100+ Latest Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari 2023 [New]
Welcome to “Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari” post. अकेलापन जीवन में किसी के लिए एक बड़ा दुख हो सकता है। जब हम अकेले होते हैं, हमें एक अलग से दुनिया में खुद को खोजना पड़ता है। हमें एक तरह से समझना पड़ता है कि कोई हमसे जुड़ा नहीं है और हम अकेले ही हैं। इस अकेलापन की तरह, अकेलेपन से जुड़ी कई तकलीफें भी होती हैं।
इस शायरी संग्रह में हम आपके लिए “अकेलेपन ज़िन्दगी दर्द भरी शायरी” लाये हैं। इन शेरों में हमने इस तकलीफ से जूझते हुए लोगों की भावनाओं को अपने शब्दों में बयां किया है। ये शेर आपको अकेलेपन के दर्द से निजात पाने में मदद करेंगे और आपके मन को शांति देंगे।
इसलिए, अपने अकेलापन से निकलने के लिए इन शेरों को अपने साथ रखें और अपनी ज़िन्दगी को खुशहाल बनाएं। इन शेरों को अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करें और उन्हें भी ये शेर सुनाकर उनका साथ दें।

कैसे गुजरती है मेरी हर एक शाम,
तुम्हारे बगैर अगर तुम देख लेते तो,
कभी तन्हा न छोड़ते मुझे !
न ढूंढ मेरा किरदार दुनिया की भीड़ में,
वफादार तो हमेशा तन्हा ही मिलते हैं !
काश तू समझ सकती मोहब्बत के उसूलों को,
किसी की साँसों में समाकर उसे तन्हा नहीं करते !
अकेला हूँ पर मुस्कुराता बहुत हूँ,
खुद का साथ बड़ी शिद्दत से दे रहा हूँ !
मुझको मेरे अकेलेपन से अब,
शिकायत नहीं है मैं पत्थर हूँ मुझे,
खुद से भी मुहब्बत नहीं है !
मेने बंद कर दिया दिखाना की,
मुझे हर्ट होता है क्यूंकि मेरी,
फीलिंग्स समझने वाला कोई नहीं है !
एक तुम्हीं थे जिसके दम पे चलती थी साँसें मेरी,
लौट आओ जिंदगी से वफा निभाई नहीं जाती !
वो मन बना चुके थे हमे छोड़ जाने का,
किस्मत तो सिर्फ उनके लिए एक बहाना था !
Alone Shayari in Hindi
कुदरत के इन हसीन नजारों का हम क्या करें,
तुम साथ नहीं तो इन चाँद सितारों का क्या करें !
अकेले ही सहना अकेले ही रहना होता है,
अकेलेपन का हर एक आँसू अकेले ही पीना होता है !
आज कुछ अजनबी सा अपना वजूद लगता है,
साथ हैं सब मगर दिल क्यों अकेला सा लगता है !
तुझसे दूर जाने के बाद तन्हा तो हूँ लेकिन,
तसल्ली बस इतनी सी है,
अब कोई फरेब साथ नहीं !
शायद वो बेहतर की तलाश में है,
और हम तो अच्छे भी नही है !
तेरी मुहब्बत पर मेरा हक तो नही पर दिल चाहता है,
आखरी सास तक तेरा इंतजार करू !
जो अकेले रहना सीख जाते है,
उन्हें फिर किसी और की जरुरत नहीं पड़ती !
हालात खराब हो तो अपने ही,
गैरो के जैसा बर्ताव करने लगते है !
Sad Alone Shayari Hindi
यूँ तो हर रंग का मौसम मुझसे वाकिफ है मगर,
रात की तन्हाई मुझे कुछ अलग ही जानती है !
बारिश की हर एक बूंद को पता है
कि अकेलापन क्या होता है !
बस मेरी एक आखरी दुआ कबूल हो जाए
इस टूटे दिल से तेरी यादे दूर हो जाए !
कहने लगी है अब तो मेरी तन्हाई भी मुझसे
मुझसे कर लो मोहब्बत मैं तो बेवफा भी नहीं !
खुद से ही बातें हो जाती है अब तो,
लोग वैसे भी कहा सुनते है आज कल !
ए दिल जिसके दिल में तेरे लिए
कोई जगह ही नहीं है,
वही तेरे लिए खास क्यों है !
जिंदगी में कुछ गलत लोगों ने,
आकर हमें जिंदगी का,
सही सबक सिखा दिया !
छुपी होती है लफ्जों में गेहरी राज की बातें,
लोग शायरी या मजाक समझ के बस मुस्कुरा देते हैं !
अब वही होगा जो दिल चाहेगा,
आगे जो होगा देखा जायेगा !
Also take a look at:
इन शायरियों में हमने अपने जीवन में अकेलापन से जुड़े दर्द को व्यक्त किया है। ये शेरों की पंक्तियों से न सिर्फ हमें अपने दर्द का सामना करने में मदद मिलती हैं, बल्कि इन से हमें ये भी पता चलता है कि हम अकेले नहीं हैं।
इन शेरों में छुपी हुई भावनाओं को समझने से हमें दूसरों के साथ भी एक अधिक संवेदनशील व्यवहार की आवश्यकता समझ में आती है। हमें अपने दोस्तों और परिवार के साथ अपने अनुभवों को साझा करने की आवश्यकता होती है।
इसलिए, जब आप अकेलापन से जूझ रहे हों तो इन शेरों को याद रखें और इनसे प्रेरणा लें। इन शायरियों को सोशल मीडिया पर शेयर करें ताकि अन्य लोग भी इससे लाभ उठा सकें। ध्यान रखें, हम सभी एक दूसरे के साथ हैं और हमें एक दूसरे का साथ देना चाहिए।