Latest Feeling Shayari 2023 | [250+] Feeling Shayari in Hindi

Aaj hum aapke liye ek khaas shayari collection lekar aaye hain, jiska vishay hai “Feeling Shayari”. Aap sabhi ko pata hai ki jeevan ke anek mod par hum alag-alag prakaar ki bhavnaon se guzarte hain. Kabhi khushiyan, kabhi gum, kabhi pyaar, toh kabhi dosti – har ek ehsaas ki apni ek alag kahani hoti hai. Yeh feelings humein jeene ke tareeke sikhlati hain aur humaare jeevan ko rangon se bhar deti hain.

Feeling Shayari ek aisa madhyam hai jisse hum apne dil ki gehraai mein chhupi hui bhavnaon ko shabdon ke jahan mein utaarte hain. Har ek shayari apne saath ek nayi pehchan aur ehsaas lekar aati hai. Kabhi hum apni khushiyan baantte hain, toh kabhi apne dard ko shabdon mein pirote hain. Isi tarah, yeh collection bhi aapke dil ke jazbaaton ko zinda rakhne ka pryas karta hai.

Aaj ke is daur mein, jahan sab kuch itna tezi se badal raha hai, hum apne aas paas ke logon se juda ho rahe hain. Lekin, Feeling Shayari humein ek aisa platform deti hai, jahan hum apne andar chhupi hui bhavnaon ko bina kisi rok-tok ke izhaar kar sakte hain. Yeh shayari samajhne waale ko ek sukoon aur samarthan ka ehsaas deti hai.

Is collection mein hum aapke liye laaye hain pyaar, dosti, judai, khushi, gum, umeed aur anek aisi bhavnaon ki shayari jo aapke dil ko chu jaayegi. Shayari ka yeh sangrah aapke jeevan ke har mod par aapke saath judi yaadon ko taaza karne ka kaam karega.

feeling shayari

झम-झम बरसते
एहसास-ए-सावन में ,
तुम्हारा प्यार चाहिए.

हमारी हर ख़ुशी
का एहसास तुम्हारा हो,
तुम्हारे हर ग़म का दर्द हमारा हो.

कैसे बयान करे
आलम दिल की बेबसी का
वो क्या समझे दर्द
आंखों की नमी का.

एक आँस एक एहसास.
मेरी सोच और बस तुम.

पल-पल से बनता है एहसास,
एहसास से बनता है विश्वास.

Feeling Shayari 2023

इतना भी नाराज मत होना कि,
उसे आपके बिना जीने
की आदत पड़ जाए.

मैं उस के सामने से
गुज़रता हूँ इस लिए,
तर्क-ए-तअल्लुक़ात
का एहसास मर न जाए.

अब अपनी हालत
का खुद एहसास नहीं मुझको,
मैंने औरों से सुना है कि परेशान हूँ मैं।

हो सकता है हमने आपको कभी रुला दिया,
आपने दुनिया के कहने पे हमें भुला दिया,
हम तो बैसे भी अकेले थे इस दुनिया में,
क्या हुआ अगर आपने एहसास दिला दिया।

Also Check:

उनका हाल भी कुछ आप जैसा ही होगा,
आपका हाले दिल उन्हें भी महसूस होगा,
बेकरारी की आग में जो जल रहे हैं आप,
आपसे ज्यादा उन्हें इस जलन का एहसास होगा।

तेरा ज़िक्र तेरी फ़िक्र
तेरा एहसास तेरा ख्याल,
तू खुदा तो नहीं…
फिर हर जगह क्यों है।

ख़ुदा ऐसे एहसास का नाम है,
रहे सामने और दिखाई न दे.
बशीर बद्र

अपनी हालत का ख़ुद एहसास नहीं है मुझ को,
मैं ने औरों से सुना है कि परेशान हूँ मैं.
आसी उल्दनी

जब देखा तुझे पहली बार,
सब कुछ गुलाबी लगने लगा,
शायद हमें भी प्यार हो गया होगा,
ऐसा एहसास होने लगा।

तन्हाई के लम्हात का एहसास हुआ है,
जब तारों भरी रात का एहसास हुआ है.
नसीम शाहजहाँपुरी

आगही कर्ब वफ़ा सब्र तमन्ना एहसास,
मेरे ही सीने में उतरे हैं ये ख़ंजर सारे.
बशीर फ़ारूक़ी

उसके साये में मेरे ख्वाब धड़क उठेंगें,
मेरे चेहरे पे चमकता हुआ आँचल कर दो।

अपने ग़म से कहो हर
वक़्त मेरे साथ रहे,
एक एहसान करो
उस को मुसलसल कर दो,

तुम बसे हो दिल में कुछ ऐसे,
की हर लम्हा एहसास बस होता है तुम्हारा.

मेरी हर धड़कन में जिक्र है तुम्हारा,
मेरी हर साँस पे नाम है तुम्हारा.

यह ज़रूरी नही की हर
रिश्ते का कोई नाम हो,
पर प्यार का एहसास
कभी दिल से कम न करना.

याद आए तो आँखें बंद न करना,
हम चले भी जाए तो गम न करना.

टूटा हो दिल तो दुःख होता है,
करके मोहब्बत किसी से ये दिल रोता है.

हर पल देखते हैं रास्ता उसी का,
ना इंतज़ार करना पड़े,
मुझे ऐसी नींद सुला दे.

एहसास बदल जाते हैं
बस और कुछ नहीं,
वरना एक ही दिल से
होती हैं मोहब्बत और नफरत।

एहसास शायरी

खुदा एक बार उसे यह एहसास दिला दे,
कितना इंतज़ार किया है ज़रा उसे बता दे.

अब उदास होना भी अच्छा लगता है,
किसी का पास न होना भी अच्छा लगता है,
मैं दूर रहकर भी किसी की यादों में हूँ,
यह एहसास होना भी अच्छा लगता है।

मुझे मालूम नहीं मेरी
आखों को तलाश किसकी है,
तुझे देखता हूँ
तो मंजिल का एहसास होता है।

तकलीफ मिट गयी मगर एहसास रह गया,
खुश हूँ की कुछ न कुछ तो मेरे पास रह गया।

किसी से बस इतना ही नाराज होना,
कि उसे आपकी कमी का एहसास हो जाए.

Best Feeling Shayari

उन को देखा तो कुछ खोने
का एहसास हमे हुआ,
हाथ सीने पे जो गया तो दिल मौजूद न था।

See Also:

उनके चाहने वाले इतने हो गये की.
उन्हे एहसास नहीं हमारी कमी का.

तू ही बता दिल तुझे समझाऊं कैसे,
जिसे चहता है तू उसे नजदीक लाऊं कैसे,
यूँ तो हर तमन्ना हर एहसास है वो मेरा,
मगर उसको ये एहसास दिलाऊं कैसे।

एक जलजला सा है दिल की गलियों में,
शायद तेरे एहसास गुजरे हैं इधर से।

तुम्हारे साथ होने से,
सब के पास होने का एहसास होता है.

Feeling Shayari in Hindi

भरी महफ़िल में भी रहूँ,
पर तुम्हारी ही
कमी का एहसास होता है.

इतनी बेचैनी से तुझको किसकी तलाश है,
वो कौन है जो तेरी आँखों की प्यास है,
जबसे मिला हूँ तुमसे यही सोचता हूँ मैं,
क्यों मेरे दिल को हो रहा तेरा एहसास है।

दूरीयो से ही एहसास होता है कि,
नजदीकियां कितनी खास होती है।

उतर के देख मेरी चाहत की गहराई में,
सोचना मेरे बारे में रात की तन्हाई में,
अगर हो जाए मेरी चाहत का एहसास तुम्हें,
मिलेगा मेरा अक्स तुम्हे अपनी ही परछाई में।

Ehasaas shayari

देख कर तुमको अक्सर हमें
ये एहसास होता है,
कभी कभी गम देने वाला भी
कितना ख़ास होता है।

किसी ने हमें रुलाया तो क्या बुरा किया,
​​दिल को दुखाया तो क्या बुरा किया​,
​​हम तो पहले से ही ​तन्हा थे​,
​किसी ने एहसास दिलाया तो क्या बुरा किया।

मेरे नज़दीक आ के
देख मेरे एहसास का आलम,
मेरा दिल धक्क से रह जाता है
तेरे नाम के साथ|

मेरे आँगन के सन्नाटे को ,
तेरी पायल की झंकार चाहिए.

याद का एहसास शायरी

महज किसी का मिलना,
या बिछड़ना प्यार नही.
एक एहसास जो आख़िरी-सांस तक
साथ रहे वही प्रेम है.

जब हमें उनसे मोहब्बत थी
उन्हें हमारे मोहब्बत पे शक था,
जब उन्हें एहसास हुआ मेरी
मोहब्बत का तब मुझ पर किसी और का हक था।

एक सवाल. एक मजाल,
तुम्हारा खयाल और बस तुम.

कुछ तो दर्द होना ही चाहिए ज़िन्दगी में,
ज़िंदा होने का एहसास बना रहता है।

टूट कर चाहने वाले आज
भी तुझे उतना ही चाहते है,
लेकिन यह और बात है
तुझे इसका एहसास न कल था
और ना आज है।

Also take a look at:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *