[200+] Latest Beti Maa Baap Quotes 2023 [New] | Hindi Quotes
इस शायरी collection में हम आपके साथ Beti Maa Baap Quotes साझा करने जा रहे हैं। ये शायरियां आपको बताएंगी कि कैसे बेटियां अपने माँ-बाप के लिए समर्पित होती हैं और उनकी प्रतिबद्धता और प्यार को सादगी से व्यक्त करती हैं।
बेटी माँ बाप के लिए सबसे बड़ी खुशियां और गर्व की बात होती है। बेटियों की तरह किसी दूसरे रिश्ते में ऐसा नहीं होता है। बेटी हमेशा सम्मान और प्यार के साथ अपने माँ-बाप के दिल में बसती है।
बेटियों के लिए माँ-बाप की परवरिश बहुत ज़रूरी होती है। बेटियों को स्त्री के रूप में उचित संवेदनशीलता से पालने की आवश्यकता होती है। इस collection के माध्यम से हम आपको एक ऐसे रिश्ते की दरकारता को समझाने की कोशिश कर रहे हैं।
बेटी का संबंध माँ-बाप से बहुत मजबूत होता है। उनके साथ बेटियों का रिश्ता हमेशा सम्मान और प्रेम के साथ होता है।
बेटी एक परमेश्वरीय वरदान होती है जो एक परिवार के लिए सबसे महत्वपूर्ण होती है। वे हमेशा अपने माता-पिता के साथ खुश रहना चाहती हैं और उनके लिए सब कुछ करना चाहती हैं।
यह बेटी माँ बाप कोट्स कलेक्शन आपको उन सभी अनमोल लम्हों को याद दिलाएगा जब आपकी बेटी आपके साथ खेलती थी, अपनी स्कूल के लिए तैयार होती थी, अपने बर्थडे का समारोह मनाती थी और जब वह अपनी जिंदगी के सभी महत्वपूर्ण पहलुओं को समझना सीख रही थी।
यह उन लोगों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हो सकता है जो अपनी बेटी के साथ समय बिताना चाहते हैं, उनके साथ जुड़ना चाहते हैं और उन्हें समझना चाहते हैं।
Beti Maa Baap Quotes

“💐👪 मुझे छाओं में रखा
खुद जलता रहा धुप में
मैंने देखा है एक फरिश्ता
मेरे पिता के रूप में। 👪💐”

मत छोड़ना किसी गैर के लिए
अपने माँ-बाप को यारों,
जहां तुम्हारा कोई नहीं होता
वहां माँ बाप ही साथ खड़े होते हैं।

माँ बाप और बेटी का रिश्ता
सबसे अधिक प्यारा होता है,
ये रिश्ता दुनिया के सभी रिश्तों में
सबसे निराला होता है।

बेटी और माँ बाप का रिश्ता
दिल से जुड़ा होता है,
क्योंकि बेटी अपने माँ बाप
के दिल का टुकड़ा होती है।

माता पिता के लिए बेटी सबसे कीमती होती है,
क्योंकि बेटी ही माता पिता की असली संपत्ति होती है।

“💐👪 क्या बोलूँ अपने पापा के बारे में
बस इतना बता सकती हुकी
पापा ने मेरी कोई खुवाईश आज तक
अधूरी नहीं रहने दी. 👪💐”
कौन कहता है बेटी जिम्मेदारी है,
जो कहता है वो व्यापारी है,
बेटी नहीं तराजू बाजार का,
बेटी तो रिश्तों की करती पहरेदारी है।
अब मैं किसी से नाराज नहीं होती पापा,
क्योंकि यहाँ ससुराल में
आप मुझे मनाने नहीं आते…
New Beti Maa Baap Quotes

“💐👪 फना करदो अपनी सारी ज़िन्दगी,
अपनी ‘माँ’ के कदमो में यारो
दुनिया में यही एक मोहब्बत है,
जिसमे बेवफाई नहीं मिलती। 👪💐”
मायका खुदा के घर से भी
प्यारी ये दहलीज होती है…
मायका ही वो जगह है
जो बेटियों को बेहद अज़ीज़ होती है।
सभी माता पिता से निवदेन है कि
शादी असफल होने पर अपनी बेटी का स्वागत करें,
न कि उसको ताना मारे,
उसके बुरे हालात में साथ दे,
एक तलाकशुदा बेटी अच्छी है
एक मरी हुई बेटी के मुकाबले….
आज उस पिता की पलकें
खुशी और गम में भीगी थीं । । ะ
क्यूंकि आज उसकी बेटी की विदाई थी
जो घर को कल तक महकाती थी .. III
“💐👪 Meri Jaan Hain Mere Papa
Meri Saan Hain Mere Papa
Jo Lakhon Mein Ek Hain Wo
Hain Mere Papa. 👪💐”
दिल में खुशी,
मगर चेहरे पर गम की परछाई होती है,
कठोर दिल बाप भी रो देता है,
जब बेटी की विदाई होती है.
Also Read
बेटों से ज्यादा बेटिया,
रिश्तो की कदर करती है
तभी तो दूर रहकर भी,
वो अपने रिश्तो की फिकर करती है.
पराया धन होकर भी कभी पराई नही होती
शायद इसीलिए किसी बाप से हंसकर बेटी की,
विदाई नही होती.
“💐👪 जिद्दी बहुत हूँ मैं क्या करू,
पापा ने कभी कोई ख्वाहिश
अधूरी ही नही रखी ! 👪💐”
Quotes on Beti Maa Baap

माँ-बाप के जीवन में ये दिन भी आता हैं
जिगर का टुकड़ा ही एक दिन दूर हो जाता हैं.
“💐👪 बाप चाहे अमीर हो या गरीब, अपनी
औलाद के लिए वो बादशाह ही होता है 👪💐”
“💐👪 हर कोई “”माँ”” की मोहब्बत की बात
करता है, लेकिन “”बाप”” की कुर्बानियाँ
का कोई जिक्र नहीं करता है. 👪💐”
मांगती तो हर रोज थी वो अपने पिता से
पर विदाई में उनके साथ,
प्यार और विश्वास से ज्यादा कुछ ना मांग पाई……!
चेहरे की चमक देखी सबने
दिल का दर्द पूछेगा कौन
मां की गोद में पली-बढ़ी
पिता के लिए सबसे लडी अब..
किसी और के घर चली
माँ बाप और बेटी का रिश्ता
सबसे अधिक प्यारा होता है,
ये रिश्ता दुनिया के सभी रिश्तों
में सबसे निराला होता है।
“💐👪 चाँद ने रब से चाँदनी मांगी
सूरज ने रब से रोशनी मांगी
रब ने पूछा तुम्हें क्य चाहिए
तो हमने रब से माँ- बाप
की खुशी मांगी 👪💐”
बेटी परिवार की शान होती है,
बेटी माता पिता की जान होती है।
“💐👪 जिदगी की पहली गुरु माँ,
ज़िन्दगी की पहली दोस्त भी माँ,
ज़िन्दगी भी माँ क्योंकि, ज़िदगी देने वाली भी
माँ।। 👪💐”
New Heart Touching Beti Maa Baap Quotes

एक बेटी ही होती है जो
अपने माँ बाप को अच्छे से समझती है,
एक बेटी ही है जो
अपने माँ बाप से सबसे अधिक प्रेम करती है।
“💐👪 मां, पहले आंसू आते थे
तो तुम आ जाती थी,,
ओर अब तुम याद आती हो ,
तो आंसू आ जाते हैं…. 👪💐”
दुनिया से लगभग सभी रिश्तों
में स्वार्थ छुपा होता है,
केवल बेटी और माँ बाप के रिश्ते
में ही प्यार छुपा होता है।
“💐👪 माता-पिता वो हस्ती हैं
जिसके पसीने की एक बूँद का
कर्ज भी औलाद नहीं
चुका सकती. 👪💐”
बेटी और माँ बाप का रिश्ता
दिल से जुदा होता है,
क्योंकि बेटी अपने माँ बाप
के दिल का टुकड़ा होती है।
मेरे जीवन में खुशियां
मेरे माता पिता की बदौलत है,
मैं उनकी बेटी और
वो मेरी सबसे कीमती दौलत है।
“💐👪 माँ और बाप वो हस्ती है
जिनके प्यार मे रब की
रहमत बरसती है। 👪💐”
जिस बेटी के सर पर
माता पिता का हाथ होता है,
उसके जीवन में सदा
खुशियों का साथ होता है।
“💐👪 दो पंक्तियाँ जख्म हजारों होंगे तो भी चलेगा,
बस मां का हाथ सर पर होना चाहिए..! 👪💐”
Best Maa Baap Quotes

“जब कोई लड़का पैदा होता है,
तो वह एक नूर लाता है
और जब एक लड़की पैदा होती है,
तो वह दो नूर लाती है।”
“💐👪 आप के बिना जीना पढ़े
वो पलकभी न आए
#माता-पिता 👪💐”
“जब मेरी बेटी मुझे कहती है कि उसे मेरी जरूरत है,
तब मुझे हैरानी होती है कि क्या वो
इस बात को समझती है कि मुझे उसकी,
उससे कई गुना अधिक जरूरत है। ”
“💐👪 Apne Toh Sirf
Maa Baap Hote Hai
Baaki Sab Toh
Matlabi Hote Hai. 👪💐”
” खुशियों की बरसात हो गई,
पिता को नई सौगात मिल गई,
घर में आई लक्ष्मी बनकर बेटी,
आंगन में जैसे फूलों की छांव हो गई।”
“कोई खुशी न हो तुम से दूर,
ईश्वर की कृपा तुम पर बनी रहे जरूर,
तुमसे ही तो आबाद है मेरा जहान बेटी,
तुम हो हमारे परिवार का गुरूर ।”
“💐👪 चाहे कोई कितना ही
अच्छा क्यों ना हो,
माँ की कमी
कोई भी पूरी नहीं कर सकता.. 👪💐”
Heart Touching Beti Maa Baap Status

“💐👪 भगवान बोले मांग तुझे क्या चाहिए..! मैंने
बोला ज्यादा कुछ नहीं बस..! जो ये पोस्ट
पढ़ रहा है उसके माँ बाप की उम्र लंबी कर दे। 👪💐”
“घर लक्ष्मी बनकर आई बेटी,
जीवन में खुशियां लाई बेटी,
मिला पिता होने का सम्मान,
आंखें भर आई मेरी,
जब पापा बोली मेरी बेटी। ”
“💐👪 नहीं समझ पा रहा हूँ कैसे करू
तारीफ आपकी
वो लफ्ज नहीं है मेरे पास जो
एहमियत बता सके आपकी
I Love You Papa. 👪💐”
“एक मीठी सी मुस्कान हैं बेटी,
यह सच है कि मेहमान हैं बेटी,
उस घर की पहचान बनने चली,
जिस घर से अनजान हैं बेटी। ”
“💐👪 जो माँगू दे दिया कर ये ज़िन्दगी
कभी तो मेरे पापा जैसे
बन के दिखा। 👪💐”
“हर माँ-बाप के जीवन मे एक दिन जरूर आता है ,
जब बेटी का प्यार किसी और के घर चला जाता है । “
“बाप कितना भी फकीर क्यों न हो ,
उसकी बेटी उसके लिए राजकुमारी ही होती है । “
“अगर आप अपने पापा से
प्यार करते हो
तो आज उनके लिए एक
लाइन बोलो..!! ”
“रुलाना हर किसी को आता है,
हँसाना हर किसी को आता है..
रुला के जो मना ले, वो पापा..
रुला के जो खुद रो पड़े, वो माँ.. ”
“बेशुमार पैसा और दुनिया का कोई
भी ब्रांड, आपको वो खुशी नहीं दे
सकता जो, आपको आपका परिवार
दे सकता है.. ”
“ हर कोई माँ की मोहब्बत की
बात करता है, लेकिन बाप
की कुर्बानियाँ का कोई जिक्र
नहीं करता है।
माता-पिता ”
“ एक माँ बाप को ही पता होता है।
उनके लिए बेटी क्या होती
है…और एक बेटी को ही पता
होता है उसके लिए उसके ममी
पापा क्या है… ”
Beti Maa Baap Emotional Shayari

“कहते हैं पहला प्यार कभी
भुलाया नहीं जाता..
फिर पता नहीं लोग क्यों अपने
माँ-बाप का प्यार भूल जाते हैं। ”
“ Zindagi Me Badshahi Paiso
Se Nahi Maa Baap Ke Saye
Se Milti Hein♥ ”
“ रुके तो चाँद जैसी है,
चले तो हवाओं जैसी है,
वो माँ ही है जो धुप में छाँव जैसी है। ”
“पिता एक उम्मीद है एक आस है
परिवार की हिम्मत है एक विश्वास है
बाहर से सख्त अंदर से नर्म हैं. ”
“ पिता संघर्ष की आंधी में होंसले की दीवार है
परेशानियों से लड़ने की दोधारी तलवार है
बचपन में खुश करने वाला खिलौना है।
नींद लगे तो पेट पर सुलाने वाला बिछोना है
सपनों को पूरा करने वाली जान है,
इन्हीं से तो मां और बच्चों की पहान है ”
“जिंदा हो तब तक रिश्तों को
वक्तें दो Tajmahal को
दुनिया ने देखा हैMumtaz ने
नहीं..। ”
“सब बदल जाते हैं,
यार भी, प्यार भी।
बस एक माँ-बाप की
मोहब्बत नहीं बदलती। ”
New Beti Maa Baap Emotional Shayari

“फूल कभी बार बार नहीं खिलते
जीवन कभी बार बार नहीं मिलता
मिलने को तो बहुत से लोग मिल जाते है।
लेकिन हजारो गलतियों को माफ करने
वाले माँ बाप नहीं मिलते !! ”
“ वो जमीं मेरा वो ही आसमान है,
वो खुदा मेरा वो ही भगवान है,
क्यों मैं जाऊं कही उन्हें छोड़ के,
| माँ-बाप के क़दमों में मेरा सारा जहान हैं।
मुझे छाओ में रखा
खुद जलता रहा धुप में ”
“ मैंने देखा है एक फ़रिश्ता मेरे पिता
के रूप में डांट कर बच्चों को
खुद अकेले में रोती है
वो माँ है साहब
जो ऐसी ही होती है
मेरी माँ ”
“💐👪 मेरे Papa मेरा_गरूर hai..
मेरी Mummu मेरा_जहां है…
मेरी Bahan मेरी_मुस्कान है_
और मेरा
मेरा Bhai_तो बंदर है बंदर…
जो हमेशा मुझसे लड़ता ही रहता है… 👪💐”
“💐👪 Gussa Hokar Bhi
Fikar Karna
Maa Ki Adat Hoti Hai. 👪💐”
“पिता नीम के पेड़ के जैसा होता है
जिसके पत्ते भले ही कड़वे हों,
पर वह छाया हमेशा ठंडी देता है.
मेरे पिता मेरा अभिमान ”
“बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी
अधूरी है, फिर सोच मेरे लिए
तू कितनी ज़रूरी है…. ”
“दम तोड देती है
माँ-बाप की
ममता जब
बच्चे कहते हैं की
तुमने किया ही क्या है💐”
“हमारे लिए
चार दिन भी कोई
दूसरा नहीं निभा सकता,
जो किरदार बाप
पूरी जिंदगी निभाता है..”
Maa Baap 2 Line Shayari

“जब बात मां बाप की
इज्जत की आती है तो
एक बेटी अपने प्यार
तक को भुला देती है.. ”
“दुनिया में सच्चा इश्क़ तो केवल
मा-बाप ही करते है…
बाकी सब तो इश्क़ का दिखावा
करते है !!! ”
“मुझे मौत से इतना डर नहीं
लगता जितना…
मा के बिना इस दुनिया में,
जीने से लगता है…!!!
माता-पिता ”
See Also
- Heart Touching Bachpan Shayari
- Khubsurat Shayari
- Heart Touching Best Friend Shayari
- Attitude Friend Shayari
- Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari
“💐👪 माँ के बगैर घर सुना हो
जाता है और
के बगैर ज़िन्दगी। 👪💐”
“💐👪 सबसे ज्यादा दुःखी इंसान
तब होता है जब
उसकी माँ बीमार होती है.. 👪💐”
“जहाँ से शुरू किया था सफ़र वहीं पहुँच
गए, बेटियों को दामाद ले गए
और बेटों को बहू ले गई ! ”
“मेरे पिता मेरा अभिमान
दिल का रिस्ता
जिंदगी में अच्छा लिबास हो तो उसे
कुदरत कहते है।
रंगीन दोस्त हो तो उसे जन्नत कहते है
हसींन हमसफ़र हो तो उसे मोहब्बत कहते है।
और जिंदगी में आप जैसे पापा हो तो
उसे किस्मत कहते है। ”
“पापा अब मैं किसी से नाराज़ नहीं
होती, क्योंकि ससुराल में आप
मुझे मनाने नहीं आते..!!
#माता-पिता ”
Beti Maa Baap Shayari in Hindi

“जो रूला कर मना ले
वो पापा है और
जो रूला कर खुद भी रोये
वो माँ है
# माता-पिता ”
“मां भले ही पढ़ीलिखी हो या ना
हो लेकिन संसार का दुर्लभ ज्ञान
हमें मां से ही मिलता है। ”
“💐👪 माँ जैसी ममता
किसी रिश्ते में नहीं होती…
संचमुच माँ किसी फरिश्ते से
कम नहीं होती… 👪💐”
“💐👪 मेरे पिता मेरा अभिमान
खुदा से भी बढ़कर है मेरे
पिता मेरे लिए
क्योंकि जब भी मैंने उसे कुछ
मांगा है
वो दूसरे दिन ही मुझे मिला है।
#माता-पिता 👪💐”
“💐👪 माता-पिता की जितनी जरूरत हमें हमारे
बचपन में होती है, उतनी ही
जरूरत उनको बुढापे में हमारी होती है…
#माता-पिता 👪💐”
“💐👪 सिर्फ माँ-बाप एक ऐसी हस्ती हे जो
अपनी उम्र औलाद की ख्वाहिश पूरी करने में
गुजार देते हैं..
माता-पिता 👪💐”
“सब बदल जाते हैं-
यार भी और प्यार भी…
बस एक मां-बाप की
मोहब्बत ही है जो
अपनी औलाद के लिए
कभी नहीं बदलती…
#माता-पिता। ”
“चाहे अमीर हो या गरीब!
यह वह इंसान है,
जिसके साये में बेटियां
हमेशा राज करती है। ”
Maa Baap Quotes In Hindi

“नखरे तो सिर्फ
माँ बाप उठाते है….
लोग तो बस
उँगलियाँ उठाते है.
माता-पिता ”
“माँ जुबानसेनाम लेते हैं,
आँखों से आँसु छलक जाते हैं…!!
कभी किया करते थे हजारों बातें,
आज एक बात के लिए तरस जाते हैं…!!
मेरी माँ ”
“खुश चेहरों के पीछे गमों को
पहचान लेती है, वह माँ ही है
जो बिना बताए दिल का हाल
जान लेती है। ”
“घर में चाहे दस कमरे हो,
लेकिन सबसे ज़्यादा रोनक
उस कमरे में होती हैं..
जिस कमरे में “”माँ’ होती हैं।
#माता-पिता ”
“#8 मेरी माँ मेरा अभिमान
इज्जत भी मिलेगी
दौलत भी मिलेगी,
सेवा करों माँ-बाप की जन्नत भी मिलेगी ।
मेरी माँ। ”
“क्या खूब लिखा है किसी ने
संगत का ज़रा ध्यान रखना साहब
संगत आपकी खराब होगी
और बदनाम
माँ बाप और संस्कार होंगे। ”
“कभी मत छोड़ना अपनी
मां को एक बीवी के
कहने पर क्युकी एक मां
के आगे बीवी कुछ नहीं हे । ”
Maa Baap Shayari in Hindi

“अपने पापा की छवि तलाशती हूँ
और मायूस हो जाती हूँ क्योंकि
मेरे पापा जैसा
कोई हो ही नहीं सकता।
पापा का प्यार ”
“अगर इस दुनिया में
हमारे दर्द से किसी को
दर्द होता हैं तो वो हैं
हमारे माँ – बाप ”
“बाज़ार में सब
मिल जाता है लेकिन
मां जैसी जन्नत
और बाप जैसा साया
कभी नहीं मिलता। ”
“माँ बाप..
एक ऐसा मेडिकल स्टोर हैं।
जहा
हर दर्द की दवा..मुफ़्त मिलती है ”
“ईश्वर सिर्फ वही नही है जहां पर हम प्रार्थना करते है,
ईश्वर वहां भी है जहां पर हम पाप करते है! ”
“💐👪 हाँ मैन खुद को देखा है।
खुदा के कंधो वर बैठा हूँ मैं
खुदा हूँ मैं
की गोद में भी सोया 👪💐”
“💐👪 अम्मा कहूँ या माँ कहूँ
माते तेरे प्यार को मैं
आसमाँ कहूँ। 👪💐”
“💐👪 शादी का खाना होता तो एक वक्त का
ही लेकिन इसके पीछे एक बाप की पूरी
उम्र की मेहनत होती है! 👪💐”
“💐👪 दुनिया की सबसे मजबूत छत
बाप ।
maa_baap_ka_pyar_
Kisi Ne Pucha Is Duniya
mein
Aapka Apna kaun Hai?
Maine Has Kar
kaha waqt o Jaisa
Marji ho Maa Baap Hi
Apne Hote Hain.. 👪💐”
Best Baap Shayari

“छिपकली से डरने वाली,
एक नाजुक लड़की,
जब मां बनती है तो औलाद की खातिर,
दुनिया के मगरमच्छों से भी,
लड़ जाती है। ”
“Meri Zindagi
Meri Jaan Ho
Tum Mere liye-
sukoon ka Dusra
Naam Ho Tum.. ”
“💐👪 maa_baap_ka_pyar_
Khud Pe Koi Na Karu
Gurur Mere Maa Baap
Khata Hai
Beta Tu Lakh
Karodo 0 Me
Nhi Puri Duniya
Ek Hai. 👪💐”
“💐👪 maa_baap_ka_pyar_
Itni Fikar To Meri Bhi Nahi
Karta Ye Dil
Jitni Fikar Maa Baap kee
Karna Laga Hai.. 👪💐”
“Maa Baap
Agar Maa thandi Chao hai
toh Baap bhi AC se kam nahi
Bas t
Compressor Jald hi Garam ”
“Ho jaata hai Allah Paak Sabke
Ammi Abbu ko Sehat aur
Lambi umar De (Ameen) ”
“बाप वो चिराग होता हैं।
जो खुद जलकर,
अपनी औलाद को रोशनी
देता है। ”
“लोग बदल सकते हैं
पर मां बाप नही ”
Latest Maa Quotes

“मेरी माँ ने मुझे इस क़दर प्यार दिया है,
मेरी हर छोटी जीत को भी त्योहार किया है! ”
“मेरा रब्ब मेरे मां बाबू है जिनकी
बदौलत मै इस दुनिया मै आया। ”
“जब मां बाप का हाथ सर पे हो
तब हारी हुई बाजी का भी गम नहीं होता। ”
“बीत्या सारा बचपन जिसके आंचल की छां मै
और के कहूं उसके बारे
मेरा भगवान बसे मेरी उस मां मै। ”
इस शायरी collection में हमने “बेटी माँ बाप शायरी” को साझा किया है जो एक माँ बाप के लिए उनकी बेटी के प्रति प्यार और सम्मान का इजहार करती है। बेटी हमेशा से हमारे जीवन का आधार बनी होती है। उन्हें स्वतंत्रता और समानता का अधिकार होना चाहिए।
हम आशा करते हैं कि इस संग्रह से आप बेटियों के महत्व को समझेंगे और उन्हें सम्मान और प्यार देंगे। हम आपको इस collection को पढ़ने के लिए धन्यवाद देते हैं।