Latest Ghamand Shayari in Hindi 2023
Hello doston, Aaj hum aapke leke aayein hain best ghamand shayari of 2023.
Inh sabhi shayaris ko aap kahin bhi bohat easily share kar skte hein.
Hum aapke liye ek bohat bdi attitude shayari ki collection leke aaye hein.
Isme aapko har tarah ki attitude shayari mil jaayegi.
Jiska istemaal aap kisis bhi insaan ko uski aukaat dikhaane ke liye kr skte hein.
Hmaare paas ghamand shaayari kaa poora bhndaar pda hai.
Ab ye aapke upar upaer depend krta hai aap kon c shayari psnd krte hein.
To aayiye nikl pdte hein aaj shayari ke iss safar par.

आज़ाद परिंदा बनने का मज़ा ही कुछ और है,अपनी शर्तो पे ज़िंदगी जीने का नशा ही कुछ और है,वरना हकीकतें तो अक्सर रुला देती है,ग़लतफहमी में जीने का मज़ा कुछ और ही है।
सही को सही और गलत को गलतबोलने की हिम्मत रखता हूँ,इसलिए आजकल रिश्ते कम रखता हूँ।
शांखो से गिर कर टूट जाऊ मै वो पत्ता नही,आँधियो से कह दो कि अपनी औकात मे रहें।
कहते हैं हर बात ज़ुबान से हम इशारा नहीं करते,आसमान पे चलने वाले ज़मीन से गुजरा नहीं करते,हर हालात को बदलने की हिम्मत है हम मे,वक़्त का हर फैसला हम गवारा नहीं करते।
ना जरुरत रखो सितारों की,ना जरुरत रखों फ़ालतू यारों की,एक दोस्त रखो हमारे जैसा,जो वाट लगा दे हजारों की।
राह बदले या बदले वक़्त,हम तो अपनी मंज़िल पाएंगे,जो समझते है खुद को बादशाह,एक दिन उसे अपने दरबार में जरूर नचाएंगे।
Ghamand Shayari
किसी के पास ईगो है,तो किसी के ऐटिटूड है,हमारे पास एक दिल है,वो भी बड़ा क्यूट है।
कामयाब होने के लिएअपनी मेहनत पर विश्वास रखना पड़ता है,किस्मत तो जुए में आज़माई जाती है।
हमारे सामने ज्यादा हीरो बनने कीकोशिश भी मत करना,क्योंकि हम तालियों से ज्यादा,गालियों से स्वागत करते है।
अक्सर वही लोग उठाते हैं हम पर उँगलियाँ,जिनकी हमे छुने की औकात नहीं होती।
मेरी खामोशी को कमज़ोरी ना समझ ऐ काफिर,गुमनाम समन्दर ही खौफ लाता है।
बे मतलब की जिंदगी का सिलसिला ख़त्म,अब जिस तरह की दुनिया उस तरह के हम।
Zindagi attitude Shayaris in hindi
ज़मीन पर रह कर आसमान को छूने का फितरत है मेरा,पर गिरा कर किसी को ऊपर उठने का शौक नहीं रखते।
जहाँ कदर न हो अपनी वहाँ जाना फ़िजूल है,चाहे किसी का घर हो चाहे किसी का दिल।
खेल ताश का हो या जिंदगी का,अपना इक्का तब ही दिखाना जब सामने बादशाह हो ।
अजीब सी है आदत और गजब की है फितरत मेरी,मोहब्बत हो या नफरत दोनों बड़े ही सिद्दत से करती हूँ।
जितना रूठना हैं रूठ ले पगले एक दिन ऐसा आएगा,जब में रूठ जाउंगी तो तू रूठना ही भूल जायेगा।
मेरा अंदाज कुछ अलग है,सबको एटीट्यूड का शौक होता है,और मुझे एटीट्यूड तोड़ने का।
Attitude Shayari
शरीफों की शराफत,और हमारा कमीनापन,किसी को अच्छा नहीं लगता।
जो सुधर जाए वो हम नहीं,और हमे कोई सुधार दे,इतना किसी में दम नहीं।
राज तो हमारा हर जगह पे है,पसंद करने वालों के दिल में औरनापसंद करने वालों के दिमाग में।
