Latest Anchoring Shayari in Hindi 2023

Aaj-kal hamari jindagi itni vyast ho gayi hai ki kabhi-kabhi hum apne aap ko bhool jaate hain aur apne anubhavon ko vyakt nahi kar paate. Shayari hamari man ki aawaz hai jo hamare dil ki baat ko bayan karti hai. Aur aaj hum baat karne ja rahe hai “anchoring shayari in hindi” ke baare mein.

Anchoring Shayari, jaise ki naam se pata chalta hai, ek anchoring ya hosting ke kaam mein aati hai.

Shayari ke dwara aap apne audience ko apni taraf khinch sakte hain aur apni baat mein jyada roochi jagane mein madad kar sakti hai.

Is blog post mein, hum aapko anchoring shayari in hindi ke mahatva aur iske istemaal ke baare mein batayenge.

Iske alawa, hum aapko kuchh aise tips bhi denge jo aapki anchoring mein shayari ka upyog karne mein madad karenge.

Toh aaiye, shayari ke safar par nikle aur apni anchoring mein iska upyog karein.

 

anchoring shayari in hindi

जो गर चलना हो साथ, तो अपना हाथ बढ़ा दीजिये…
हो गर मन में प्रेम तो फिर मुस्कुरा दीजिये।
है आज हमारा, क्या पता कल हो ना हो….
कोई गीत हो मन में तो फिर गुनगुना दीजिये।।

सौ चाँद भी चमकेंगे तो क्या बात बनेगी
तुम आए तो इस रात की औक़ात बनेगी।

इस ख़ास उत्सव को कुछ इस तरह मनाकर देखें
अपनों की तरह गैरों को भी अपना बनाकर देखें
ऊँचे ओहदे,ज़ागीर, क़ारोबार से तो सज गये
आज से जिंदगी को नेक नियति से सजाकर देखें।

अंदाज़ ऐसे हों की किसी के गले का हार बन जाए
जिस महफ़िल में चले गए वो महफ़िल परिवार बन जाए
किसी ख़ास त्यौहार पर ही जाने क्यों होती हैं खुशियां
जीना ऐसा हो की अपना हर दिन त्यौहार बन जाए।

रौनक़-ए-बज़्म नहीं था कोई तुझ से पहले
रौनक़-ए-बज़्म तिरे बाद नहीं है कोई।

भ्रमर परागों पर बैठेगें धरी रहेगी रखवाली,
खुश्बू ख़ुद उड़ने को आतुर क्या कर लेगा जी माली,
हम तो खुशी बांटने आये, खुशी बांटकर जायेंगे,
चलो बजा दो सारे मिलकर, एक बार खुलकर ताली।

आज के दिन को सर झुकाकर करें सज़दा
मन की उमंगों को पँख लग जायेंगे
भर लिया ख़ुद को दुआओं से इस दिन
तो दूसरों के लिए भी दुआ कर पाएंगे।

शब्दों के इत्तेफाक़ में
यूँ बदलाव करके देख
तू देख कर न मुस्कुरा
बस मुस्कुरा के देख।

कौन पहुंचा है कभी अपनी आखरी मंजिल तक,
हर किसी के लिए थोडा आसमान बाकि है।
ये तुझको लगता है तू उड़ने के काबिल नहीं,
सच तो ये है की तेरे पंखों में अभी भी उड़न बाकि है।।

शुक्रिया तेरा तिरे आने से रौनक़ तो बढ़ी
वर्ना ये महफ़िल-ए-जज़्बात अधूरी रहती।

माटी का पुतला हूँ, आपसे जुदा नहीं हूँ।
गलती हो तो माफ़ करना, इन्सान हूँ खुदा नहीं हूँ।।
कौन कहता है कि आसमां में सुराख़ नहीं होता,
इक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों।।

हर सुबह एक नई शुरुआत लाती है
पुरे दिन के नेक संकल्प सजाती है
जिसने जाना हर दिन है होता शुभ
ये सुबह उसी को ख़ूबसूरत बनाती है।

दिल को सुकून मिलता हैं मुस्कुराने से,
महफ़िल में रौनक आती है दोस्तों के आने से।

हर मायूस को हंसाने का
कारोबार है अपना
दिलो का दर्द खरीद लेते हैं
बस यही रोजगार अपना।

ताली आप बजाओगे, बिखर जायेगा नूर,
बज जायेगा ह्रदय में, बच्चों के संतूर,
अधिक परिश्रम से किया, इनने आज धमाल,
ये बच्चे हक़दार हैं, ताली हो भरपूर।

ये माना की जिंदगी की राह आसान नहीं
पर मुस्कुराकर चलने में कोई नुकसान नहीं।

ज़िन्दगी तब बहतर होती है जब हम खुश होते हैं,
लेकिन ज़िन्दगी तब बहतरीन होती है जब हमारी वजह से कोई खुश होता है।।

सवेरा होते ही दुनिया आबाद होती है।
पलके खुलते ही इस दिल में तुम्हारी याद होती है
खुदा करे भर जाए तुम्हारा दामन ख़ुशियों से
हमारे लबों पर बस यही फ़रियाद होती है।

मुस्कुराने की मकसद ना ढूंढ
वरना जिंदगी यूं ही कट जाएगी
कभी बेवजह मुस्कुरा के देख
तेरे साथ साथ जिंदगी भी मुस्कुराएगी।

सुनता हूँ मैं कि आज वो तशरीफ़ लाएँगे
अल्लाह सच करे कहीं झूटी ख़बर न हो।

कव्वाल की शोभा कव्वालियों से होती है,
गुलाब की शोभा उसकी लालियो से होती है,
कलाकार की शोभा कलाकारियो से होती है,
और दर्शको की शोभा उनकी तालियों से होती है।

anchoring shayari in hindi 2023

कुछ बयां कर देता हूं
कुछ छूपा लेता हूं
मै अपनी मुस्कान से ही
खूद को मना लेता हूं।

अपनी एक ज़मी, अपना एक आकाश पैदा कर,
तू अपने लिए एक नया इतिहास पैदा कर।
मांगने से कब मिली है ख़ुशी मेरे दोस्त,
तू अपने हर कदम पर विश्वास पैदा कर।।

इम्तिहान समझकर
सारे गम सहा करो
शख़्सियत महक उठेगी
बस खुश रहा करो।

ऐ खुदा अपनी अदालत में हम सबके लिए ज़मानत रखना,
हम रहे या ना रहें, हमारे दोस्तों को यूँ ही सलामत रखना।।

ख़ुद से हो जाये मुहब्बत ऐसा कुछ इज़ाद करें
ख़ुद के ही विचारों से ख़ुद को आबाद करें
नफरत छोड़ आज के दिन मना लें खुशियां इतनी
कल ना रहें तो पंछी भी चहक चहक कर याद करें।

तुम जो आए हो तो शक्ल-ए-दर-ओ-दीवार है और
कितनी रंगीन मिरी शाम हुई जाती है।

मुहोब्बत का एक हसीं अहसास हूँ में,
हर पल में घुल जून कुछ एसा खास हूँ में।
पूरी उम्र जपो यद् रहे आपको,
इस शाम का वो हसीं आगाज़ हूँ में।।

कार्यक्रम में खुशियों का महोत्सव हो जाएगा,
समंदर में लहरों का महोत्सव हो जाएगा,
शोभा आपकी और हमारी दो दूनी चार होगी,
जब आपकी तालियों का महोत्सव हो जाएगा।

सारे दुःख मिटा दो चेहरे की हंसी से
गमों की आग बुझा दो चेहरे की हँसी से
हर कोई खुश रह नहीं सकता चाह कर भी
खुशी का राज बता दो चेहरे की हँसी से।

मीठी बात और चेहरे पर मुस्कान,
ऐसे लोग ही है हमारी महफ़िल के शान।

मिलते तो बहुत लोग है ज़िन्दगी की राहों में,
मगर हर किसी में आप जैसी बात नहीं होती।।

बंधन में है दिल एक बहाली तो बनती है,
नीरस से माहौल में एक खुशहाली तो बनती है,
यह रंग जो बिखरे है पर्दें पर गर समेटने है तो,
जनाब आपकी एक ताली तो बनती है।

जैसा मूड हो वैसा
मंजर होता है
मौसम तो हर इंसान के
अंदर होता है।

दिलों में विश्वास पैदा करता है,
हम सुब में कुछ आस पैदा करता है।
मिटटी की बात तो अलग है,
इश्वर तो पत्थरों में भी घास पैदा करता है।।

हमारी महफ़िल में लोग बिन बुलायें आते हैं,
क्योकि यहाँ स्वागत में फूल नहीं पलकें बिछाये जाते हैं।

ग़र ख़ुद के साथ ज़ीना आ जाये
टूटे हुओं के ज़ख्मो को सीना आ जाये
हर पल बरसती है नियामतें कायनात की
बस हर दिन की मुबारक देना आ जाए।

तुम आ गए हो तो कुछ चाँदनी सी बातें हों
ज़मीं पे चाँद कहाँ रोज़ रोज़ उतरता है।

पूजा हो मंदिर में तो थाली भी चाहिए,
गुलशन है गुल का तो माली भी चाहिए है,
दिल है दिलवाला तो दिलवाली भी चाहिए,
कार्यक्रम है हमारा तो आपकी ताली भी चाहिए।

चेहरे पर हंसी और दिल में खुशी होती है
सही मायनों में यही जिंदगी होती है
और हंसना किसी इबादत से कम नहीं
किसी और को हंसा दो तो बंदगी होती है।

गिर गिर गिरके यारों मुझको खूब संभलना आता है
जलकर बुझना आता है बुझ कर जलना आता है
अपने ही किस्मत लिखता हूं खुद अपने ही हाथों
मुझको सारी महफिल का अंदाज बदलना आता है।

दिन निकला हर दिन जैसा
पर आज का दिन कुछ ख़ास हो
अपने लिए तो जीते हैं रोज
आज सबके भले की अरदास हो।

तुमको मिल सकता है मुझसे बेहतर तो
हमको मिल सकता है तुमसे बेहतर
लेकिन तुम और हम ग़र मिल जाएं तो
कुछ और नहीं हो सकता इससे बेहतर।

वो आए घर में हमारे ख़ुदा की क़ुदरत है कभी
हम उन को कभी अपने घर को देखते हैं।

ठीक नहीं कहना मेरा सबसे यह हर बार,
करतल ध्वनि हो जाये तो हो जाये उपकार,
बिना कहे बजती रहें हर प्रस्तुति के बाद,
तड़-तड़ वाली तालियाँ तब है कोई बात।

आओ आज मुश्किलों को हराते हैं
चलो आज दिन भर मुस्कुराते हैं।

कुछ परिंदे उड़ रहे हैं आँधियों के सामने,
उनमें ताकत ना सही पर होसला होगा ज़रूर।
इसी तरह तक आगे बढ़ते रहे तो देखना,
तय समंदर तक एक दिन फासला होगा ज़रूर।

शब्दों का वजन तो हमारे बोलने के भाव से पता चलता हैं,
वैसे तो, दीवारों पर भी “वेलकम” लिखा होता हैं।

मुद्दत से आता हर दिन
ज़िन्दगी में नई उम्मीद जागे
आज का दिन बख्शे खुशियां आपको
नेक कामोंसे सबके नसीब जागे।

ये नन्हे फुल तब महकते हैं
जब खुदा की नीली छत्रियां तनती हैं
इन नन्हे मुन्हे फरिश्तो क लिए
जोरदार तालियाँ तो बनती हैं।

तौड़ के हर एक पिंजरा उड़ चलो आसमा की और,
चाहे लाख लगा ले कोई बंदिशें, तौड़ दो हर एक छोर
करना है हर सपने को पूरा बस थान लो एक बार,
हर मुश्किल हल होगी जब इरादा होगा तुम्हारा कठोर।

