Best Block Shayari 2023
Block shayari has had an enduring presence in Indian culture since it first emerged centuries ago.
Although its evolution over time reflects changing cultural values in India, its ability to capture powerful emotions remains timeless – something that can be witnessed when listening to well-known verses recited at weddings or during festive celebrations.
By continuing to appreciate this long-standing tradition in modern times, we can ensure that these beautiful poetic expressions remain alive for generations to come.

क्यों मुझे तुम हर दफा
ब्लॉक करके चली जाती हो
Timepass समझा है मुझे या
किसी और को चाहती होमम
जब से उसने मुझे ब्लॉक कर दिया
तब से मैन ज़िंदगी मे किसीको आने नहीं दिया
इतना खुद को अब सख्त है किया
के दिल को ही अपने लॉक कर लिया।।
हमारा प्यार अगर तुम्हें लग रहा बकवास है
ब्लॉक कर दो मुझे ज़िंदगी से
यह विकल्प भी तुम्हारे पास है।।
Attitude और गुस्से में उसने मुझे ब्लॉक किया
हमने भी फिर उसको ज़िंदगी से निकाल दिया।।
प्यार अब किसी से करना नहीं
दिल को हमने लॉक कर लिया
एक को बसाया था हमने दिल मे
उसने हमें ब्लॉक कर दिया।।
कभी ऑनलाइन रिश्ते ना बनाएं
ऐसे रिश्तों के ख्वाब ना सजाएं
इनका कोई पता नहीं कब टूट जाएं।।
तुमसे दिल लगाने का अफ़सोस होता है
तेरे चले जाने की बात से दिल रोता है
तुम तो चैन से सोती हो मुझे ब्लॉक कर
मगर मेरा दिल रात भर ना सोता है।।
ब्लॉक करने की धमकी देते
तो हम सुधर जाते थोड़ा
तुमने तो बिना कुछ बोले ही
हमसे रिश्ता है तोड़ा।।
बात बात पर करती देती है ब्लॉक
जिसको हमने दिल में किया है लॉक।।
एक बार जिसको हमने ब्लॉक किया है
फिर उसको लौट कर ना आने दिया है।।
ऑनलाइन इश्क़ की कहानी खत्म हो जाती है
जब एक तरफ से आईडी ब्लॉक कर दी जाती है।।

हर वक़्त ढूंढती रहती हो
ब्लॉक करने का बहाना
हमारे लिए वक़्त नहीं था तो
दिल भी नहीं था लगाना।।
वजह भी नहीं बताता
और ब्लॉक है कर जाता
मेरा बॉयफ्रेंड बहुत कमीना है
जो मुझे है सताता।।।
लड़की हो बात करने वाली
जो हो साथ निभाने वाली
नहीं चाहिए गुस्से वाली
और ब्लॉक कर जाने वाली
मेरे रूठ जाने पर वो मनाती भी नहीं
और खुद रूठ कर ब्लॉक कर देती है
कभी मेरी feelings को समझती नहीं
और मुझे अपनी जान कहती रहती है।।
खुद को कहीं लॉक कर
देने को जी चाहता है
वो जब बात नहीं करता
उसे ब्लॉक कर देने को जी चाहता है।।
कभी कभी जी करता है,
खुद को खुद ही ब्लॉक कर दूं
जेहन बेकार परेशां रहता है
वो जो मुझे अपना हमसफ़र बताती थी
सिर्फ मेरे लिए ही ऑनलाइन आती थी
आज रिश्ता खत्म कर ब्लॉक कर गयी
जो मेरी इजाज़त के बिना
व्हाट्सएप भी ना चलाती थी
मैं व्हाट्सएप पर अनब्लॉक होने का
रात भर करता रहा इंतज़ार
वो तो बेचैन होकर सो गए
शायद हमसे उन्हें इतना ही था प्यार।।
व्हाट्सएप पर बात करते करते इकरार कर बैठे
हम ना करते करते भी उनसे प्यार कर बैठे।।

तू करती रह ब्लॉक मुझे मैं वापस आता रहूंगा
जब तक बात नहीं करेगी मुझसे
नए नए नंबर से व्हाट्सएप एकाउंट बनाता रहूंगा।।
वो रूठ कर जब ब्लॉक कर दिया करती थी फिर मुझसे एक पल भी नहीं रहा जाता था उसके बिना और आज कितने अरसे हो गए उसकी आवाज़ सुने हुए।।
किसी को ब्लॉक करने से पहले
उसको उसकी गलती बता दें
हो सकता है उसकी गलती नहीं
आपकी गलतफ़हमी हो।।
बार बार ब्लॉक अनब्लॉक
करने से भी दूरियां बढ़ जाती हैं
इस तरह से भी रिश्तों में दरारें आती हैं।।
अपने दुश्मनों को कभी ब्लॉक ना करो
उन्हें अपनी तरक्की दिखा कर जलाते रहो।।
मन नहीं भरा तेरी बेवफाई की
असलियत आ गयी थी बाहर
इसलिए ब्लॉक कर दिया
मुझसे हो नहीं पाया झूठा प्यार
उसकी हर बात मैं सच मानता था
वो बेवफा थी यह ना मैं जनता था
ब्लॉक कर दिया जब सच जाना
जिसे मैं अपनी ज़िंदगी मानता था
कर दिया मुझको ब्लॉक अब खुश रहती होगी
मुझे छोड़ शायद ज़िंदगी के मज़े लेती होगी।।
उसने मुझे बिना बात ब्लॉक कर दिया
शायद उसे कोई मुझसे अच्छा मिल गया
मुझे ब्लॉक कर दिया उस बेवफा ने
शायद कोई मुझसे मतलब ना रहा था उसे
ब्लॉक करके वो भी पछताती होगी
उसको भी अब मेरी याद आती होगी
मुझे अनब्लॉक तो वो कर देती शायद
पर अपनी गलतियां सोच हिचकिचाती होगी
Attitude से ब्लॉक करके वो चली गयी थी जो
आज हमारा नाम होता देख वापस आना चाहती है।।
जाना है तो जाओ तुम हमें ब्लॉक कर
Attitude हम में भी बहुत है
एक बार जाओगी तो
लौट कर ज़िंदगी मे ना आने देंगे
गुस्से में कुछ लोग रिश्ते तोड़ देते हैं
फिर ज़िंदगी भर पछताते रहते हैं
ब्लॉक करके बात खत्म करते हैं
फिर वापस आने लायक ना रहते हैं।।
तुझसे नाराज़ नहीं था मैं
बस दिल धोखेबाज से नहीं लगाया जाता
इस लिए ब्लॉक कर दिया।।
ब्लॉक और unblock के खेल से ऊपर उठ जाओ
लोग सर्च करें तुम्हें इतने महान इंसान बन जाओ।।
अगर वो मेरे प्यार को समझ पाता
तो मुझे ब्लॉक करके ना वो जाता
वो ढूंढ रहे थे बहाना हमें छोड़ जाने का
हमने ब्लॉक करके उन्हें आजाद कर दिया
कभी यहाँ कभी वहां वो दिल बहलाते हैं
जब वहां से थक जाएं तो हमारे पास आते हैं
बेवफा लोग बेवजह ब्लॉक कर चले जाते हैं।।
व्हाट्सएप से ब्लॉक करके तो चली जाएगी
पर दिल से ना निकाल पाएगी
तू तड़पेगी हमें वापस पाने को
जब तुझे मेरी अहमियत समझ आएगी।।
गुस्से में आकर जब भी वो
ब्लॉक करके जाती है
Fake अकॉउंट बना कर फिर
हमसे बात करने चली आती है
Online इश्क़ का कैसा यह आया ज़माना है
ना रूठना, ना मनाना, सीधा ब्लॉक कर जाना है।।

वो जब हमसे रूठ कर कह जाए Bye
उसके बाद उनकी DP भी नज़र ना आये
कुछ इस तरह से Block करके
हमें अपने रूठ जाने का एहसास कराए।।
उनके दिल को मिलती होगी खुशी
हम इसलिए चुप रहते हैं,
कभी ब्लॉक कभी अनब्लॉक करके
जब वो हमारे साथ मज़े लेते हैं।।
देख कर तेरी DP में घायल हो गया
तेरी अदाओं पर मैं इतना फिदा हो गया
के ना जाने कितनों को
तेरे लिए ब्लॉक कर दिया
हमें लगा होकर नाराज़
उसने DP को हटाया है
मैसेज भेजा तो पता चला
ब्लॉक कर गया था वो।।
मेरे साथ ना जाने ऐसा क्यों होता है
लड़की को मैसेज करते ही
उसकी डीपी दिखना बंद हो जाती है।।
व्हाट्सएप पर वो पूरा दिन ऑनलाइन रहते हैं
मगर हमारा मैसेज कर वो इग्नोर देते हैं
हमसे बात करने तक की फुर्सत जिन्हें
वो लोगों के सामने हमें अपनी जान कहते हैं
जबसे ब्लॉक कर गई हो हम तबसे
व्हाट्सएप पर ऑनलाइन रहते हैं पूरा दिन
देखते रहते हैं कब तू अनब्लॉक करेगी
क्योंकि अब दिल नहीं लगता तेरे बिन।।
जिस दिन तुम मेरे प्यार
को समझ जाओगी
उस दिन अनब्लॉक करके
खुद ही बात करने आओगी
व्हाट्सएप पर करके ब्लॉक
वो ऑनलाइन रहते हैं
मम्मी के पास था फ़ोन
हर बार यही झूठ कहते हैं
प्यार किया है सच्चा उसको
किया है दिल में लॉक
कभी नहीं निकल पाएगी
दिल में ऐसे हो गयी ब्लॉक
सच्चे प्यार में भी तकरार हो जाते हैं
कभी कभी तो झगड़े हो जाते हैं
ब्लॉक भी करते हैं एक दूसरे को
मगर जल्दी ही मान जाते हैं।।
गर्लफ्रैंड मेरी जब गुस्सा हो जाती है
ब्लॉक करके मुझे गुस्सा दिखाती है
एक बात उसमें यह बहुत प्यारी है
के वो रूठ कर खुद ही मान जाती है।।
मेरे दिल को वो ऐसे देती है शॉक
बिना बताए ही कर जाती है ब्लॉक
मैं भी उसके लौट आने की राह देखता रहता हूँ
उसके पास जाने से दिल को नहीं सकता रोक।।
मेरे सच्चे प्यार को तुम समझ जाओ
मेरे साथ तुम अपनी ज़िंदगी बिताओ
करो मुझसे बात तो एक बार
ऐसे इगनोर कर ब्लॉक ना कर जाओ
जब मैंने उसको कॉल लगाया
उसका नंबर बिजी बताया
जब लगा नहीं कॉल दिन भर
ब्लॉक कर गया यह तब समझ आया
दिल तोड़ कर यह छोड़ चले जाते हैं
बेवफा लोग अक्सर ही तड़पाते हैं
जब तक मतलब है बात करते हैं
मतलब पूरा होते ही ब्लॉक कर जाते हैं।।
मेरा नंबर ब्लॉक करके
वो चैन से सोती होगी
मुझे दर्द देकर वो
बहुत खुश होती होगी।।
देकर मुझे दर्द इतना
तुम कैसे मुस्कुराती हो
तोड़ती हो दिल मेरा
ब्लॉक कर जाती हो
देती हो दर्द इतना क्यों तड़पाती हो
तुम मुझे क्यों ब्लॉक कर जाती हो
प्यार करती हो तो मेरी बन कर रहो
क्यों कभी जाती हो कभी लौट आती हो
रोना चाहते हैं तो आँसू भी आते नहीं
हम तेरे बिना एक पल भी रह पाते नहीं
उदास बैठे हैं जबसे तुमने ब्लॉक किया है
तुम कहती हो कि हम तुम्हें चाहते नहीं।।
दिल तोड़ कर मेरा
मुझे इतना रुलाया क्यों
अगर ब्लॉक ही करना था तो
तू मेरी ज़िंदगी में आया क्यों।।
ढूंढते रहते थे वो दूर जाने का बहाना
मुश्किल होता था उनको हर बार समझाना
इसलिए ब्लॉक कर दिया हमने
और जरूरी नहीं समझा उन्हें बताना
उसने ब्लॉक कर दिया
पहले बताया भी नहीं
ऐसे छोड़ कर गया फिर
लौट कर आया ही नहीं
जान मैं कर रहा हूँ तेरा इंतज़ार
फ़ोन को देखता हूँ मै बार बार
नहीं रह पा रहा हूँ मैं तेरे बिन
अनब्लॉक कर तो दो एक बार
रूठ जाना और फिर मनाना
चलता रहता है प्यार में
करके बैठी हो ब्लॉक
कब होंगे अनब्लॉक हम
बैठे हैं इस इंतज़ार में।।
टाइम रुक सा जाता है
जब तू हमसे रूठ जाता है
कुछ भी अच्छा नहीं लगता फिर
जब तू कर ब्लॉक चला जाता है।।
अब दिल मे मेरे तुम हो गयी हो लॉक
तेरे अलावा कोई नहीं है मेरी
तुम ना करना मुझे कभी ब्लॉक।।
करती हो ब्लॉक और रूठ जाती हो
हर रोज़ मुझे तुम रहती रुलाती हो
कहती रहती हो के प्यार करती हो
मगर फिर भी रोज़ छोड़ चली जाती हो
मेरे प्यार का तुम क्यों मज़ाक बनाती हो
लड़ती हो हर रोज़ रूठ जाती हो
बिना बात के ब्लॉक करके मुझे
तुम क्यों रहती सताती हो।।