मत कर खुद को इतना कीमती,हम ग़रीब लोग है,महंगी चीजे अक्सर छोड देते है।
ज़िंदगी से हम अपनी कुछ उधार नही लेते,कफ़न भी लेते है तो अपनी ज़िंदगी देकर।
अगर फितरत हमारी सहने की नहीं होती,तो हिम्मत तुम्हारी कुछ कहने की नहीं होती।
Killer Attitude Shayari in Hindi
सर झुकाने की आदत नहीं है,आँसू बहाने की जरूरत नहीं है,हम गए तो पछताओगे बहुत,क्योंकि लौट आने की आदत नहीं है।
खुद से ही जितने की जिद है,खुद को ही हराना है,मैं भीड़ नहीं हूँ दुनिया की,मेरे अंदर एक जमाना है।
रहते है आसपास ही लेकिन पास नहीं होते,कुछ लोग मुझसे जलते है बस खाक नहीं होते।
तसल्ली से पढ़े होते तो समझ में आते हम,ज़रूर कुछ पन्ने बिना पढ़े ही पलट दिए होंगे।
चर्चे हमेशा उन्ही के हुआ करते हैं,जिनके अंदाज़ अलग हुआ करते हैं।
जो खोया है उससे बेहतरीन पाएंगे,सब्र रख मेरे दोस्त अपने भी दिन आएँगे।
2 line attitude Shayari
मैंने कुछ लोग लगा रखे हैं,पीठ पीछे बात करने के लिए,पगार कुछ नहीं है उनकीपर काम बड़ी ईमानदारी से करते हैं।
खून में उबाल आज भी खानदानी है,दुनिया हमारे शौक की नहीं Attitude की दीवानी हैं।
घमंडी नहीं हूँ साहब ,बस जहा दिल ना करेवहाँ जबरदस्ती बात करने कीआदत नहीं मेरी।
ज़रूरी नहीं की हम सबको पसंद आए,जिंदगी ऐसे जियो की रब को पसंद आए।
जिंदगी की यही रीत है,पीठ पीछे सब कमीनेऔर आगे सब स्वीट है।
हाथो में मेहँदीबालो में फूलबोल मेरे पगलेतुझे यह पगली क़ुबूल।
समुँदर की तरह है हमारी पहचानऊपर से खामोश और अंदर से तूफ़ान।
क्या प्यार, क्या खोना और फिर क्या रोना धोनासाला इससे अच्छा सिंगल ही होना।
Ghamand Shayari in Hindi text
अगर में किसी को अच्छी नहीं लगतीतो कोई बात नहींअब हर किसी की Choice अच्छी नहीं होती।
कुछ लोग की सोच देख करये पूछने का दिल करता हैकी आप भाड़ में खुद जाओगेकी में ड्राप करके आउ।
दिल का अच्छा हूँइसलिए सह लेता हूँतमाशा करने लगा तोजिंदगी जीने के लिए छोटी पड़ जाएगी।
स्टाइल तो सिर्फ शौक के लिए है,वरना लोगो के लिएमेरी नशीली आँखे ही काफी है।
Attitude तो अपना भी खतरनाक है,जिसे भुला दिया उसे भुला दिया,फिर एक ही शब्द याद रहता हैWho are U
ऊँचे आसमान से मेरी ज़मीन देख लो,तुम ख्वाब आज कोई हसीं देख लो,अगर आज़माना हैं ऐतबार को मेरे तो,एक झूठ बोलो और मेरा यकीन देख लो।
कौन क्या है सब जानती हूँ,अच्छे से फिर भी चुप रहती हूँ,क्योकि किसी की इज्जत पे कीचड़ उछालनाना मेरी फितरत है और न ही मेरी आदत।
अपनी नजरों में काफी अच्छी हूं मैंसबकी नजरों का मैने ठेका नही ले रखा।
हम लड़कियाँ इतनी cute होती है,की रोटियाँ भी हमसे जल जाती हैं,और लोग सोचते की हमेंरोटियाँ बनानी नहीं आता।
Hacker attitude shayari in Hindi
लोग कहते हैं ज़मीन पर किसी को खुदा नहीं मिलता,शायद उन लोगों को दोस्त कोई तुम-सा नहीं मिलता।
मुझे कभी किसी के साथ compare मत करना,क्योंकि मुझे किसी और जैसा बनने मेंकोई interest नही है।
दिलो से खेलना मुझे भी आता है दोस्त,लेकिन जिस खेल में खिलौना टूट जाएमुझे वो खेल पसंद नहीं।
Face पर Smile और जिंदगी मेंStyle की कमी नही होनी चाहिए।
कुछ पन्ने क्या फटे ज़िन्दगी की किताब के,ज़माने ने समझा हमारा दौर ही ख़त्म हो गया।
माना की औरो के मुकाबले कुछ ज्यादा पाया नहीं मैंने,पर खुश हूँ की खुद को गिरा कर कुछ उठाया नहीं मैंने।
बढ़ती जिंदगी के साथ Problem का आना तो Compulsory है,लेकिन Problem के साथ दुनिया की What लगा दे,ऐसा Attitude रखना भी Necessary है।
धोखा मिला जब प्यार में,ज़िंदगी में उदासी छा गयी,सोचा था छोड़ दें इस राह को,कम्बख़त मोहल्ले में दूसरी आ गयी।
Attitude Shayari 2 Line
जितना बदल सकते थे बदल लिया खुद को,अब जिसको कोई तकलीफ है,वो अपना रास्ता बदले।
हमें छोड़कर ये ना पूछो की हमारा क्या हाल है,हम कल भी कमाल थे और आज भी बेमिसाल है।
हंसने की आदत है मुझेमुझसे गम की कोई बात नहीं होतीमेरी बातों में मजाक होता हैपर मेरी हर बात मजाक नहीं होती।
इज्जत हमेशा इज्जतदार लोग ही करते है,जिनके पास खुद इज्जत नहीं है,वो किसी दूसरो को इज्जत क्या देंगे।
हम आयना है आइना ही रहेंगे,फिक्र वो करे जिनकी शक्ल में कुछ औरदिल में कुछ और है।
हमारा अंदाज़ा कोई न लगाए तो ही ठीक रहेगा,क्योंकि अंदाज़ा बारिश का लगाया जाता हैतूफानों का नहीं।
सबके दिलों में धड़कना जरूरी नहीं होता साहब,कुछ लोगो की आँखों में खटकने का भी एक अलग मजा है।
बादशाह नही, टाइगर हूँ मैं,इसलिए लोग इज्ज़त से नही,मेरी इजाज़त से मिलते है।
जो हमें समझ ही ना सका उसे पूरा हक है,हमें अच्छा या बुरा कहने काक्योकि जो हमें जान लेता है,वो हम पर जान देता है।
बाप की दौलत पे घमंड कर के क्या मजा,मजा तो तब है जब दौलत अपनी हो या फक्र बाप करे।
सवाल आप हो तो, जवाब हम भी हैं,आप ईंट हैं तो, जनाब पत्थर हम भी हैं
बड़ी से बड़ी हस्ती मिट गयी मुझे झुकाने मे,बेटा तू तो कोशिश भी मत करना,तेरी उम्र गुजर जायगी मुझे गिराने मे।
तू कल भी दिल में थी और आज भी है,बस कल तक favorite list मे थी,आज block list मे है।
जिस तरह हर सवाल का जवाब नहीं होता,उसी तरह हर इंसान हमारी तरह नवाब नहीं होता।
इतनी ठोकरे देने के लिए शुक्रिया ए- जिदंगीचलने का न सही सभालने का हुनर तो आ गया।
तेरा Attitude मेरे सामने Chillar है,क्यूकी मेरी Smile कुछ ज्यादा ही Killer है।
रिश्तो को वक़्त और हालत बदल देते है,अब तेरा ज़िकर होने पर हम बात बदल देते है।
जब से मुझे पता चला है कि मेरा आत्मविश्वास मेरे साथ है,तबसे मैने ये सोचना बंद कर दिया कि कौन मेरे खिलाफ है।
उस जगह पर हमेशा खामोश रहना,जहाँ दो कोड़ी के लोग अपनी हैसियत के गुण गाते है।
ghamand shayari Love
न किसी के reply की ख़ुशी,न किसी के ignore करने का गम,इस जालिम दुनिया में अकेले ही खुश है हम।
जो मुश्किल से मिले वो है ख़ुशी,जो किसी किसी को मिले वो है प्यार,जो सबको मिले वो है गम,जो नसीब वालो को मिले वो है हम।
मिले तो best नहीं तो nextक्योकि आओ तो welcomeजाओ तो भीड़ कम।
दुनिया पर रंगो का सुरूर हैपर मुझे मेरे साँवले रंग पर गुरूर है।
मोहब्बत हो तो अच्छीवरना हम अकेले ही अच्छे।
ज़रूरी नहीं की कुत्ता ही वफादार निकलेकभी कभी आपका वफादार भी कुत्ता निकल जाता है।
बेटा प्यार से झुका सकता है हथियार से नहींधोके से मार सकता है वार से नहीं।
एक अजीब सा लफ्ज़ है sorryबंदा कहे तो गुस्सा ख़तम औरडॉक्टर कहे तो बंदा ख़तम।
उसका छोड़ के जाना लाज़मी ही थामैं maths का student हूँ साहबx तो साला किस्मत में ही लिखा है।
ये ज़माना जलता है हमसे हम और जलाए गेहमारे पहले भी दुश्मन थे अब हम और बनाएंगे।
मैं बैठुंगा जरूर महफ़िल में मगर पियूँगा नहींक्योंकि मेरा गम मिटा देइतनी शराब की औकात नहीं।
जो हमें समझ नहीं सकाउसे हक़ है की वो हमें बुरा ही समझे।
ऐसे लोग भी मेरे आसपास हैजिनके दिलों में जहर औरजुबान में मिठास भरी हैं।
कौन कहता है की इंसान रंग नहीं बदलताकिसीके मुँह पे एक सच बोल के तो देखियेएक नया ही रंग सामने आएगा।
नफरतो के शहर में चालाकियों के डेरे हैयहाँ वो लोग रहते हैजो तेर मुँह पर तेरे हैऔर मेरे मुँह पर मेरे है।
हम अच्छे थे अच्छे है और अच्छे रहेंगेअरे फिक्र तो वो करे जो बोलते कुछ हैकरते कुछ है दिखते कुछ और हैऔर होते कुछ और है।
लहजे में बत्तमीजी और चेहरे पर नकाब लिए फिरते हैजिनके खुद के खाते ख़राब हैवो मेरा हिसाब लिए फिरते है।
आप होशियार है अच्छी बात हैपर हमें मुर्ख न समझे यह उससे भी अच्छी बात हैं।
खुदा न करे मेरा दोस्त मुझसे रूठ जाये,हम ऐसे दोस्त नहीं हेजो लोगो की बातो में आकर टूट जाये।
लोगो का काम है कहना कहने दोतुम बन जाओ फरिस्तेहम बुरे है हमें बुरा ही रहने दो।
हम बुरे है इसमें कोई शक नहींपर कोई बुराई करेइतना किसी को हक़ नहीं।
अपना कोई क्या बिगाड़ सकता हैअपनी तो क़िस्मत उसने लिखी हैजिसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
तारीफ अपने आप की करना फ़िज़ूल हैख़ुशबू खुद बता देती है कौन सा फूल है।
ज़रा सा वक़्त क्या बदला नज़र मिलाने लगेजिनकी औक़ात नहीं थी वह भी सर उठाने लगे।
Attitude उतना ही दिखाओजितना तुम्हारे सकल पे सूट करें।
तेरे सर पे जिसका हाथ हैछोटे हम उसके भी बाप है।
मुझे समझने के लिएआपका समझदार होना ज़रूरी है।
Also take a look at:
- ghamand shayari
- Manzil Shayari
- anchoring shayari
- pagal shayari
- king shayari
- Hanuman ji status
- Ishq shayari urdu
- Jokes funny shayari
- diljale shayari
- Nice Shayari
- Farewell shayari
- Muskurahat shayari
- Urdu Shayari
Doston, btaayiye phir kesi lgi aapko hamari ghamand shayaris ki ye post.
Aapko bilkul lga hoga ki inh shayaris me kitna dum.
Ye shayaris kisi ko bhi uski aukaat dikhaane ka dum rkhti hein.
App inh shayaris ko har platform par share krna naa bhoolein.
App apne sbhi doston k saath share krein.
Unke sath b bilkul share krein jinko aap unki aukaat dikhana chahte ho.