Baat Nahi Karne Ki Shayari | [100+] Latest Shayaris of 2023

Baat Nahi Karne Ki Shayari एक आवाज़ है जो हमारे सभी के दिलों से गुजरती है।

हम सभी अक्सर अपने मन की बातें किसी से कहने से डरते हैं, इसलिए हम उन्हें अपने अंदर ही रखते हैं।

जब हम बात नहीं करते हैं, तो यह बात ज़हन में चलती रहती है और हमारी ज़िन्दगी के एक हिस्से की तरह शामिल हो जाती है।

जब हमारी बात दूसरों से छिप जाती है, तब हमारी दिल की तन्गी और अकेलापन का अहसास हमें थाक जाता है।

हमें अपनी खामोशी को तोड़ने की आवश्यकता होती है, क्योंकि इससे हम जो भी हमें चुनौतियों से गुज़रना पड़ता है, उससे निपट सकते हैं।

यह सही है कि बात करना मुश्किल हो सकता है, लेकिन यदि हम अपने अंदर की भावनाओं को निकालते हैं तो हम जीवन में बहुत से अच्छे लोगों से मिल सकते हैं।

अपनी बात करने से हमें एक मौका मिलता है कि हम अपनी सीमाओं को तोड़ें और दूसरों से संबंध बनाएं।

 

Baat nahi karne ki shayari

 

बात तो वो आज भी करती हैबस फर्क़ इतना है,कल हमसे करती थी,आज किसी और से करती है।

मजबूर नहीं करेंगे तुम्हें बात करने के लिए,चाहत होती तो तुम्हे भी दिल करता बात करने का।

कभी किसी से बात करने की आदत मत डालना,क्यों की अगर वो बात करना बंद कर दे तो,दुबारा जीना मुश्किल हो जाता है यार।

छोड़ दिया मैंने भी किसी को परेशान करना,जिसकी खुद मर्ज़ी ना हो बात करने की उससे जबरदस्ती क्या करना।

बात नहीं होती है आजकल हमारी,कुछ तो जरूर हुआ होगा,लगता है हमें भूल जाने की दुआ,का ही असर हुआ होगा।

कुछ दिन बात ना करने से कोई बेगाना,नहीं होता कोई भी दोस्त इतना पुराना,नहीं होता दोस्ती में गिले-शिकवे तो चलते,रहते हैं पर इसका मतलब दोस्तों को,भुलाना नहीं होता।

Heart Touching Shayari

तरस जाओगे मेरे लबों से कुछ सुनने को,बात करना तो दूर हम शिकायत भी नहीं करेंगे।

मुझे तुमसे बात ही नहीं करनी,ऐसा कहकर वो call काट देते हैं,मैं मनाऊं उनको ऐसा सोचकर,मेरी कॉल का इंतजार करते हैं।

बरबाद कर देती है मोहब्बत,हर मोहब्बत करने वाले को,क्यू कि इश्क़ हार नही मानता,और दिल बात नही मानता।

एक वक्त था जब बाते ही,खत्म नहीं होती थी,आज सबकुछ खत्म हो गया,मगर बात ही नहीं होती।

हमारे दरमियाँ अब “नहीं” का रिश्ता बन गया है,वो बात करना “नहीं” चाहते और हम बात किये बिना,रह “नहीं “पाते।

बात ना करने से “मोहब्बत” कम नहीं हो जाती,बस दिलों की दूरियां बढ़ने लगती हैं,और प्यार की डोर धीरे धीरे कमजोर हो जाती है।

जहां कदर ना हो वहां रहना और बात करना फिजूल है,चाहे किसी का घर हो चाहे किसी का दिल।

बात नहीं करना तो बस एक बहाना है,सच तो यह है कि तुम्हारा हमसे मन भर गया है।

न जाने किसकी मेरी खूबसूरत जिंदगी को नजर लग गई,जो लोग मुझसे पल-पल में बात करते थे,वो-तो आज मुझे देख कर ignore करते तक नहीं।

मत पूछो कैसे गुजरता है,हर पल तुम्हारे बिना,कभी बात करने की हसरत कभी देखने की तमन्ना।

Wo Baat Nahi Karte Shayari

बात करने का किसी से मन नहीं है अब मेरा,उसकी नाराजगी ने लूट लिया है चैन वैन सब मेरा।

ये कैसी ज़िद हैं तुम्हारी हमसे बात ना करने की,क्यों हैं तुम्हें आरजूहमें ख़ुद से दूर करने की।

बातें करना अच्छा लगता है ,जब अपना कोई साथ हो,बातें सुनना भी अच्छा लगता है,जब अपना ही ज़िक्र ओर बात हो।

वो बात करने तक को राजी नही,और हम होली पर रंग लगाने की हसरत लगाये बैठे हैं।

अब मजबूर नहीं करेंगे,तुम्हें बात करने को,सच्चा प्यार होगा तो,दिल तुम्हारा भी होगा बात करने को।

कभी हमसे भी तो आ के मिलो,कभी हमसे भी तो बात करो,दो लम्हा मिल के चले जाना,कब हमने कहा, यहीं रात करो।

हिचकियाँ कहती हैं कि तुम याद करते हो,पर बात नहीं करोगे तो एहसास कैसे होगा।

कॉल पर बात ना करना सही कम से कम,Whatsapp पर Message ही कर दिया करो।

मैं अक्सर गहरी बात कहता हूं,मैं अक्सर तेरी बात कहता हूं,पर पलट जाता हूं मैं जब कोई,मुझसे इश्क की बात करता है।

आप हम से बात नहीं करते,और हम आप के बिना,कोई ख्वाब नहीं देखा करते।

जब आप बात नहीं करते तो बहुत सी ऐसी चीजें होती हैं,जो अनकही रह जाती हैं।

Pyar Nahi Karne Ki Shayari

कभी मुस्कुराती आँखें भी कर देती है,कई दर्दबयां हर बात को रोकर ही बताना जरूरी तो नहीं होता।

अरे कैसी मेरी मजबूरी है call भी नहीं,कर सकता,दिल में दर्द बोहोत है लेकिन,रो भी नहीं सकता।

तुम्हारी मुस्कुराहटें, बातें याद आती हैं,काश तुम बात करो मुझसे,लब पे फ़रियाद आती है।

उनसे बात नहीं होती,किसी और से बात,करने का मन नहीं करता।

यार खामोशी से अच्छा तुम लड़ाई,करलो कम से कम बात तो होगी।

अब बात तो करनी है मगर बात ही नहीं करनी,और किसी से नहीं खफा मैं मुझे बस तेरे साथ ही नहीं करनी।

मेरा दिल उसके बिना एक पल भी नहीं लगता,मगर वह न जाने क्यों मुझसे बात नहीं करता।

एक वक़्त था जब हर रोज़ मुलाकात हुआ करती थी,अब तो खवाबों में भी उनसे बात नहीं होती है।

Koi Baat Nahi Shayari

खुद का भी हाल देखने की फुरसत नहीं है मुझे,और वो औरो से बात करने का इलज़ाम लगा रहे है।

नाजाने किस बात पे आप नाराज है हमसे,ख्वाबों मे भी मिलते है तोबात नही करते।

कल तक हमसे बात किये बिना,जिसे नींद तक नहीं आती थी,आज हमसे बात करने का,वक्त नहीं उसके पास।

बात नहीं करनी कहते हैं यह हमारी मजबूरी है,पर असल बात तो यह है वो चाहते हमसे दूरी है।

आप हम से बात नहीं करते,और हम आप के बिना,कोई ख्वाब नहीं देखा करते।

Sad Shayari Baat Nahi Karne Ki Shayari

आखरी मुलाक़ात है,गर बता देके हमें तो देख लेते सनम जी भर के तुम्हे।

प्यार वो जो जज्बात को समझे मोहब्बत वो जो एहसास को समझे,मिल तो जाते हैं बहुत अपना कहने वाले पर अपना तो वो है जो बिना कहे हर बात को समझे।

क्या वज़ह है बताओ तो हमसे बात ना करने की,जुर्रत किस की हुई हमें तुमसे दूर करने की।

कभी हमसे भी तो आ के मिलो,कभी हमसे भी तो बात करो,दो लम्हा मिल के चले जाना,कब हमने कहा, यहीं रात करो।

देती रही वो बात बात पर बात ना करने की धमकियां,बस उसकी इसी बात ने मेरी नाक में था दम किया।

अब वो बात नही करती कोई कहीं तो बात है,अरे जेबे तो खाली पड़ी है मेरी यही तो बात है।

बिन बात के ही रूठने की आदत है,किसी अपने का साथ पाने की चाहत है,आप खुश रहें, मेरा क्या है,मैं तो आइना हूँ, मुझे तो टूटने की आदत है।

Fursat Shayari

बात यह नही कि अब मैं पास नही,बात यह है कि अब,मैं उन्हे खास नही।

बात कुछ और होती है,बयाँ कुछ और करते है,ख़फा जब तुमसे होते है,तो जुल्म खुद पर करते है।

दिल का हाल बताना नहीं आता,किसी को ऐसे तड़पना नहीं आता,सुनना चाहते है आपके आवाज़,मगर बात करने का बहाना नहीं आता।

बात ना करने की कसम खा ली है उसने,अपनी इसी बात से हमारी जान ली है उसने।

कुछ दिन बात ना करने से कोई बेगाना नहीं होता,कोई भी दोस्त इतना पुराना नहीं होता,दोस्ती में गिले-शिकवे तो चलते रहते हैं,पर इसका मतलब दोस्तों को भुलाना नहीं होता।

जितना प्यार तेरी बातों में था,काश तेरे दिल में भी होता।

सो बातों में भी कभी वो बात नहीं होती,चैन की नींद आ जाए मुझे,ऐसी कोई रात नहीं होती।

Matlabi Shayari

अब बात नहीं करती मेरा फोन भी काटने लगी है,लगता है कोई और मिल गया है उसी के साथ प्यार बांटने लगी है।

बहुत सुकून मिलता है जब उनसे हमारी बात होती है,वो हजारो रातों में वो एक रात होती है,जब निगाहें उठा कर देखते हैं वो मेरी तरफ,तब वो ही पल मेरे लीये पूरी कायनात होती है।

कभी किसीसे बात करने की आदत मत डालना,क्यों की अगर वो बात करना बंद कर दे तो,दुबारा जीना मुश्किल हो जाता है यार।

बातें तो हर कोई समझ लेता है,मगर हम वो चाहते है जो हमारी ख़ामोशी को समझे।

तेरी आवाज सुनने को तरस गया हूँ,उम्र बीतने से पहले एक बार आके सुना जा,अगर इजाजत मिल जाये ऊपर वाले से,तो एक बार चेहरा दिखा जा।

मेरी तबाही का ‘इलज़ाम’ अब शराब पर है,करता भी क्या “बात” जो तुम पर आ रही थी।

ना जाने उनकी ऐसी क्या मज़बूरी आ गयी हैं,हमसे बात करने में उन्हें बड़ी दिक्कत आ रही हैं।

बेगानों से गुजर जाते है कोई बात नहीं होती,हम उनसे रोज मिलते हैं मगर मुलाक़ात नहीं होती,सूखे बंजर खेत जैसी जिंदगी बेहाल है,घटाएं घिर तो आती है मगर बरसात नहीं होती।

मजबूर नहीं करेंगे आपको बात करने के लिए,चाहत होती तो दिल आपका भी करता बात करने का।

कौन कहता है कि वह मुझे याद नहीं करताना जाने क्यों चुप रहता है पर बात नहीं करता..!!

सबसे ज्यादा बुरा तब लगता हैजब आप किसी से दिल से बात करते हो औरवह आपका दिल रखने के लिए बात करता हो..!!

कई लोगों को सफर में हीहमसफर मिल जाते हैंकई लोगों को मंजिल पर पहुंचकरभी हमसफर नहीं मिलता..!!

बात करने की आदत डालकर बात करनाछोड़ गएवो भोली सी सूरत वाला अपना बना केदिल तोड़ गए..!!

की अब ना वो मुझे कॉल करता हैऔर ना मैं उससे बात करती हूंतू बेशक चाहे किसी और को लेकिन मैंअभी भी तुझ पर ही मरती हूं..!!

जिस दिन मेरी तुझसे बात नहीं होतीउस दिन मेरी खुद सेमुलाकात नहीं होती..!!

तुम इस दिल की रानी होतुम्हारे अलावा इस दिल कीऔर कोई कहानी नही है..!!

खामोश हो जाया करते हैं हम उनकी बातों सेउनके चेहरे का नूर हमें कुछ बोलनेही नहीं देता..!!

मेरी ख्वाहिशों की अब कोई रात नहीं होतीगुजर गए कई दिन यूं ही रोते रोतेफिर भी उनसे कोई बात नहीं होती..!!

हां अब सुबह से शाम बात नहीं होती है हमारीलेकिन ऐसा कोई वक्त नहीं जबयाद ना आती हो तुम्हारी..!!

 

Also take a look at:

मेरे प्यारे दोस्तों, Baat Nahi Karne Ki Shayari ज़रूर भावनात्मक है, लेकिन इसका महत्व बहुत अधिक है।

हमें अपनी बात करने से डरना नहीं चाहिए, बल्कि हमें अपनी आवाज़ उठानी चाहिए।

हमें खुद को खुले रखने की आवश्यकता होती है, क्योंकि जब हम अपनी बात करते हैं।

तो हम अपने आस-पास के लोगों के साथ रिश्ते बनाते हैं और जीवन को खुशहाल बनाते हैं।

इसलिए, अगली बार जब आप अपने मन में कुछ सोचते हों और उसे किसी से कहने से डरते हों,

तो याद रखें कि आप अपने आप को अकेले महसूस करने से बच सकते हैं।

हमेशा खुले मन से रहें और ज़िन्दगी का हर पल उत्साह और जोश से जीएं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *