का नूर झलकता है
तेरी स्माइल से ही तो
मेरा दिल धड़कता है !
हम दिल से यही फरियाद करते हैं
आप सदा आबाद रहो चाहे दिल्ली
रहो या गाजियाबाद रहो !
आओ मिलकर जीवन
को एक नया ख्वाब देते हैं
जिंदगी में हमेशा खुश
रहने की शुरुआत देते है !
तुमने मेरी जिंदगी को खुशियों
से सजाया है खुदा का शुक्र है
जिसने तुम्हे इतना खूबसूरत बनाया है !
पल-पल समय की रफ्तार
बढ़ती जा रही है जिंदगी भी
खुशियों के साथ चलती जा रही है !
आसमान में चांद निकल
आया है आपके लिए
खुशियों का पैगाम लाया है !
तेरे मेरे इश्क की कहानी बड़ी
ही सुहानी हैं खुशी से जिंदगी
को जीना रब की मेहरबानी है !
जिंदगी को ऐसे जियो मुश्किले चाहे कितनी
भी हो फिर भी चेहरे पर हमेशा स्माइल रखो !
दुनिया की भीड़ में
एक फरियाद करते हैं
तुम्हारी खुशी के लिए
खुदा को याद करते हैं !
तुमने मेरी जिंदगी को
हीरे मोतियों से सजाया है
तुम्हारी स्माइल ने ही तो
मुझे जीना सिखाया है !
दोस्तों हमेशा हंसते
रहो समय चाहे कैसा
भी हो हमेशा जिंदगी
को खुशी से जीते रहो !
हुस्न वालों को क्या जरूरत है
संवरने की वह तो अपनी
इस्माइल से ही कयामत ढाते है !
तेरा मुस्कुराना मुझे अच्छा
लगता है इसीलिए मुझे मेरा
यह दिल बच्चा लगता है !
ऑनलाइन दुनिया का जमाना है
व्हाट्सएप पर स्माइली
वाली डीपी लगाना है !
आज मेरे दिल में
ख्याल आया है तुम्हारी
हल्की सी हंसी देख
तुम पर प्यार आया है !
तेरी नीली आंखों के
हम कायल हो गए
तूने की स्माइल और
हम घायल हो गए !
आपकी मोहब्बत में
हम बेगाने हो गए
इसीलिए तो आपकी क्यूटनेस
के हम दीवाने हो गए !
वजह ढूंढोगे तो जिंदगी
ऐसे ही गुजर जाएगी कभी
बेवजह भी मुस्कुरा दीजिए..!
बेहद खास है ये हंसी तुम्हारी
इसी हंसी की वजह से
खूबसूरत है जिंदगी हमारी..!
इन आंखों में
हजारों दर्द छुपा सकते हैं
अपने साथ हो तो हर
दर्द में मुस्कुरा सकते है..!
खुशी को खुशी नही कहते
गम को गम नही कहते
जिसमे तू ना हो उसे
हम जिंदगी नही कहते..!
तेरी खुशी के लिए
तुझसे ही दूर जा रही हूं
मैं बस तुझे खुश रखने
का वादा निभा रही हूं..!
दर्द ही जिया दर्द ही
मिला दर्द ही पाया हमने
यह हुनर ता उम्र रहा फिर भी
हर हाल मे मुस्कुराना सीखा हमने..!
मैं आपको कुछ भी
उपहार नही दे सकता
मै नफरतो के शहर में हूं
आपको खुशियां नही दे सकता..!
उड़ती पतंग सा है
वो चाहे कितनी
बुलंदियां छू ले उसकी डोर
मेरे दिल से जुड़ी रहती है..!
बांटता हूं खुशियां गम
का खरीदार हूं
बांटे लोगों को खुशियां
मैं एक ऐसा किरदार हूं..!
मेरी झुकी नजर तुमसे
कुछ सवाल करती है
क्या तुम्हें मुझसे मोहब्बत
है यह बवाल करती है..!
आपके चेहरे में चांद जैसा नूर है
इसीलिए तो ये जमाना
आपकी हंसी में चूर है..!
बुरा वक़्त भी गुज़र ही जाता है,
बस रब को हमारा
सबर आज़माना होता हैं.
खुद को इतना कमजोर मत होने दो,
की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो.
शक ना कर मेरी हिम्मत पर,
मैं ख्वाब बुन लेता हूँ,
टूटे धागों को जोड़कर.
वाफिक तो मैं भी हूँ,
दुनिया के तौर-तरीकों से,
पर जिद्द तो यहां हिसाब से जीने की हैं.
दुनिया के सबसे ज्यादा सपने,
इस बात ने तोड़े है की,
“लोग क्या कहेंगे..”
अपने वो नहीं होते,
जो तस्वीर में साथ खड़े होते हैं,
अपने वो है जो तकलीफ में
साथ खड़े होते हैं..
वक़्त और अपने जब दोनों
एक साथ चोट पोहचाएँ,
तो इंसान बाहर से ही नहीं
अंदर से भी टूट जाता हैं..
वक्त लगेगा लेकिन संभल जाऊँगा,
ठोकर से गिरा हूँ अपनी नज़रों से नहीं..
किसने कहाँ था की खुशियाँ बाटने से बढ़ती हैं,
आजकल खुशियाँ बांट दो तो दुश्मन बढ़ जाते हैं..
किसी की अच्छाई का
इतना फायदा मत उठाओ
की वह बुरा बनने पर मजबूर हो जाए.
मोड़ आये तो मुड़ना पड़ता है,
उसे रास्ता बदलना नहीं कहते..
पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,
कठिनाई और संघर्ष सहे बिना
अच्छे दिन नही आते..
जिंदगी गुजारने के दो तरीके है,
जो पसंद है उसे हासिल कर लो,
या जो हासिल है उसे पसंद कर लो.
जिसने संसार को बदलने की कोशिश की,
वो हार गया,
और जिसने खुद को बदल दिया,
वो जीत गया.
अपने वो नहीं होते जो रोने पे आते हैं,
अपने वो होते है जो रोने नहीं देते हैं..!
कभी मायूस मत होना दोस्तों,
जिंदगी अचानक कही से भी
अच्छा मोड़ ले सकती हैं..
हर बात दिल से लगाओगे
तो रोते रह जाओगे,
इसलिए जो जैसा हैं,
उसके साथ वैसा ही बन कर रहो..
जब लोग आपसे खफा होने लग जाएं,
तो आप समझ लेना की
आप सही राह पर हैं..
गलत को गलत और सही को सही
कहने की हिम्मत रखता हूँ,
तभी आज कल मैं रिश्ते कम रखता हूँ..
जिंदगी में कुछ लोग ऐसे होते है,
जिनकी मोहब्बत में कभी फर्क नही आता,
उन्हें माँ बाप कहते है।
जिसके पास उम्मीदें होती हैं न,
वो चाहे कितनी भी बार हार जाये,
लेकिन हार नही सकता है।
दुःख भोगने वाला तो आगे सुखी हो सकता है,
लेकिन दुःख देने वाला कभी सुखी नहीं हो सकता !!
ताश के पत्तो में इक्का और जिन्दगी में सिक्का,
जब चलता है न तो दुनिया सलाम ठोकती है
गुलाब के फुल की भी अजब कहानी है,
जो प्यार की सबसे प्यारी निशानी है,
लाख कांटो के बिच वो हँसता रहता है,
बस इसी अंदाज से तो दुनिया उसकी दीवानी है
बदलते लोग, बदलते रिश्ते और बदलता मौसम,
चाहे दिखाई ना दे पर महेसुस जरुर होते है
दिल्लगी कर जिंदगी से, दिल लगा के चल
जिंदगी है थोड़ी, थोडा मुस्कुरा के चल…!!!
मुस्कान थके हुए के लिए विश्राम है,
उदास के लिए दिन का प्रकाश है
तथा कष्ट के लिए प्रकृति का सर्वोत्तम उपहार है।
बस हर पल मुस्कारते रहो…
कुछ रिश्ते दिल से जुड़ जाते हैं,
हर रिश्ता जरूरी नही खून का ही हो।