अपनी कद्रदानी को,
इस तरह ना छिपाइए,
अगर प्रस्तुति पसंद आई हो,
तो तालियाँ बजाइये।

बिन बूंदो के बारिश का एहसास कैसे होगा,
जूनून हो दिल में जिसके वो हताश कैसे होगा,
कार्यक्रम के इस रंग का मिज़ाज़ कैसा है,
बिन ताली के हमें यह एहसास कैसे होगा

best anchoring shayari in hindi

ना संघर्ष, ना तकलीफें…क्या है मजा फिर जीने में।
तूफान भी थम जाएगा, जब लक्ष्य रहेगा सीने में।।

मीठी बात और Chehare पर मुस्कान,
मीठी बात और Chehare पर मुस्कान,
ऐसे लोग ही है हमारी Mahphil की शान।

Muddat से आता हर दिन,
Jandagi में नई उम्मीद जागे,
आज का दिन बख्शे Khushiyan आपको
नेक कामों से सबके Nasib जागे।

बूझी Shama भी जल सकती है,
तुफानो से Kasti भी निकल सकती है,
हो के मायूस यूँ ना अपने Irade बदल,
तेरी Kismat कभी भी बदल सकती है।

 दिलों में Vishwas पैदा करता है,
मन में कुछ Aas पैदा करता है,
Mitti की तो कुछ बात ही अलग है,
ईश्वर तो पत्थरों में भी Ghas पैदा करता है।

ये नन्हे Phool तब महकते हैं,
जब खुदा की नीली Chhatriyan तनती हैं,
ये नन्हे मुन्हे Phariston के लिए,
जोरदार Taliyan तो बनती हैं।

 अपनी Kadardani को,
इस तरह ना छिपाइए,
अगर Prastuti पसंद आई हो,
तो Taliyan बजाइये।

 निकाल दे अपने दिल से हर Dar को,
नजारे मिलेंगे नए फिर तेरी Najar को,
Daman भर जाएगा सितारों से तेरा,
ये दुनिया देखेगी तब तेरे उभरते Hunar को।

बिन बूंदो के बारिश का Ahsas कैसे होगा,
जूनून हो दिल में जिसके वो Hatas कैसे होगा,
कार्यक्रम के इस Rang का मिज़ाज़ कैसा है,
बिन ताली के हमें यह Ahsas कैसे होगा।

 जोड़ने वाले को Maan मिलता है,
तोड़ने वाले को Apman मिलता है,
और जो खुशियां बाँट सके,
दुनिया में उसे Samman मिलता है।

latest anchoring shayari in hindi

खुशियों पर Mauj की रवानी होगी,
Jindagi में कोई न कोई Kahani Hogi होगी,
हम यू कार्यक्रम में 4 Chand लगाते रहेंगें,
अगर आपकी Taliyon की मेहरबानी रहेगी।

ना संघर्ष, ना Takliphe, क्या है Maja फिर जीने में।
Tufan भी थम जाएगा, जब Lakshya रहेगा सीने में।

जितना बड़ा सपना होगा,
उतनी बड़ी तकलीफें होंगी,
जितनी बड़ी तकलीफें होंगी,
उतनी बड़ी 
 कामयाबी होगी…

Also Checkout

Aaj ke blog post mein humne Anchoring Shayari ke baare mein baat ki hai. 

Shayari, jaise ki aapko pata hai, hamari man ki aawaz hai jo hamare anubhavon ko bayan karti hai. 

Aur jab shayari ko anchoring ke saath milaya jaaye, toh yeh bahut hi shaktishaali ho jaati hai.

Anchoring Shayari ka upyog karne se aap apne audience ko apni taraf khinch sakte hain aur unki dil ki baaton tak pahunch sakte hain. 

Iska upyog karne ke liye, aapko kuchh tips bhi diye gaye hain jiske dwara aap apni anchoring ko aur bhi shandar bana sakte hain.

Ham ummeed karte hain ki aapko humara blog post pasand aaya hoga aur aapko Anchoring Shayari ke baare mein jaankari mili hogi. 

Shayari hamari sanskriti ka hissa hai aur iska upyog karke aap apni anchoring ko aur bhi rochak bana sakte hain.

Aise hi naye naye topic par baat karne ke liye hamare blog ko padhte rahiye. Dhanyavaad!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *