Latest Diljale Shayari in Hindi 2023
We have bring you a best diljale shayari collection of 2023. You can copy and share these diljale shayari with your friends and loved ones.
You will find latest diljale shayari of 2023 on perfectshayari.com! Don’t forget to share these shayari’s.You can share these diljale shayari on your any social media platform like facebook, instagram and whatsapp!

आग जो दिल में लगी है
उसे दुनियां में लगा दूंगा में
जो तेरी डोली उठी
ज़माने को जला दूंगा मै
प्यार में सौदा करने की आदत इन अमीरों की
जान ले लेती है हम जैसे गरीबों की
कभी हमें याद कर रोती तो होगी
तुम भी आंसुओं के साथ सोती तो होगी
मेरे दिल की धड़कन को तुम बढ़ाया करती थी
गैरों से बात कर तुम मेरे दिल को जलाया करती थी

मेरे दिल में बस कर किसी और के होते रहे
मेरे दिल में रहते हुए किसी और कि बाहों में सोते रहे
मुझे तेरा रूठ जाना बहुत पसंद आता था
और तू भी मुझसे हर रोज़ रूठ जाता था
जब तू नहीं मानता था तो मैं उदास हो जाता था
फिर हमारी उदासी देख तू मान जाता था
मोहब्बत में अंजाम कौन देखता है
इस आग में अपना दिल जला कर
हर कोई इश्क़ की आग सेकता है
कहती थी, जान हो तुम मेरी
तेरे सिवा किसी को ना चाहूँगी
मगर यह भी बता देती
के एक दिन तेरा दिल जलाऊंगी
दिल भर गया है तो छोड़ जाओ
बेवफाओं को कोई सज़ा नहीं होती

दिल में रहती भी थी
प्यार बहुत है यह कहती भी थी
फिर दिल क्यों जला चली गयी
गर हमारी खुशी में खुश रहती भी थी
दिलजले से मोहब्बत तुम करने आये हो
इस दिल में रहकर तुम भी क्या जलने आये हो
हमें फिरसे इश्क़ की एक कहानी बनानी है
कोई हीर अपने पीछे दीवानी बनानी है
उस बेवफा ने जलाया है हमारा दिल
हमें भी किसी के दिल को आग लगानी है
यह तो दवा है दिलजलों की
हम कोई शराबी नहीं
अगर टूटा है दिल तो उठा लो
पीने में कोई खराबी नहीं
दिल जलने से अगर धुआं होता
तो सब जगह धुंआ ही धुंआ होता
हर गली में कुछ आशिक़
दिलजले बैठे हैं
मेरे इश्क़ की बहुत लम्बी कहानी है
उसने ही दिल जलाया जो इस दिल की रानी है
हर रोज़ हमें तुम अकेला छोड़ जाते हो
किसी और कि खुशी के लिए हमें तोड़ जाते हो
कोई शख्स हमें समझाने आया था
फिर से कोई अपना बनाने आया था
उसकी आँखों से बेवफाई झलकती थी
कोई फिरसे हमारा दिल जलाने आया था
हम दिलजले हैं
हमसे मोहब्बत की उम्मीद ना रख
हम टूट चुके हैं
हमारे लिए दिल में सपने हसीन ना रख
मेरी ज़िंदगी में आता जाता रहा
मेरा बनकर मुझे ही रुलाता रहा
जिसे हम समझ बैठे थे अपना सब कुछ
वो धीरे धीरे मेरा दिल जलाता रहा
हमें छोड़ किसी और कि जब वो होने लगी थी
हमारी आँखें उनके लिए तब रोने लगी थी
अगर नहीं हो सकते हमारे तो यह बता दो
इस दिल को अपना लो या फिर जला दो
हमें बना लो अपना जा फिर ठुकरा जाओ
जिस दिल में प्यार है तेरे लिए तुम इसे जला जाओ
किसी और के साथ देख तुम्हें जल जाता है
यह दीवाना फिर दिलजला बन जाता है

वो आया और आग लगा कर चला गया
मेरे दिल में रहा, और दिल जला कर चला गया
दिल के दर्द की दास्ताँ किसे सुनाऊं
इस महफ़िल में बैठा हर शख्स दिलजला है

